Saturday 16 February 2013

भारत और फ्रांस के मध्य रेलवे क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर


रेल मंत्रालय और फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे के मध्यरेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत सरकार के रेल मंत्रालय और फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे के मध्य 14 फरवरी 2013 को समझौता किया गया. भारतीय पक्ष की ओर से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल और फ्रांसिसी पक्ष की ओर से फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेलवे के अध्यक्ष और मुख्य प्रबंध अधिकारी जी पेपी ने सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांडे (Francois Hollande) भी उपस्थित रहे.
सहमति ज्ञापन में सहयोग के चार क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
•    उच्च गति और अर्ध उच्च गति रेल (High speed and semi-high speed rail)
•    स्टेशनों का नवीनीकरण और संचालन (Station renovation and operations)
•    मौजूदा संचालनों और अवसंरचना का आधुनिकीकरण (Modernisation of current operations and infrastructure)
•    उपनगरीय रेलगाडियां (Suburban trains)
भारत और फ्रांस के मध्य सहमति ज्ञापन के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
•    उच्च गति सहयोग कार्यक्रम (High Speed Cooperation Programme) के तहत दोनों पक्षों ने संयुक्त रुप से मुंबई–अहमदाबाद उच्च गति रेल परियोजना के संचालन और विकास का निर्णय किया.
•    इस परियोजना का निधियन फ्रांस के वित्त मंत्रालय के सहयोग से एसएनसीएफ द्वारा किया जाना है.
•    सहमति ज्ञापन पांच वर्षों की अवधि के लिए वैध है और आपसी सहमति से इसे एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा.
•    सहमति ज्ञापन के अनुरुप दोनों पक्षों द्वारा विशिष्ट सहयोग परियोजना पर काम किया जाना है.

No comments:

Post a Comment