Wednesday, 27 February 2013

सलमान छोड़ रितिक के साथ लिप लॉक करेंगी कट्रीना

नई दिल्ली। फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बाद एक बार फिर कट्रीना कैफ और रितिक रौशन लिप-लॉक करते दिखेंगे। इस फिल्म में इन दोनों ने लिप-लॉक कर दर्शकों को चौंका दिया था।
Hrithik-Katrina to lip lock once again!
खबरों की मानें तो यह दोनों जोया अख्तर की फिल्म नाइट एंड डे के हिंदी वर्जन बिग बैंग में एक बार फिर लिप-लॉक करते नजर आएंगे। हालांकि इस मसले पर अभी दोनों से लिप-लॉक किस के लिए राय ली जानी बाकी है। कहा जा रहा है कि जोया अख्तर एक बार फिर से दोनों के लिप-लॉक किस को फिल्मी पर्दे पर दिखाना चाहती है।
कट्रीना कैफ ने हाल ही में फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान के साथ किसिंग सीन दिया था। जबकि रितिक धूम 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई और अभिनेत्रियों के साथ लिप-लॉक किस सीन दे चुके हैं। अब देखना यह होगा कि कट्रीना के लिप लॉक से कही सलमान न भड़क जाए। हो सकता है सल्लू मियां को गुस्सा भी आ जाए, क्योंकि आजकल कट्रीना सलमान के अलावा सबके साथ लिप लॉक कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment