Sunday, 17 February 2013

फरवरी 2013 करेंट अफेयर्स 02-FEB-2013 to 01-FEB-2013


दिल्ली सरकार की बिजली ट्रांसमिशन कम्पनी दिल्ली ट्रांसको को इंडिया प्राईड पुरस्कार

Published on: 02-FEB-2013
दिल्ली सरकार की बिजली ट्रांसमिशन कम्पनी दिल्ली ट्रांसको को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडिया प्राईड पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सी मंजुला ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

Published on: 01-FEB-2013
सी मंजुला ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद से 31 जनवरी 2013 को इस्तीफा दिया.

वर्ष 2013 की गणतंत्र दिवस परेड में सीआईएसएफ के दस्ते का बेस्ट मार्चिग कान्टिजेंट के रूप में चयन

Published on: 01-FEB-2013
वर्ष 2013 की गणतंत्र दिवस परेड में सीआईएसएफ के दस्ते का बेस्ट मार्चिग कान्टिजेंट के रूप में चयन किया गया.

नेहा त्रिपाठी ने वर्ष 2013 के हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर का खिताब जीता

Published on: 01-FEB-2013
नेहा त्रिपाठी ने वर्ष 2013 के हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर का पहला टूर्नामेंट 31 जनवरी 2013 को जीता. उनका महिला टूर में ओवरआल यह तीसरा खिताब है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जलवायु परिवर्तन पर उच्चस्तरीय समिति गठित की

Published on: 01-FEB-2013
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल सचिव तथा विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के सचिवों की एक उच्चस्तरीय समिति 31 जनवरी 2013 को गठित की.

भारतीय महिला टीम 200 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली विश्व की चौथी टीम

Published on: 01-FEB-2013
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 200 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली विश्व की चौथी टीम 31 जनरी 2013 को बनी.

नासा ने नई पीढ़ी के मानवरहित संचार उपग्रह टीडीआरएस-के को प्रक्षेपित किया

Published on: 01-FEB-2013
नासा ने नई पीढ़ी के मानवरहित संचार उपग्रह ट्रेकिंग और डाटा रिले सेटेलाइट (टीडीआरएस-के) को 31 जनवरी 2013 को प्रक्षेपित किया.

डैरेन लेहमैन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच नियुक्त

Published on: 01-FEB-2013
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का कोच 31 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया.

पीआर वासुदेव राव इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक नियुक्त

Published on: 01-FEB-2013
पीआर वासुदेव राव को कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) का निदेशक 31 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया.

No comments:

Post a Comment