Monday, 18 February 2013

राजस्थान सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज देने का निर्णय किया

राजस्थान सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में फरवरी 2013 के दूसरे सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज देने का निर्णय 17 फरवरी 2013 को किया. निर्णय के अनुसार जिन छोटे और अन्य किसानों की 50 प्रतिशत फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें खेती हेतु राहत अनुदान दिया जाना है.
राहत पैकेज से संबंधित मुख्य बिंदु:
•किसानों को असिंचित क्षेत्रों के लिए 3 हजार रूपए प्रति हेक्टयर की दर से राशि दी जानी है.
• सिंचित क्षेत्रों के लिए 6 हजार रूपए प्रति हेक्टयर की दर से राशि दी जानी निर्धारित है.
•यह अनुदान अधिकतम 2 हेक्टयर भूमि हेतु दिया जाना है.
•राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों के छोटी अवधि के ऋणों की वसूली स्थगित कर इन्हें मध्यम कालीन अवधि के कर्ज में बदलने का निर्णय किया.
•राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में भू-राजस्व की वसूली स्थगित करने और किसानों के 4 महीने के बिजली के बिल माफ करने का निर्णय किया.
विदित हो कि राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में फरवरी 2013 के दूसरे सप्ताह में ओलावृष्टि से रबी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में 3 सदस्यों की समितियां बनाने का भी निर्देश दिया.

No comments:

Post a Comment