Current Affairs


बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों के लिए निवेश नियमों में बदलाव कियाPublished on: 08-MAR-2013

बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों के लिए निवेश नियमों में बदलाव किया है, जिससे यह कंपनियां विभिन्न बाजार इंस्ट्रूमेंट्स (सरकारी प्रतिभूतियों और कारपोरेट ऋण) में निवेश कर सकेंगी. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इससे संबंधित अधिसूचना 7 मार्च 2013 को जारी की. संबंधित अधिसूचना के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
• जीवन बीमा कंपनियां को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की अनुमति.
• सरकारी प्रतिभूतियों में किया गया निवेश कुल कोष का 25 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.
• केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, राज्य सरकार की प्रतिभूतियों तथा अन्य मंजूर प्रतिभूतियों में कुल मिलाकर यह निवेश 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.
• जीवन बीमा कंपनियों को आवास और बुनियादी ढांचा बांडों में भी निवेश की अनुमति. इन बांडों की रेटिंग एए से कम नहीं होनी चाहिए. इस श्रेणी में निवेश 15 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सितारवादक पंडित रविशंकर को प्रथम टैगोर पुरस्कार से सम्मानित कियाPublished on: 08-MAR-2013

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सितारवादक पंडित रविशंकर को सांस्कृतिक सद्भाव के लिए प्रथम टैगोर पुरस्कार (2012) से सम्मानित किया. पंडित रविशंकर का निधन 11 दिसम्बर 2012 को हुआ था, पुरस्कार उनकी पत्नी सुकन्या शंकर ने ग्रहण किया.
टैगोर पुरस्कार
सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार की स्थापना गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के अवसर पर की गई. इसकी घोषणा वित्तमंत्री ने 28 फरवरी 2011 को अपने बजट भाषण में की थी. इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार में 1 करोड़ रुपए की राशि, शाल और स्मृति चिन्ह शामिल है. रबीन्द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के समापन समारोह में इस पुरस्कार की घोषणा 7 मई 2012 को की गई.
द्वितीय भारत–अफगानिस्तान–संयुक्त राज्य त्रिपक्षीय वार्ता नई दिल्ली में सम्पन्न - Published on: 03-MAR-2013



द्वितीय भारत–अफगानिस्तान–संयुक्त राज्य त्रिपक्षीय वार्ता नई दिल्ली में 19 फरवरी 2013 को सम्पन्न हुई.
द्वितीय भारत–अफगानिस्तान–संयुक्त राज्य त्रिपक्षीय वार्ता के मुख्य बिंदु:
• अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री जावेद लूदिन ने, संयुक्त राज्य के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी रॉबर्ट ओ ब्लेक जूनियर ने और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अपर सचिव (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान) वाईके सिन्हा ने किया.
• द्वितीय भारत–अफगानिस्तान–संयुक्त राज्य त्रिपक्षीय वार्ता में राजनीतिक और सुरक्षा क्षेत्र, व्यापार और निवेश, वाणिज्य और आपसी हितों से संबंधित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
• तीनों पक्ष अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा और विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु त्रिपक्षीय प्रक्रिया जारी रखने पर सहमत हुए.

विदित हो कि प्रथम भारत–अफगानिस्तान–संयुक्त राज्य त्रिपक्षीय वार्ता 25 सितंबर 2012 को न्यूयॉर्क में आयोजित की गई थी.


वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक का पद ग्रहण किया -Published on: 03-MAR-2013

वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक का पद 1 मार्च 2013 को ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पूर्व वीके गुप्ता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में ही विशेष महानिदेशक के पद पर नियुक्त थे.
वीके गुप्ता से संबंधित मुख्य तथ्य:
• उन्होंने रूड़की विश्वविद्यालय की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा के वर्ष 1975 बैच में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
• वह केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रहे.
• वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में राष्ट्र मंडल खेलों की परियोजनाओं में मुख्य इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया.
• वह भारतीय खेल प्राधिकरण, दिल्ली के पांच स्टेडियम परिसरों के नवीकरण, उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्यों के प्रभारी भी रहे.

सोशल साइट फेसबुक ने डिजिटल विज्ञापन सेवा एटलस एडवरटाइजर सुइट का अधिग्रहण किया Published on: 03-MAR-2013

सोशल साइट फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की डिजिटल विज्ञापन सेवा एटलस एडवरटाइजर सुइट का अधिग्रहण किया. फेसबुक इंक और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मध्य इससे संबंधित एक समझौता किया गया. फेसबुक ने इसकी जानकारी 28 फरवरी 2013 को दी.
विदित हो कि फेसबुक एटलस एडवरटाइजर के अधिग्रहण के साथ ऑनलाइन डिस्प्ले-एड कारोबार में गूगल को परास्त करना चाहती है. एटलस एडवरटाइजर के जरिए कम्पनियां वेबसाइटों पर विज्ञापन डालती हैं और उनके प्रभाव का भी आंकलन कर सकती हैं.


सत्तारूढ़ वाम मोर्चा को वर्ष 2013 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत - Published on: 01-MAR-2013
वर्ष 2013 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ. इसी के साथ वाम मोर्चा पांचवीं बार सत्ता में आया है. चुनाव परिणामों की घोषणा 28 फरवरी 2013 को की गई. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों के लिए 14 फरवरी 2013 को मतदान हुए थे. इस बार 93 प्रतिशत मतदान हुआ.

वर्ष 2013 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से संबंधित मुख्य तथ्य:


• मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 49 और उसकी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने 1 सीट जीती.
• कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है.
• मुख्यमंत्री माणिक सरकार धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से 5 हजार से अधिक वोटों से जीते. वह छठी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं.
• विधानसभा अध्यक्ष रमेन्द्र चन्द्र देवनाथ ने युवराज नगर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार को 2800 से अधिक मतों से पराजित किया. 
• कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन बर्मन पराजित हुए.

विदित हो कि त्रिपुरा में वाम मोर्चा वर्ष 1978 से ही सत्ता में है. यह मोर्चा सिर्फ एक बार वर्ष 1988-93 के दौरान सत्ता में नहीं रहा.
वित्त वर्ष 2012-2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही -Published on: 01-MAR-2013
कृषि, विनिर्माण तथा खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण वित्त वर्ष 2012-2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही. वित्त वर्ष 2011-2012 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत थी. यह आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी विभाग (सीएसओ) की ओर से 28 फरवरी 2013 को जारी किए गए. इसके साथ ही यह आशंका भी बढ़ गई है कि वित्त वर्ष 2012-13 में विकास दर 5 प्रतिशत से भी नीचे जा सकती है.

वित्त वर्ष 2012-2013 के पहले नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2011-2012 की इसी अवधि में 6.6 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2012-2013 की पहली और दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: 5.5 प्रतिशत तथा 5.3 प्रतिशत थी. - 
वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल भारतीय तटरक्षक बल के महानि‍देशक नियुक्त Published on: 01-MAR-2013

वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने भारतीय तटरक्षक बल के महानि‍देशक का पद 28 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने वाइस एडमि‍रल एमपी मुरलीधरन का स्थान लिया.
वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल से संबंधित मुख्य तथ्य:
• वह भारतीय तटरक्षक बल के 20वीं महानि‍देशक हैं.
• वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने 1 जुलाई 1977 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त करने के बाद वि‍भि‍न्न संचालन और नौवहन पदों पर कार्य कि‍या.
• वह नौसंचालन और वि‍मान नि‍र्देशन वि‍शेषज्ञ हैं और उन्होंने आईएनएस अजय, खुख्री, ताबर और मैसूर की कमान संभाली है.
• वह भारतीय तटरक्षक बल के महानि‍देशक नियुक्त होने से पहले रक्षा मंत्रालय के समन्वित मुख्यालय में चीफ ऑफ पर्सनल थे.
• अनुराग जी थपलि‍याल अमरीका स्थित नेवल वार कॉलेज और वलिन्गटन स्थित डि‍फेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज के छात्र थे.
-
मोबाइल निर्माता कंपनी सेल्कॉन ने स्मार्टफोन ए225 और टैबलेट सीटी 910 लॉन्च किया -Published on: 28-FEB-2013

हैदराबाद स्थित मोबाइल निर्माता कंपनी सेल्कॉन ने स्मार्टफोन ए225 और टैबलेट सीटी 910 को बाजार में फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया.
स्मार्टफोन ए225 की विशेषताएं:
• इसमें 4.7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.
• फोन में 1 गीगाह‌र्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमोरी है.
• यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर संचालित होता है.
• इसकी कीमत 9499 रुपए निर्धारित की गई है.
• इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
• डुअल सिम वाला यह फोन 3जी नेटवर्क पर संचालित हो सकता है.

टैबलेट सीटी 910 की विशेषताएं:
• इस टैबलेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, लाइव टीवी, जी-सेंसर जैसी सुविधाएं हैं.
• इसमें 4.7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.
• टैबलेट में 512 एमबी रैम है.
• टैबलेट में 1 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर
• यह एंड्रॉयड 4.0.4 (आइस क्रीम सैंडविच) पर संचालित होता है.
• इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है.

विदित हो कि सेल्कॉन के कुल कारोबार में स्मार्टफोन बिक्री की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत की है. सेल्कॉन द्वारा वर्ष 2013 में 30 से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने हैं.


विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड ने 1140 करोड़ रुपए के 9 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी -Published on: 28-FEB-2013

विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 1140 करोड़ रुपए के 9 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की. यह जानकारी 27 फरवरी 2013 को प्राप्त हुई.
मंजूर किए गए एफडीआई प्रस्तावों में मल्टी स्क्रीन मीडिया और वायर एंड वायरलैस के प्रस्ताव शामिल हैं. मल्टी स्क्रीन मीडिया को भारतीय भाषाओं में टीवी प्रोग्रामों की बिक्री एवं वितरण और कुछ चैनल शुरू करने के 545 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी गई.
विदित हो कि एफआईपीबी की 21 जनवरी 2013 को हुई बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूर किया गया, वहीं 11 प्रस्तावों को टाला गया था.


पार्क ग्यून हे ने दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति के पद की शपथ ली Published on: 28-FEB-2013

कंजरवेटिव पार्टी की पार्क ग्यून हे ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के पद की शपथ 25 फरवरी 2013 को ली. इस शपथ के साथ ही वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं. 61 वर्षीया पार्क ग्यून हे ने दिसंबर 2012 में हुए चुनावों में लिबरल पार्टी के मून जे-इन को पराजित किया था.
पार्क ग्यून हे दक्षिण कोरिया के पूर्व सैन्य शासक पार्क चुंग हे की पुत्री हैं. पार्क चुंग हे ने 1960 और 70 के दशक में देश पर शासन किया.  पार्क चुंग हे की उनके अपने खुद के जासूस प्रमुख द्वारा 1979 में हत्या कर दी गई थी.
-
भारतीय मूल के शिक्षाविद डॉ सुगत मित्रा को अमेरिकी साइंस संस्था टेड का वार्षिक सम्मान -Published on: 28-FEB-2013

भारतीय मूल के शिक्षाविद डॉ सुगत मित्रा को अमेरिकी साइंस संस्था टेड के वार्षिक सम्मान से 26 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तहत डॉ सुगत मित्रा को 10 लाख डॉलर (5.38 करोड़ रुपए) की राशि प्रदान की गई.

डॉ सुगत मित्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• डॉ सुगत मित्रा ने होल इन द वॉल प्रयोग की शुरुआत की, जिसके तहत झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाती है.
• उन्होंने वर्ष 1999 में होल इन द वॉल प्रयोग से क्लाउड की अवधारणा का विकास किया.
• डॉ सुगत मित्रा लंदन में न्यू कैस्टल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ एजूकेशन, कम्यूनिकेशन एंड लैंगवेज में कार्यरत हैं.
• सुगत मित्रा ऐसी चीजें डिजाइन करना चाहते हैं, जिनसे दुनियाभर के बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके. वह भारत में प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं, जहां इंटरनेट क्लाउड के जरिए बच्चों द्वारा ऑनलाइन बौद्धिक रोमांच शुरू किया जाना है.

टेड पुरस्कार (TED Prize)
टेड पुरस्कार आसाधारण व्यक्ति को समाज पर प्रभाव डालने वाले एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का मौका देता है. पुरस्कार के तहत 10 लाख डॉलर (5.38 करोड़ रुपए) की राशि प्रदान की जाती है. पहला टेड पुरस्कार वर्ष 2005 में प्रदान किया गया था.


किंगफिशर एयरलांइस के सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यातायात अधिकार खत्म - Published on: 28-FEB-2013
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने किंगफिशर एयरलांइस को दिए गए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दो-तरफा यातायात अधिकार तत्काल प्रभाव से खत्म करने का निर्णय 25 फरवरी 2013 को लिया.इन अधिकारों के तहत किंगफिशर एयरलांइस को आठ देशों में अपनी उड़ानों की अनुमति थी.  इनमें बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमारत, दुबई और ब्रिटेन शामिल हैं.

यातायात अधिकार वापस लिए जाने का कारण कम्पनी द्वारा इन यातायात अधिकारों का प्रयोग न करना था. अब ये अधिकार अन्य कम्पनियों को देने का निर्णय लिया गया है, जिससे ये कम्पनियां इन देशों में उड़ान भरने वाले विमानों में हर सप्ताह लगभग 25 हजार सीटें और उपलब्ध करायेंगी.

विदित हो कि किंगफिशर एयरलांइस को इन मार्गों पर हवाई सेवा संचालित करने का अधिकार वर्ष 2008 से 2011 के बीच दिया गया था. - f

चुनिंदा परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर बढ़ाई -

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में की. कुल 9 परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं में से 1 वर्ष से अधिक की चार श्रेणियों में ब्याज दर में वृद्धि की गई है. नई दरें 1 मार्च 2013 से लागू होनी हैं.
इस संशोधन से 1-2 वर्ष की सावधि जमा पर ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो जानी है. इसी तरह 2 वर्ष से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 5 वर्ष और 5 से 10 वर्ष की सावधि जमा पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाना है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1 वर्ष से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है.

भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल का सिटी प्रोक्लेमेशन सम्मान - Published on: 28-FEB-2013


भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को लॉस एंजिल्स सिटी काउंसिल ने सिटी प्रोक्लेमेशन सम्मान से फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में सम्मानित किया.
विदित हो कि अनुपम खेर हॉलीवुड मूवी सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक हेतु ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित हुए थे. अनुपम खेर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम, ब्राइड ऐंड प्रेजूडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस, अमेरिकन ब्लेंड, होप ऐंड अ लिट्ल शुगर, मिडनाइट्स चिल्ड्रन और टीवी सीरीज ईआर में अभिनय किया है.



दिल्ली भारत में पहला राज्य बन गया सफाई मैनुअल प्रतिबंधPublished on: 27-FEB-2013

दिल्ली पुस्तिका सफाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत में पहला राज्य बन गया है. 26 फ़रवरी 2013 मैनुअल सीवर सफाई के उद्देश्य के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती पर प्रतिबंध लगा दिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री.


26 फ़रवरी 2013 पर स्वाभिमान दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार ने सुख - सेवा नियमों के अनुसार सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक बनाने था. दिल्ली सरकार ने भी उनके लिए काम तंत्र के आधुनिकीकरण और उन्हें उचित प्रशिक्षण की सुविधा के लिए पहल ले जा रहा था.


इस बीच, यह भी घोषणा की गई कि दिल्ली के सभी निकायों को सफाई कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित है कि कई वर्षों के लिए अनुबंध के आधार पर काम कर रहा था करने के लिए कहा जाएगा.


रोजगार के मैनुअल मैला ढोने वालों और उनके पुनर्वास विधेयक, 2012 के रूप में प्रतिबंध


जनवरी 2013 में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय अभिनीत कानून है कि सफाई पुस्तिका पर प्रतिबंध के लिए नेतृत्व करेंगे नहीं करने के लिए भारत के संघ सरकार reproached था. निषेध मैनुअल मैला ढोने वालों और उनके पुनर्वास विधेयक, 2012 के रूप में रोजगार की अभी भी संसद में लंबित है.


इस विधेयक के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट को यकीन है कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं एक सफाई के मैनुअल में लगी थी की आवश्यकता होगी. विधेयक छावनी बोर्डों और रेलवे के अधिकारियों के साथ साथ नगर पालिकाओं के लिए 3 साल के भीतर पर्याप्त सेनेटरी समुदाय बाथरूम का निर्माण के बाद अधिनियम बल में आता है के लिए अनिवार्य कर दिया.

दफ्तर में विधेयक पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न राज्यसभा ने मंजूरी दे दी हैPublished on: 27-FEB-2013

राज्यसभा 25 फ़रवरी 2013 को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण निषेध, और निवारण) विधेयक को मंजूरी दे दी है. बिल संगठित के सभी प्रकार में महिलाओं, घरेलू नौकर के यौन उत्पीड़न के रूप में के रूप में अच्छी तरह से कृषि श्रमिकों सहित निजी क्षेत्र, के रूप में के रूप में अच्छी तरह से असंगठित के लिए सुरक्षा चाहता है.

बिल 10 या इससे अधिक कर्मचारियों के साथ हर संगठन के लिए एक आंतरिक शिकायत समिति के रूप में यौन अपराधों की शिकायतों से निपटने के लिए यह अनिवार्य कर दिया था. समितियों के 90 दिनों के भीतर और संगठनों है कि दिशा निर्देशों का पालन करने में विफल रहता है का निपटारा किया जाना चाहिए, 50000 रुपए से दंडित किया जाएगा. संगठनों है कि बार - बार बिल के प्रावधानों का उल्लंघन एक बड़ा स्तर के लिए दंडित किया जाएगा और अपराध व्यापार आचरण के लाइसेंस या पंजीकरण रद्द करने के लिए नेतृत्व कर सकते हैं.

अपराधों की अपनी सूची के तहत, बिल यौन टिप्पणी, यौन एहसान मांगों, अनिष्ट स्पर्श और शारीरिक अग्रिम के किसी भी कृत्य और अश्लील साहित्य दिखा शामिल हैं.

विधेयक लोकसभा, सितम्बर 2012 में संसद के निचले सदन द्वारा पारित किया गया था.

रेलमंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट-2013-14: नई गाड़ियों का परिचालनPublished on: 27-FEB-2013

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट 2013-14 लोकसभा में 26 फरवरी 2013 को प्रस्तुत किया. बजट में यात्री किराए में को वृद्धि नही की गई. इस बजट में निम्नलिखित नई गाड़ियों को चलाने का प्रावधान किया गया.
नई गाड़ियां:
• 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाने की योजना.
• 26 नई पैसेंजर सेवाएं, 8 डेमू सेवाएं और 5 मेमू सेवाएं चलाने का प्रस्ताव.
• 57 गाड़ियां के परिचालन का विस्तार करने की योजना.
• 24 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय.
• स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों की यात्रा के लिए रियायती किराए वाली आजादी एक्सप्रेस नामक शैक्षिणक पयर्टक गाड़ी चलाने का निर्णय.
महानगर परियोजनाएं एवं उपनगरीय सेवाएं• 2013-14 में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में प्रथम एसी ईएमयू रेक की शुरूआत करना.
• मुंबई में 72 और कोलकाता में 18 अतिरिक्त सेवाएं शुरू करना.
• कोलकाता में 80 सेवाओं और चेन्नै में 30 सेवाओं में रेकों की संख्या 9 कार से बढ़ाकर 12 कार की गई.

ब्लैकबेरी ने आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पर संचालित स्मार्टफोन जेड10 भारत में लॉन्च कियाPublished on: 26-FEB-2013

कनाडा की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने आपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी-10 पर संचालित स्मार्टफोन जेड10 भारत में 25 फरवरी 2013 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 43490 रुपए रखी गई है.
ब्लैकबेरी जेड10 की विशेषताएं:
• इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोससेर तथा 2जीबी रैम है.
• इसमें 16जीबी की मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
• जेड10 में 4.2 इंच की स्क्रीन दी गई है.
• यह वाईफाई, 2जी, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो यूएसबी 2.0 और एनएफसी की क्षमताओं से लैस है.
• यह फोन आठ भारतीय भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, गुरमुखी, गुजराती और बंगाली को सपोर्ट करता है.
• इसमें तेज ब्राउजर, बड़ी एप्लीकेशन, लाइब्रेरी, ब्लैकबेरी हब, ब्लैकबेरी फ्लो, ब्लैकबेरी बैलेंस और टाइम शिफ्ट के नए फीचर प्रदान किए गए हैं.

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएल-सी-20 का 7 उपग्रहों के साथ सफल प्रक्षेपणPublished on: 26-FEB-2013

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी-20 का श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से 25 फरवरी 2013 को सफल प्रक्षेपण किया गया. यह यान अपने साथ 7 उपग्रह ले गया, अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी20 ने सभी 7 उपग्रहों (भारतीय-फ्रांसीसी समुद्र विज्ञान अध्ययन उपग्रह सरल तथा 6 विदेशी लघु एवं सूक्ष्म उपग्रहों) को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया.

पीएसएलवी-सी 20 के द्वारा अंतरिक्ष में प्रक्षेपित 7 उपग्रह निम्नलिखित हैं:
• सरल : सरल भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की एजेंसी सीएनईएस का संयुक्त उपक्रम है. इसके माध्यम से अंतरिक्ष से सागर का अध्ययन किया जाना है.
• सफायर: यह कनाडा का ऑप्टिकल सेंसर तंत्र है, जो गहरे अंतरिक्ष में 6000-40000 किमी तक की कक्षा में निगरानी कार्य के लिए भेजा गया है. कनाडा के इस मिशन का उद्देश्य अमेरिका की अंतरिक्ष निगरानी नेटवर्क (एसएसएन) को सहयोग प्रदान करना है.
• नियोस: नियोस उपग्रह (नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट सर्विलांस सैटेलाइट) को भी कनाडा ने बनाया है. इसमें एक दूरबीन लगी है जो क्षुद्रगहों और भू-स्थानिक कक्षा के उपग्रहों की निगरानी के लिए है.
• यूनिब्राइट और ब्राइट: ऑस्ट्रिया के इन दोनों वैज्ञानिक उपग्रहों का उद्देश्य तारों के तापीय अंतरों का अध्ययन करना है.
• एनएलएस 8.3 (आउसैट 3): यह डेनमार्क के छात्रों द्वारा तैयार किया गया उपग्रह है. इसका उद्देश्य आर्कटिक क्षेत्र में जहाजी सिग्नलों को प्राप्त करना है.
• एसट्रैंड-1: ब्रिटेन के नैनो सैटेलाइट विकास कार्यक्रम का हिस्सा है. पृथ्वी की निचली कक्षा में होने वाले बदलावों का अध्ययन करने के लिए इसको भेजा गया है.

पीएसएलवी: पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी) को इंडियन रिमोट सेंसिंग (आइआरएस) उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए विकसित किया गया. उससे पहले इस तरह के प्रक्षेपणों के लिए रूस की मदद लेनी पड़ती थी. इसरो का यह 23वां पीएसएलवी मिशन है.
इसरो और अंतरिक्ष अभियान:
• इसरो ने शुल्क लेकर विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने का कार्य वर्ष 1999 में शुरू किया था.
• भारत ने वर्ष 1975 में पहली बार अंतरिक्ष अभियान शुरू किया था. तब एक रूसी रॉकेट से आर्यभट्ट उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया था.
• इसरो का यह 103वां अंतरिक्ष अभियान था.
• इसरो ने फरवरी 2013 तक 27 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया है.
• भारत ने वर्ष 2008 में एक एकल अभियान में एक साथ 10 उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया था.
• यह इसरो का 22वां त्रुटिरहित प्रक्षेपण रहा.

असम लगातार दो वर्षों से पचास करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बनाPublished on: 26-FEB-2013

असम लगातार दो वर्षों से (वर्ष 2011 से) 50 करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. असम ने वर्ष 2012 में 58 करोड़ 80 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया जो देश के कुल चाय उत्पादन का 53 प्रतिशत है. असम ने वर्ष 2011 में 58 करोड़  90 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया था. नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन ने यह रिपोर्ट फरवरी 2013 में जारी की. नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन चाय बागान मालिकों की एक प्रमुख संस्था है.

नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन के अनुसार वर्ष 2011 में असम में चाय के क्षेत्र में  सात हजार पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार हुआ. इस उद्योग में 7 लाख मजदूर काम कर रहे हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत महिलाएं हैं

ट्राई द्वारा प्री-पेड उपभोक्ताओं के मोबाइल कनेक्शन से सम्बंधित नए नियामक दिशा-निर्देश जारीPublished on: 25-FEB-2013

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने प्री-पेड उपभोक्ताओं के मोबाइल कनेक्शन से सम्बंधित नए नियामक  दिशा-निर्देश 24 फरवरी 2013 को जारी किए. ट्राई द्वारा जारी नियामक दिशा-निर्देश के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं.
• प्री-पेड उपभोक्ताओं के ऐसे मोबाइल कनेक्शन बंद नहीं किए जा सकते जिनमें बीस रुपए या उससे अधिक बैलेंस हो.
• दूरसंचार ऑपरेटर केवल ऐसे प्री-पेड मोबाइल नम्बर को बंद कर सकेंगे जिसमें बीस रुपए से कम बैलेंस हो और तीन महीने से उस नम्बर का प्रयोग न किया जा रहा हो.
• जिस उपभोक्ता का कनेक्शन बंद कर दिया गया है उसे, नम्बर फिर चालू कराने के लिए पंद्रह दिन का समय देने का प्रावधान

भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने 16वीं एशियाई जूनियर महिला टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीताPublished on: 25-FEB-2013

भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने सियोल में सम्पन्न 16वीं एशियाई जूनियर महिला टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक 24 फरवरी 2013 को जीता.
भारतीय महिला टीम ने फाइनल में हांगकांग को 2-1 से पराजित किया. भारतीय महिला टीम में लक्ष्या राघवेंद्रन, अनाका अलंकामोनी और बालामुरुकन शामिल थी.
इसके साथ ही भारत की पुरुष स्क्वॉश टीम ने 16वीं एशियाई जूनियर टीम चैम्पियनशिप (पुरुष वर्ग) में रजत पदक जीता. भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम ने 0-2 से पराजित किया.

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर घरेलू सरजमीं पर 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीयPublished on: 25-FEB-2013

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर घरेलू सरजमीं पर 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय 23 फरवरी 2013 को बने. वह घरेलू सरजमीं पर 7 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज हैं. अपने देश में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 92 मैचों की 154 पारियों में 23 शतक और 38 अर्धशतक के साथ 56.97 की औसत से 7578 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 23 फरवरी 2013 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नाबाद 71 रन की पारी के दौरान प्राप्त की. उन्होंने 89वें टेस्ट और 145वीं पारी में 7 हजार रन पूरे किए. उन्होंने भारत में अब तक 22 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारती एयरटेल और टाटा टेलीकॉम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कीPublished on: 25-FEB-2013

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दूरसंचार विभाग के नियमों के उल्लंघन के लिए निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और टाटा टेली कम्युनिकेशन्स के विरुद्ध 22 फरवरी 2013 को मामला दर्ज किया. भारती एयरटेल और टाटा टेलीकॉम कंपनियों पर दर्ज किया गया यह मामला अंतरराष्ट्रीय काल के लिए सिंगापुर टेलीकॉम के साथ समझौते से संबंधित है.
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इन दोनों कंपनियों और सिंगापुर की एक टेलीकॉम कंपनी के खिलाफ दूरसंचार विभाग के नियमों के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और 420 के अंतर्गत आपराधिक साजिश, धोखाधडी और फर्जीवाडे के साथ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के अंतर्गत दूरंसचार विभाग की लाइसेंस की शर्त 6 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया.
विदित हो कि इन कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने इस अवैध समझौते के जरिए सरकार को वर्ष 2004 से 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया.

छत्तीसगढ़ बजट 2013-14: मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा 44169 करोड़ रुपए का बजट अनुमान पेशPublished on: 24-FEB-2013

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विधानसभा में 44169 करोड़ रुपए का बजट अनुमान 23 फरवरी 2013 को पेश किया. इस बजट में कृषि पर विशेष जोर दिया गया. डा. रमन सिंह ने बजट में सामाजिक क्षेत्र को वरीयता देते हुए इसके लिए 41 प्रतिशत राशि का बजट प्रावधान किया है जो देश में सबसे अधिक है. इस बजट में अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया गया. कृषि क्षेत्र के लिए इस बजट में कुल 8542 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो वित्तवर्ष 2012-13 की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है.
किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए प्रचलित आर्थिक मंदी एवं कठिन वित्तीय स्थिति के बावजूद वर्ष 2012-13 में उपार्जित धान पर 270 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस देने का निर्णय. इस हेतु इस बजट में 1750 करोड़ का प्रावधान किया गया. कृषि बजट में कृषि एवं उद्यानिकी के लिए 1656 करोड़, पशुपालन के लिये 340 करोड़, सिंचाई के लिए 2010 करोड़, धान उपार्जन के लिए 3102 करोड़ तथा कृषि पंपों के लिए 386 करोड़ का प्रावधान किया गया.

छत्तीसगढ़ बजट 2013-14 की मुख्य विशेषताएं:
• राज्य के कर राजस्व में 16 प्रतिशत तथा करेत्तर राजस्व में 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित करते हुए 2429 करोड़ रूपए के राजस्व आधिक्य का बजट प्रस्तुत किया गया. जिसका उपयोग बजट में सम्मिलित पूंजीगत मदों के लिए किया जाएगा. वर्ष 2012-13 के पुनरीक्षित अनुमान की तुलना में इस बजट में प्रावधानित कुल व्यय 15 प्रतिशत अधिक है.
• वर्ष 2013-14 के लिए शुद्ध  बजटीय घाटा 192 करोड़ रूपए है एवं पूर्व वर्षों के संचित घाटा को शामिल करते हुए वर्ष 2013-14 के लिए बजट घाटा 1677 करोड़ है.
• बजट में सकल वित्तीय घाटा (ऋण प्राप्ति को छोड़कर राज्य की सकल आय एवं सकल व्यय का अंतर) 5145 करोड़ अनुमानित किया गया है, जो कि राज्य की सकल घरेलू उत्पाद का 3 प्रतिशत है. यह वित्तीय घाटा छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम में निर्धारित सीमा के अनुरूप है.
• कुल व्यय में से आयोजना व्यय (Plan Expenditure) 24699 करोड़ रूपए है, जो कि वर्ष 2012-13 के आयोजना व्यय की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है एवं कुल व्यय का 56 प्रतिशत है.
• आयोजना व्यय में सामान्य आयोजना के लिए  54 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति उपयोजना के लिए 35 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति उपयोजना हेतु 11 प्रतिशत का प्रावधान.
• सामाजिक क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 17761 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो कि कुल व्यय का 41 प्रतिशत है एवं गत वर्ष की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है. इस क्षेत्र के अंतर्गत, कुल बजट में स्कूल शिक्षा के लिए 12 प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास के लिए 8 प्रतिशत, नगरीय विकास के लिए 5 प्रतिशत, स्वास्थ्य के लिए 4 प्रतिशत एवं महिला एवं बाल विकास के लिए 3 प्रतिशत राशि रखी गई है.
• बजट में पूंजीगत व्यय मद में 7230 करोड़ का प्रावधान. जो कि वित्तवर्ष 2012-13 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है एवं कुल व्यय का 16 प्रतिशत है.
• आर्थिक क्षेत्र के लिए 17711 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो कि कुल व्यय का 41 प्रतिशत है एवं गत वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है. इस क्षेत्र के अंतर्गत, कुल बजट से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के लिए 10 प्रतिशत, ग्रामीण विकास के लिए 9 प्रतिशत, लोक निर्माण के लिए 8 प्रतिशत एवं सिंचाई के लिए 6 प्रतिशत राशि रखी गई है.

शिक्षा• स्कूल शिक्षा विभाग के 50 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाईस्कूल में एवं 150 हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने की योजना.
• 100 हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन निर्माण करने का निर्णय.
• मूलभूत सुविधा निर्मित करने के लिए 125 करोड़ एवं अशासकीय स्कूलों में शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति हेतु 35 करोड़ का प्रावधान.
• शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 45 हजार अप्रशिक्षित पंचायत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्णय.
• मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईयों के मानदेय में 200 रूपए की वृद्धि.
• शालाओं में पेयजल एवं शौचालय के लिए 15.50 करोड़ का प्रावधान.
• उच्च शिक्षा के विस्तार हेतु 16 नवीन महाविद्यालय, अंबिकापुर में विज्ञान महाविद्यालय तथा भाटापारा में विधि महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय.
• मुंगेली, सुकमा, रामानुजगंज में पॉलिटेक्निक, बैकुण्ठपुर, देवभोग, डौण्डी, रामचन्द्रपुर, सरायपाली, पामगढ़ एवं पण्डरिया में 07 आईटीआई एवं रायगढ़ तथा रायपुर में 02 कम्यूनिटी कॉलेज स्थापित करने का निर्णय.
महिला एवं बाल विकास• पूरक पोषण आहार योजना के लिए 459 करोड़ का प्रावधान.
• छ: माह से तीन वर्ष के कुपोषित बच्चों के देखभाल, उन्हे संतुतिल गर्म पका आहार देने के लिए राज्य पोषित फुलवारी केन्द्र संचालित करने का निर्णय. इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान.
• आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के मानदेय को बढ़ाकर क्रमश: 1000 एवं  500 रूपए करने का निर्णय.
• 1533 आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं 1050 आंगनबाड़ी भवनों के उन्नयन के लिए 42 करोड़ का प्रावधान.
समाज कल्याण• मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना हेतु 36 करोड़ का प्रावधान.
• बिलासपुर में स्थापित ब्रेल-प्रेस के आधुनिकीकरण के लिए 1 करोड़ का प्रावधान.
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण• अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्कूली छात्रों को दी जाने वाली राज्य छात्रवृत्ति दोगुना करने का निर्णय.
• अनुसूचित जाति/जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए 77 छात्रावास तथा 20 आश्रम शालाएं खोलने का निर्णय.
• प्रदेश में 05 कन्या शिक्षा परिसर स्थापित करने का निर्णय.
• कन्या छात्रावासों एवं आश्रम शालाओं में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 1000 महिला नगर सैनिक तैनात करने का निर्णय.
• मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना का सरगुजा एवं बस्तर संभाग में विस्तारकरने का निर्णय.
स्वास्थ्य
• बजट में 20 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 25 उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ करने का निर्णय.
• 06 सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 140 उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण का प्रावधान.
• मोबाईल मेडिकल यूनिट का सभी 85 अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड़ों में विस्तार.
• संजीवनी कोष हेतु 10 करोड़ का प्रावधान.
• 06 जेएनएम प्रशिक्षण केन्द्र तथा 03 एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का निर्णय.
पेयजल• 14 नगरीय एवं 3 ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं हेतु 1.70 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल, नलकूप खनन एवं स्पॉट सोर्स योजनाओं के लिए 36 करोड़ तथा शहरी क्षेत्रों में जल प्रदाय हेतु 124 करोड़ का प्रावधान.
नगरीय विकास
• नगरीय निकायों को राज्य के स्वयं के शुद्ध कर राजस्व का 1.85 प्रतिशत देने का निर्णय, जिसके लिए 436 करोड़ का प्रावधान.
• नगरीय निकायों को मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना विकास के लिए 725 करोड़ का प्रावधान.
• राजीव आवास योजना हेतु 219 करोड़ का प्रावधान.
• भागीरथी नल जल योजना हेतु 24 करोड़ का प्रावधान.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति• पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चना एवं पीली मटर दाल वितरण योजना हेतु 289 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• 550 उचित मूल्य दुकान सह-गोदाम निर्माण हेतु 55 करोड़ रूपए का प्रावधान.
ग्रामीण विकास
• मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना हेतु 500 करोड़ रूपए एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना हेतु 250 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• पंचायती राज संस्थाओं को राज्य के शुद्धकर राजस्व का 6.15 प्रतिशत देने का निर्णय. इस अनुदान हेतु 701 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• मुख्यमंत्री जनपद सशक्तीकरण योजना हेतु 146 करोड़ रूपए एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण को 50 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• राजीव गांधी ग्राम पंचायत सशक्तीकरण अभियान हेतु 113 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना हेतु 10 करोड़ रूपए का प्रावधान.
लोक निर्माण
• सड़को के संधारण हेतु 1000 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• 74 पुलों एवं 06 फ्लाई ओवर पुल निर्माण हेतु 57 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• 103 मुख्य जिला सड़क, राज्य राजमार्गों एवं ग्रामीण सड़को के निर्माण हेतु 145 करोड़ रूपए का प्रावधान.
सिंचाई• 90 लघु सिंचाई एवं 242 एनिकट निर्माण योजनाओं हेतु 127 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• अरपा भैंसाझार वृहद सिंचाई परियोजना हेतु 50 करोड़ रूपए, केलो वृहद सिंचाई परियोजना हेतु 60 करोड़ रूपए, हसदेव बांगो वृहद सिंचाई परियोजना के विस्तारीकरण/आधुनिकीकरण योजना हेतु 50 करोड़ रूपए का प्रावधान.
वन• बिगड़े वनों एवं बांस वनों के सुधार हेतु 179 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• इमारती लकड़ी एवं बांस के विक्रय से प्राप्त आय में से वन प्रबंधन समितियों को लाभांश हेतु 34.50 करोड़ रूपए का प्रावधान.

ऊर्जा
• एकल बत्ती विद्युत कनेक्शन योजना में बीपीएल परिवारों के लिए 30 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली को बढ़ाकर 40 यूनिट प्रतिमाह करने का निर्णय.
• मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना हेतु 30 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• विद्युत कंपनियों को अंशपूंजी हेतु 435 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• सड़क, पुल एवं भवन निर्माण के लिए 3826 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• सिंचाई परियोजनाओं हेतु 2,489 करोड़ रूपए का प्रावधान.
बजट की अन्य विशेषताएँ• असंगठित कर्मकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने का निर्णय.
• बंधक श्रमिकों के पुनर्वास हेतु संचालित योजना में राज्य शासन द्वारा अपना हिस्सा 10 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने का निर्णय.
• बेरोजगारी भत्ता 500 रूपये प्रतिमाह से बढाकर 1000 रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय
• रायपुर में विधानसभा निर्माण हेतु 1 करोड़ का प्रावधान.
• स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी विद्युतीकरण हेतु 30 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• अटल विहार योजना हेतु 50 करोड़ का प्रावधान.
• रायपुर से राजनांदगांव तक मेट्रो रेल की परियोजना बनाने हेतु 1 करोड़ का प्रावधान.
• राज्य में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण 2012 तथा ऑटोमोटिव उद्योग नीति बनाई गई.
• नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत कोटवारों के नक्सली हिंसा में अंग-भंग एवं मृत्यु की दशा में अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय.
• 07 नये थानों की स्थापना तथा 10 थाना भवनों के निर्माण हेतु 4 करोड़ रूपए एवं 505 पुलिस कर्मचारी आवास निर्माण हेतु 15 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• बिलासपुर में चौथा काउंटर इंसरजेंसी एवं एण्टी टेररिस्ट स्कूल स्थापित करने का निर्णय.
• चंद्रखुरी में यातायात प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने का निर्णय.
• न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु राज्यस्तरीय न्यायिक अकादमी स्थापित करने का निर्णय.
• रायपुर में तीरंदाजी एवं हॉकी तथा कोण्डागांव में खेल अकादमी की स्थापना हेतु 1.50 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान निधि योजना प्रारंभ करने का निर्णय.
• कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए अनुदान में वृद्धि किए जाने हेतु 1 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• तमनार विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण हेतु 1 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सम्मान निधि में वृद्धि एवं मीसा बंदियों के लिए सम्मान राशि में वृद्धि के फलस्वरूप इस बजट में 10 करोड़ रूपए का प्रावधान. 

जेके समूह के अध्यक्ष एवं पद्यभूषण से सम्मानित हरि शंकर सिंहानिया का निधनPublished on: 24-FEB-2013

जेके समूह के अध्यक्ष हरि शंकर सिंहानिया (एचएस सिंहानिया) का 23 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. इनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया. उद्योग क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए वर्ष 2003 में उन्हें पद्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
एचएस सिंहानिया वर्ष 1993-94 में इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी), पेरिस की अध्यक्षता करने वाले दूसरे भारतीय बने. वह लखनऊ स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) के निदेशक मंडल में वर्ष 1992 से 2007 के बीच पंद्रह वर्ष तक अध्यक्ष रहे.
एचएस सिंहानिया का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 20 जून 1933 को हुआ था. वह विज्ञान में स्नातक थे. वह वर्ष 1951 में जेके समूह से जुड़े. उन्हें देश में अहम उद्योगों की स्थापना और उनकी उद्यम क्षमताओं के लिए जाना जाता है.
दिल्ली स्थित जेके समूह वाहनों के टायर, ट्यूब, पेपर, सीमेंट, बिजली ट्रांसमिशन उपकरण, ऊनी कपड़े, रेडीमेड सूट और परिधानों का निर्माण करता है. इसके अलावा खाद्य एवं डेयरी उत्पाद, हाइब्रिड बीज और कॉस्मेटिक्स सहित विभिन्न उत्पादों के उत्पादन से भी जुड़ा है. समूह की कंपनियों में जेके पेपर, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, जेके लक्ष्मी सीमेंट वगैरह शामिल हैं. समूह की कंपनियों में कुल 30000 कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके उत्पाद 80 से ज्यादा देशों में बेचे जा रहे हैं.
हरि शंकर सिंहानिया से सम्बंधित मुख्य तथ्य:• वर्ष 2003 में उन्हें पद्य भूषण सम्मान से सम्मानित.
• वर्ष 2005 में स्वीडन का रॉयल आर्डर ऑफ़ द पोलर स्टार.
• वर्ष 2008 में पेपर इंडस्ट्री का इंटरनेशनल हाल ऑफ़ द फेम अवार्ड.
• वर्ष 2010 में इंटरप्राइज एशिया का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड.
  

भारत को अक्टूबर 2013 को मंगल मिशन शुरू करने की योजना
मंगल ग्रह की परिक्रमा मिशन, मध्य - अक्टूबर 2013 में शुरू होने की उम्मीद है, 14.49 किलो के कुल वजन के साथ पाँच प्रयोगात्मक पेलोड ले जाएगा. इसरो विश्वसनीय warhorse रॉकेट पीएसएलवी - एक्सएल spaceport श्रीहरिकोटा से मिशन शुरू करने की उम्मीद है.

वर्ष 2012 के व्यास सम्मान के लिए डॉ नरेन्द्र कोहली के उपन्यास ना भूतो ना भविष्यति का चयनPublished on: 23-FEB-2013

डॉ नरेन्द्र कोहली के उपन्यास ना भूतो ना भविष्यति को वर्ष 2012 के व्यास सम्मान के लिए चुना गया. क्रम में यह 22वां व्यास सम्मान है. इनका चयन 22 फरवरी 2013 को किया गया. वर्ष 2011 का व्यास सम्मान (21वां) प्रो. रामदरश मिश्र के काव्य संग्रह आम के पत्ते को दिया गया.
22वें व्यास सम्मान का चयन लखनऊ विश्वविद्यालय में हिन्दी के विभागाध्यक्ष और लेखक प्रो. सूर्य प्रकाश दीक्षित की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया. उपन्यास ना भूतो ना भविष्यति वर्ष 2004 में प्रकाशित हुआ था. व्यास सम्मान साहित्यकार की साहित्यिक रचना को दिया जाता है, न कि साहित्यकार को.
व्यास सम्मान केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 में की गई थी. व्यास सम्मान चयनित वर्ष के प्रथम दस वर्षों में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ हिन्दी साहित्यिक कृति को दिया जाता है. पुरस्कार स्वरूप चयनित कृति के लेखक को ढाई लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाती है. व्यास सम्मान भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला ज्ञानपीठ पुरस्कार के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य-सम्मान है.

विदित हो कि प्रथम व्यास सम्मान 1991 में राम विलास शर्मा की कृति भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी, तीन खंड को (आलोचना) के लिए प्रदान किया गया था. व्यास सम्मान पाने वाले साहित्यकारों में डॉ. शिव प्रसाद सिंह (नीला चांद), गिरजा कुमार माथुर (मैं वक्त के हूं सामने), डॉ. धर्मवीर भारती (सपना अभी भी), कुंवर नारायण (कोई दूसरा नहीं), श्रीलाल शुक्ल (बिसरामपुर का संत), गिरिराज किशोर (पहला गिरमिटिया), मृदुला गर्ग (कठगुलाब), मन्नू भंडारी (एक कहानी यह भी), अमर कांत (इन्हीं हथियारों से) प्रो. रामदरश मिश्र (काव्य संग्रह आम के पत्ते ) आदि प्रमुख हैं.

न्यायमूर्ति ऊषा मेहरा आयोग ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपीPublished on: 23-FEB-2013

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऊषा मेहरा आयोग ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को 22 फरवरी 2013 को सौंपी. इस आयोग को दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच करना था. आयोग को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, जिसे उसने समय से पहले ही पूरा कर लिया.
न्यायमूर्ति ऊषा मेहरा आयोग ने दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म की घटना के लिए दिल्ली पुलिस और नगर परिवहन विभाग की आलोचना की है. दोनों विभागों के बीच तालमेल न होने के कारण ही बार बार जुर्माने के बावजूद वो बस बेरोकटोक चलती रही, जिसमें यह घटना हुई.

न्यायमूर्ति ऊषा मेहरा आयोग ने दोनों दिल्ली पुलिस और नगर परिवहन विभाग के बीच तालमेल करने के नियम बनाए जाने की सिफारिश की है. आयोग ने सभी स्तरों पर लोगों को संवेदनशील बनने की जरूरत बताई.
आयोग ने यह भी स्वीकार किया कि पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त की मदद की गुहार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. संदेश मिलने के छह मिनट के भीतर ही पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची थी जहां से दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
विदित हो कि न्यायमूर्ति ऊषा मेहरा आयोग का गठन 26 दिसंबर 2012 को दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक युवती के साथ दुराचार और बर्बर हमले की घटना के विभिन्न आयामों की जांच के लिए किया गया था. आयोग को तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी.

न्यायमूर्ति ऊषा मेहरा दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं. 

चीतल हेलीकाप्टरों हेतु भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के मध्य समझौताPublished on: 22-FEB-2013

20 चीतल हेलीकाप्टरों की प्राप्ति के लिए भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के मध्य 300 करोड़ रुपए के समझौते पर 21 फरवरी 2013 को हस्ताक्षर किया गया.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सियाचिन जैसे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अपने अभियानों को संचालित करने की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने यह समझौता किया.
• समझौते के तहत पहला चीतल हेलीकाप्टर फरवरी 2015 के भीतर प्राप्त हो जाना है.
• समझौते के तहत हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड द्वारा 20 चीतल हेलीकाप्टर भारतीय सेना को दिए जाने हैं.
चीतल हेलीकाप्टर:
• चीतल हेलीकाप्टरों की लंबी रेंज है और यह 640 किलोमीटर तक जा सकते हैं.
• अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में चीतल हेलीकाप्टरों की भार उठाने की क्षमता भी अधिक है और यह 90 किलोग्राम तक वजन ले जा सकते हैं.      
• चीतल हेलीकॉप्टर चीता हेलीकॉप्टरों का उन्नत रूप हैं, जिनमें हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिक शक्तिशाली इंजन लगे हैं.

विदित हो कि भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने दिसम्बर 2012 में इस समझौते को मंजूरी प्रदान की थी.

रिकी पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान नियुPublished on: 22-FEB-2013

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र हेतु आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का कप्तान 21 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. रिकी पोंटिंग ने हरभजन सिंह का स्थान लिया. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मुख्य मेंटर अनिल कुंबले और मुख्य कोच जान राइट हैं.
विदित हो कि रिकी पोंटिंग को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई में फरवरी 2013 के शुरू में हुई नीलामी में उनके आधार मूल्य 400000 डॉलर में खरीदा था.

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन ने बैंकों से 250 मिलियन अमरीकी डॉलर ऋण सुविधा के समझौते किएPublished on: 22-FEB-2013

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने भारतीय स्टेट बैंक की न्यूयॉर्क शाखा और मिजुहो कारपोरेट बैंक लिमिटेड की सिंगापुर शाखा के साथ प्रबंधकों और ऋणदाताओं के रूप में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर ऋण सुविधा के समझौते किए. एनटीपीसी की ओर से निदेशक (वित्त) एके सिंघल ने न्यूयॉर्क में इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
समझौते से संबंधित मुख्य बिंदु:
• इस समझौते से एनटीपीसी को चालू तथा नई परियोजनाओं के लिए वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद और निगम के स्टेशनों के नवीकरण तथा आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय हेतु ऋण की आय के उपयोग का अधिकार प्राप्त होना है.
• यह ऋण एलआईबीओआर से संबंधित ब्याज की अस्थिर दर और 7 वर्ष की परिपक्वता के साथ स्वीकृत किया गया.
विदित हो कि इस सुविधा के निष्पादन से एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 750 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए हैं, यह आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ईसीबी द्वारा स्वत: अनुमोदित अधिकतम राशि है.

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित दिलसुख नगर में दो धमाके, 14 लोगों की मौतPublished on: 22-FEB-2013

दिलसुख नगर: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित दिलसुख नगर में शाम को 7 बजे के आसपास सिलसिलेवार दो धमाके 21 फरवरी 2013 को हुए.
आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित दिलसुख नगर में शाम को 7 बजे के आसपास सिलसिलेवार दो धमाके 21 फरवरी 2013 को हुए. इन धमाकों में 14 लोग मारे गए, जबकि 119 अन्य घायल हो गए. इन धमाकों के बाद राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया. शुरुआती जांच में धमाकों में आईइडी औरपेट्रोल के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं. इसके अलावा इनमें अमोनियम नाइट्रेट/यूरिया और कीलों का इस्तेमाल भी किया गया.
दोनों बम दिलसुख नगर इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे बने ढाबे के बाहर 100 से 150 मीटर की दूरी पर लगाए गए थे. इन्हें दो साइकिलों में रखा गया था.
प्रधानमंत्री राहत कोष से विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50- 50 हजार रुपए दिए जाने हैं.
विदित हो कि इससे पहले मई 2007 में हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद में एक धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.

टीएस विजयन बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) के अध्यक्ष नियुक्तPublished on: 22-FEB-2013

टीएस विजयन (TS Vijayan) को बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अध्यक्ष 21 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. टीएस विजयन ने जे हरिनारायण का स्थान लिया. जे हरिनारायण 20 फरवरी 2013 को इस पद से सेवानिवृत्त हुए.
टीएस विजयन से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आईआरडीए के अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले टीएस विजयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष थे.
• इस पद हेतु टीएस विजयन का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. आईआरडीए के अध्यक्ष का कार्यकाल 65 वर्ष की उम्र या फिर 5 वर्ष का होता है.
• इस पद के लिए भारत सरकार के मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टीएस विजयन के नाम को स्वीकृत किया.
• आईआरडीए के अध्यक्ष का वेतन 3.75 लाख रुपए प्रति महीना है.
बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए):
बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) भारत सरकार का एक प्राधिकरण है. इसका उद्देश्य पालसी धारक के हितों कि रक्षा करना, बीमा उद्योग का क्रमबद्द विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करना है. इसका मुख्यालय हैदराबाद में है. इसकी स्थासपना संसद के अधिनियम आईआरडीए अधिनियम 1999 द्वारा की गई थी.
 विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र हेतु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान नियुक्तPublished on: 21-FEB-2013



विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का कप्तान 20 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. विराट कोहली ने डेनियल वेटोरी का स्थान लिया.
विराट कोहली और आईपीएल रिकॉर्ड्स:
• इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 119.28 के स्ट्राइक रेट से 1639 रन बनाए हैं.
• विराट कोहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं.
• विराट कोहली ने आईपीएल में 8 अर्धशतक बनाए हैं.
• उन्होंने आईपीएल में कुल 77 मैच खेले हैं, वह आरसीबी की ओर से सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वित्तवर्ष 2013-14 हेतु राज्य का बजट पेशPublished on: 20-FEB-2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा में वित्तवर्ष 2013-14 के लिए 221201.19 करोड़ रुपए का बजट 19 फरवरी 2013 को  पेश किया. यह राशि वित्तवर्ष 2012-13 की तुलना में 10.5 प्रतिशत अधिक है. बजट में किसी नए कर का प्रावधान नहीं किया गया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास राज्य के वित्तमंत्रालय का प्रभार भी है. अखिलेश यादव द्वारा पेश किए जाने वाला यह दूसरा बजट है. इसके पहले उन्होंनें वित्तवर्ष 2012-13 का बजट प्रस्तुत किया था.

वित्तवर्ष 2013-14 में 215919 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा 23913 करोड़ रुपए अनुमानित है, जोकि राज्य सकल घरेलू उत्पाद के 2.94 प्रतिशत के बराबर है.
वित्तवर्ष 2013-14 हेतु पेश बजट के मुख्य बिंदु:
• इस बजट को वित्त पोषित करने हेतु बजट में संसाधनों की समुचित व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रदेश के स्वयं के कर राजस्व में वर्ष 2012-2013 की अपेक्षा लगभग 19 प्रतिशत की वृद्धि सम्मिलित है.
• वर्ष 2013-2014 के बजट में 7787.80 करोड़ रुपए की 219 नई योजनायें सम्मिलित की गई हैं.
• अवस्थापना सुविधाओं, यथा-सड़क, सेतु, सिंचाई एवं ऊर्जा के विकास एवं सुदृढ़ीकरण की योजनाओं के लिए 26641 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है जो वर्ष 2012-2013 से लगभग 25 प्रतिशत अधिक है.
• आर्थिक विकास दर बढ़ाने के लिए बजट में पूंजीगत व्यय को प्राथमिकता दी गई.
• राजस्व व्यय में वित्तवर्ष 2012-13 के सापेक्ष केवल 9.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई, जबकि पूंजीगत व्यय राशियों में 21.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई.
• वित्तवर्ष 2012-13 के सापेक्ष योजनागत व्यय में 19.4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई.
• गैर-योजनागत पक्ष में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित.
• बजट में जीडीपी के लगभग 3 प्रतिशत (24 हजार करोड़ रुपए) का राजकोषीय घाटा दिखाया गया है.
• प्रदेश में 313 जूनियर स्कूल भवन, 1200 से अधिक प्राथमिक स्कूल के भवन बनाने का निर्णय.
• बजट में हमारी बेटी उसका कल योजना के लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित.
• 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में 8.5 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि कृषि की विकास दर को 4.9 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित है.
• बजट में मूलभूत सुविधाओं के लिए 26641 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
• त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रमों के लिए 1000 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.
• कृषि एवं सम्बद्ध सेवाओं के लिए 17174 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• शिक्षा के विस्तार एवं गुणवत्ता में सुधार की योजनाओं के लिए 32886 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं विस्तार हेतु 10645 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई, जो वर्ष 2012-2013 की तुलना में 12.1 प्रतिशत अधिक है.
• अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विकलांग, अल्पसंख्यक तथा सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के कल्याण की योजनाओं के लिए  20292.92 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी है, जो वर्ष 2012-2013 की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है.
• ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए, रजत पदक के लिए 50 लाख और कांस्य पदक जीतने वालों को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने का निर्णय.
• आजमगढ़ में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने का निर्णय.
• उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों के समन्वय एवं अनुश्रवण हेतु नई तकनीक थ्री-डी जिओ-स्पेशियल डेटाबेस हाई रिजाल्यूशन सेटेलाइट इमेजरी सिस्टम को विकसित किए जाने का निर्णय.
• आशीर्वाद-बाल स्वास्थ्य गारण्टी योजना के तहत वर्ष 2013-2014 में 2 करोड़ बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य.
• पूर्वाचल में दिमागी बुखार के मद्देनजर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक अलग से 500 विस्तार वाला संस्थान बनाने का निर्णय. इस पर काम शुरू करने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय.
• वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबन्ध अकादमी की स्थापना करने का निर्णय.

वर्ष 2013-2014 के बजट में सम्मिलित महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम:
किसानों के लिए योजनाएं:
• गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• किसानों के ऋण की माफी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2012-2013 में 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई थी. वर्ष 2013-2014 में इस योजना के लिए 750 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है. इस प्रकार कुल 1650 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जायेगें, जिससे लगभग 08 लाख किसान ऋणमुक्त होंगे.
• किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए  200 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• किसान दुर्घटना बीमा हेतु 375 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• पूर्वांचल के 27 जनपदों की 2000 प्रारम्भिक कृषि ऋण समितियों को किसानों को समय से आवश्यकतानुसार उर्वरक / बीज उपलब्ध कराये जाने हेतु 100 करोड़ रुपए दिए जाने का प्रावधान.
• किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 7.38 लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक तथा 2 लाख टन यूरिया का अग्रिम भण्डारण हेतु 100 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• राष्ट्रीय पारिश्रमिक लाभ योजना के लिए 350 करोड़ का प्रावधान.

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाएं:• डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजनान्तर्गत सीसीरोड, केसी ड्रेन निर्माण एवं आन्तरिक गलियों में इण्टरलाकिंग टाईल्स बिछाने हेतु 287 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था प्रस्तावित.
• 10000 से अधिक आबादी वाले सभी ग्रामों तथा दूषित पानी वाले समस्त गाँवों को भी नगरीय क्षेत्रों की तरह नल से जल उपलब्ध कराने की योजना से आच्छादित करने का निर्णय.
• ग्रामीण सड़कों के निर्माण व उच्चीकरण के लिए 3107 करोड़ रुपए के प्रस्ताव स्वीकृत.
• महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना हेतु 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था.

शहरी क्षेत्रों के विकास के लिये योजनाएं:• नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराए जाने हेतु आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत 156 करोड़ रुपए, नगरीय सीवरेज योजना हेतु 120 करोड़ रुपए, नगरीय पेयजल कार्यक्रम के लिए 130 करोड़ रुपए तथा नगरीय जल निकासी योजना के लिए 110 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• नया सवेरा नगर विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए, नागर स्थानीय निकायों को धनराशि उपलब्ध कराए जाने हेतु 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था. जो वर्ष 2012-2013 की तुलना में 659 करोड़ रुपए अधिक है.
• पीपीपी मोड पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना के क्रियान्वयन हेतु 195 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• नगरीय सड़क सुधार की एक नई योजना प्रस्तावित की गई. जिसके लिए 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था.

कमज़ोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं:• वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजनान्तर्गत 1683 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना हेतु 1250 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं पास पुत्रियों को शिक्षा अथवा विवाह हेतु हमारी बेटी उसका कल योजना के अन्तर्गत 350 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• अल्पसंख्यक समुदाय के अन्त्येष्टि स्थलों एवं कब्रिस्तानों की सुरक्षा हेतु कब्रिस्तान/अन्त्येष्टि स्थलों की चहार दीवारी निर्माण योजना हेतु 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• अल्पसंख्यक वर्गों की शिक्षा के लिये अल्पसंख्यक क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शैक्षणिक हब की स्थापना का निर्णय. जिसमें कक्षा-6 से लेकर 12 तक शिक्षा की व्यवस्था.
• इस हब में आवश्यकता के अनुसार आईटीआई, पालिटेक्निक, पैरामेडिकल स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान, प्रबन्धकीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का निर्णय.  इस योजना को प्रारम्भ करने के लिए 34 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में क्रिटिकल गैप्स को दूर किए जाने के लिए 492 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• विकलांग जन के भरण-पोषण हेतु पेंशन दिए जाने के लिए 317 करोड़ रुपए प्रावधान.
शहरी गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं:• रिक्शाचालकों को बैटरी/सौर ऊर्जा चालित अत्याधुनिक रिक्शे दिए  जाने की योजना के लिए  400 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्ष 2012-2013 की बजट व्यवस्था से 300 करोड़ रुपए अधिक है.
• शहरी गरीब व्यक्तियों के लिए आवास उपलब्ध कराने की योजना आसरा के लिए 400 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है जो वर्ष 2012-2013 की तुलना में 300 करोड़ रुपए अधिक है.
• प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र तथा स्लम में सीसीरोड, इण्टरलाकिंग टाईल्स, नाली, जल निकासी एंव अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए 375 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• शहरी क्षेत्रों को स्लम मुक्त करने के उद्देश्य से शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाने की राजीव आवास योजना हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
महिलाओं के लिए योजनाएं:• भूख मुक्ति व जीवन रक्षा गारन्टी योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को दो-दो साडि़यां तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन को एक-एक कम्बल दिए  जाने के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• निराश्रित विधवाओं को भरण-पोषण अनुदान हेतु 608 करोड़ रुपए का प्रावधान.
• राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 350 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
• वृद्ध महिला आश्रमों की स्थापना हेतु 03 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
अधिवक्ताओं के लिए योजनाएं:• अधिवक्ता कल्याण निधि को आर्थिक सहायता हेतु 40 करोड़ रुपए का प्रावधान.

अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा किशन मालवीय का निधनPublished on: 20-FEB-2013

अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा किशन मालवीय का मध्य प्रदेश में 19 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे.
राधा किशन मालवीय के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य:
• राधा किशन मालवीय वर्ष 1972 में इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए.
• वह वर्ष 1977 में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.
• राधा किशन मालवीय वर्ष 1982 में सबसे कम उम्र में राज्यसभा सदस्य बने और तीन कार्यकाल पूरे किए.
• राधा किशन मालवीय वर्ष 1987 से 1989 तक प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल में श्रम मंत्री के पद पर रहे.
• वह वर्ष 1998 से वर्ष 2003 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे.

ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेंप की हत्या का आरोपPublished on: 20-FEB-2013

पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस पर रीवा स्टीनकेंप (ऑस्कर पिस्टोरियस की प्रेमिका) की हत्या का आरोप 14 फरवरी 2013 को लगाया. ऑस्कर पिस्टोरियस के प्रिटोरिया स्थित आवास पर गोलीबारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
ऑस्कर पिस्टोरियस से संबंधित मुख्य तथ्य:
• वर्ष 2012 में टाइम पत्रिका द्वारा ऑस्कर पिस्टोरियस का विश्व के 100 सबसे प्रभावी लोगों में चयन किया गया.
• ऑस्कर पिस्टोरियस ने लंदन ओलंपिक 2012 में भाग लिया था. वह ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले विकलांग हैं.
• ऑस्कर पिस्टोरियस ने वर्ष 2012 के पैरालम्पिक खेलों की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केजी बेसिन से गैस निकालने के लिए 5 अरब डॉलर निवेश करने का निर्णय कियाPublished on: 20-FEB-2013

गैस भंडार कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी बेसिन) की संचालक रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने केजी बेसिन से ज्यादा गैस निकालने के लिए 5 अरब डॉलर (22 हजार करोड़ रुपए) का निवेश करने का निर्णय 19 फरवरी 2013 को किया. यह निवेश 2013 से वर्ष 2018 के मध्य किया जाना है.
इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अपनी साझेदार ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ मिलकर इस ब्लॉक के विकास का विस्तृत लेखाजोखा भारत सरकार को पेश किया.
कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी बेसिन) से संबंधित मुख्य तथ्य:
• केजी बेसिन बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी घाटी में स्थित है.
• कृष्णा गोदावरी बेसिन में 1.9 करोड़ घनमीटर प्रति दिन गैस निकाली जाती है.
• 5 अरब डॉलर के निवेश से यहां से 4 खरब घनमीटर गैस निकाली जा सकती है.
• वर्ष 2010 में इस बेसिन से 6 करोड़ घनमीटर गैस प्रति दिन निकाली जा रही थी.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद ने माले स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण लीPublished on: 20-FEB-2013


मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुहम्मद नशीद ने माले स्थित भारतीय उच्चायोग में 13 फरवरी 2013 को शरण ली. मालदीव के न्यायालय ने 13 फरवरी 2013 को मुहम्मद नशीद की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. इससे पहले मुहम्मद नशीद ने गिरफ्तारी पर रोक हेतु न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.
क्या है मामला?
जनवरी 2012 में मालदीव के फौजदारी न्यायालाय के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को हिरासत में लिए जाने को लेकर हो रही सुनवाई में 10 फरवरी 2013 को मुहम्मद नशीद को न्यायालय में हाजिर होना था. लेकिन मुहम्मद नशीद के पेश नहीं होने के कारण उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अगर मुहम्मद नशीद दोषी करार दिए जाते हैं, तो वह 7 सिंतबर 2013 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद से संबंधित मुख्य तथ्य:
• मालदीव के मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला मुहम्मद की गिरफ्तारी के बाद कई महीने तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मुहम्मद नशीद ने 7 फरवरी 2012 को मालदीव के राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था.
• मुहम्मद नशीद 28 अक्टूबर 2008 से 7 फरवरी 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे.
• मुहम्मद नशीद ने राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम (प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव) को प्रथम बहु-दलीय चुनाव में पराजित कर सरकार बनाई थी.
• मुहम्मद नशीद के इस्तीफे के बाद मालदीव के उप राष्ट्रपति मुहम्मद वहीद हसन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.
• मुहम्मद नशीद लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मालदीव के पहले राष्ट्रपति रहे.
• मुहम्मद नशीद मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (Maldivian Democratic Party) के नेता हैं

कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने एसएपी ओपन 2013 का खिताब जीताPublished on: 20-FEB-2013

कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने सेन जोस (अमेरिका) में आयोजित एसएपी ओपन 2013 का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता. मिलोस राओनिक ने प्रतियोगिता के फाइनल में जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी टॉमी हास को 6-4, 6-3 से पराजित किया.
मिलोस राओनिक से संबंधित मुख्य तथ्य:
•मिलोस राओनिक ने लगातार तीसरी बार एसएपी ओपन का खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में भी यह खिताब जीत था.
•मिलोस राओनिक एसएपी ओपन को लगातार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, मिलोस राओनिक से पहले टॉनी ट्रेबर्ट (1953-55) ने यह टूर्नामेंट लगातार तीन बार जीता था.
•वर्ष 2011 से इस टूर्नामेंट में मिलोस राओनिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां खेले गए 12 मैचों में उन्होंने एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया है.
एसएपी ओपन से संबंधित मुख्य तथ्य:
•एसएपी ओपन की शुरुआत वर्ष 1889 में हुई थी.
•एसएपी ओपन अमेरिका का दूसरा सबसे पुराना पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है.
•वर्ष 2013 का एसएपी ओपन बे एरिया (Bay Area) में आयोजित होने वाला अंतिम एसएपी ओपन टूर्नामेंट है, भविष्य में एसएपी ओपन का आयोजन रियो डी जनेरियो में किया जाना है.

शांति, निरस्त्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से इला रमेश भट्ट सम्मानितPublished on: 19-FEB-2013

इला रमेश भट्ट
सामाजिक कार्यकर्ता इला रमेश भट्ट को शांति, निरस्स्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी पुरस्कार 18 फरवरी 2013 को प्रदान किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार दिया. इला रमेश भट्ट को यह पुरस्कार महिलाओं के सशक्तिकरण, जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और समतापूर्ण विकास तथा शांति के क्षेत्र में योगदान के लिए आजीवन उपलब्धि के लिए दिया गया.
इला रमेश भट्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इला रमेश भट्ट गैर सरकारी संगठन सेल्फ एम्प्लॉयड वूमन्स एसोसिएशन (सेवा) की संस्थापक हैं.
• इला रमेश भट्ट का संगठन सेल्फ एम्प्लॉयड वूमन्स एसोसिएश (सेवा) समावेशी ग्रामीण विकास और महिलाओं के लिए स्वरोजगार तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करता है.
• इला रमेश भट्ट को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी द्वारा रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट मेडल से 28 मई 2011 को सम्मानित किया गया था.
• इला रमेश भट्ट को वर्ष 2010 के जापान के प्रतिष्ठित निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इंदिरा गांधी पुरस्कार
इंदिरा गांधी पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में दिया जाता है. वर्ष 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापन वर्ष 1986 में इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट  द्वारा की गई. इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रति वर्ष विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास के कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान किया हो. इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपए नकद, एक ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है.

हिन्दी के आलोचक व कवि विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष निर्वाचितPublished on: 19-FEB-2013

साहित्य अकादमी
हिन्दी के आलोचक व कवि डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष 18 फरवरी 2013 को निर्वाचित किया गया. वह साहित्य अकादमी के अध्यक्ष बनने वाले हिन्दी के पहले साहित्यकार हैं. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के 12वें अध्यक्ष हैं. इनका कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने सुनील गंगोपाध्याय का स्थान लिया. सुनील गंगोपाध्याय का वर्ष 2012 में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को साहित्य अकादमी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
इसके साथ ही कन्नड़ के प्रसिद्ध नाटककार चंद्रशेखर कंबर को साहित्य अकादमी का उपाध्यक्ष और सूर्य प्रसाद दीक्षित को हिन्दी परामर्श मंडल का संयोजक निर्वाचित किया गया. इन सभी का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है. इस सभी का चयन साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 77वीं बैठक में किया गया.
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी से संबंधित मुख्य तथ्य:
• विश्वनाथ प्रसाद तिवारी का जन्म 20 जून 1940 को उत्तर प्रदेश में हुआ.
• वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद से वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त हुए.
• वह साहित्य अकादमी की हिन्दी समिति के संयोजक भी रहे.
• विश्वनाथ प्रसाद तिवारी को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के साहित्य भूषण एवं पुश्किन सम्मान से सम्मानित किया गया.
• विश्वनाथ प्रसाद तिवारी के 7 कविता संग्रह, आलोचना और शोध की 11 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं. उन्होंने 14 पुस्तकों का संपादन भी किया.
• वह हिन्दी की पत्रिका दस्तावेज के संपादक हैं.
• वर्ष 2010 में उनकी कविता संग्रह फिर भी कुछ रह जाएगा के लिए उन्हें व्यास सम्मान प्रदान किया गया.

विदित हो कि साहित्य अकादमी की स्थापना 12 मार्च 1954 में की गई. साहित्य अकादमी के प्रथम अध्यक्ष प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उपाध्यक्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे. जवाहरलाल नेहरू वर्ष 1954 से 1964 तक और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन वर्ष 1954 से 1960 तक इन पदों पर रहे.

किशनगंगा परियोजना पर भारत का अधिकार बरकरारः अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत हेगPublished on: 19-FEB-2013

अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय (The Court of Arbitration) ने निर्देश दिया कि उत्तरी कश्मीर में स्थित किशनगंगा पनबिजली परियोजना (Kishenganga Hydro-electric project, KHEP) के लिए किशनगंगा का जलमार्ग बदलने का भारत को अधिकार है. इसमें भारत ने सिन्धु जल समझौते के सभी प्रावधानों का पालन किया है. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने पाकिस्तान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर किशनगंगा नदी के बहाव को मोड़ने और दोनों देशों के बीच हुई सिंधु जल संधि 1960 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस परियोजना पर स्थगन की मांग की थी.
अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय ने यह निर्देश 18 फरवरी 2013 को दिया. यह निर्णय स्टेफन एम स्कीवेल(Stephen M. Schwebel) के अध्यक्षता में दिया गया. किशनगंगा पनबिजली परियोजना  उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के निकट गुरेज घाटी में स्थित है. 330 मेगावॉट की किशनगंगा पनबिजली परियोजना की लागत 3 हजार 6 सौ करोड़ रुपए है.

पाकिस्तान ने किशनगंगा पन बिजली परियोजना के निर्माण पर आपत्ति उठाते हुए पंचाट के न्यायालय में 17 मई 2010 को याचिका दायर की थी.

विदित हो कि भारत कश्मीर में किशनगंगा नदी पर पनबिजली परियोजना का निर्माण करवा रहा है, किशनगंगा नदी झेलम की एक सहायक नदी है. पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद किशनगंगा नदी नीलम के नाम से जानी जाती है.
सिंधु जल संधि 1960 के मुख्य बिंदु:
• सिंधु नदी प्रणाली में तीन पूर्वी नदियां (रावी, ब्यास और सतलुज और उनकी सहायक नदियां) और तीन पश्चिमी नदियां (सिंधु, झेलम और चिनाब और उनकी सहायक नदियां) शामिल हैं.
• सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर भारत और पाकिस्तान के मध्य वर्ष 1960 में किया गया था. जो 1 अप्रैल 1960 को लागू किया गया.
• समझौते के तहत भारत पश्चिमी नदियों के पानी का उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकता है. शेष पानी को पाकिस्तान के लिए छोड़ देगा.
a) घरेलू उपयोग हेतु
b) विशेषीकृत कृषि कार्य हेतु
c) पनबिजली परियोजना हेतु
किशनगंगा पनबिजली परियोजना: 330 मेगावाट की किशनगंगा पनबिजली परियोजना (Kishanganga hydro-electric power project) नेशनल पावर कारपोरेशन द्वारा किशनगंगा नदी पर बनाई जा रही है. इस परियोजना का कार्य वर्ष 1992 में प्रारम्भ किया गया था.  

प्रौद्योगिकी कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा लॉन्च कियाPublished on: 19-FEB-2013

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्सदक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा फरवरी 2013 में लॉन्च किया.
वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कैमरे में 4.1 जेली बीन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे नया वर्जन है.
• इस कैमरे में 21x सुपर जूम लेंस लगा है.
• वाईफाई ऑनली गैलेक्सी कैमरा में 4.8 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है.
• इस कैमरे में वाई-फाई भी दिया गया है.
• यह 16 मेगापिक्सेल कैमरा है.
• इस कैमरे में 3जी तथा 4जी की सुविधा नहीं है.
• इस कैमरे से उपयोगकर्ता फोटो खींचने के तुरंत बाद तस्वीरों को सोशल मीडिया वेबसाइट पर डाल सकते हैं.



आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेट विश्व कप 2013 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की सूची जारीPublished on: 19-FEB-20113



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने  महिला क्रिकेट विश्व कप 2013 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की सूची 18 फरवरी 2013 को जारी की. इस सूची में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ. इस टीम का चयन भारत में आयोजित महिला क्रिकेट विश्व कप 2013 में किए प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा किया गया. टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चयनित श्रीलंका की इशानी कौशल्या एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं. इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के चार और वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि महिला विश्व कप 2013 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को इस टीम का कप्तान बनाया गया. 
आईसीसी महिला विश्व कप की टीम ऑफ टूर्नामेंट इस प्रकार है: सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड, कप्तान), चालरेट एडवर्ड्‍स (इंग्लैंड), राशेल हायनेस (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), डिंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), इशानी कौशल्या (श्रीलंका), जोडी फील्ड्स (ऑस्ट्रेलिया, विकेटकीपर), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), होली कोल्विन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड), मेगान स्कट (ऑस्ट्रेलिया) और 12वीं खिलाड़ी होली फर्लिंग (ऑस्ट्रेलिया).

महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पराजित कर आईसीसी महिला विश्व कप 2013 का खिताब जीताPublished on: 18-FEB-2013

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम को 114 रनों से पराजित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला विश्व कप 2013 का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वर्ष 2005 में महिला विश्व कप का खिताब जीता था. वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पंहुची थी. महिला विश्व कप 2013 का प्लेयर आफ टूर्नामेंट खिताब न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को प्रदान किया गया.मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 259 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.1 ओवर में 145 रन पर आल-आउट हो गई.

राजस्थान सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज देने का निर्णय कियाPublished on: 18-FEB-2013

राजस्थान सरकार ने राज्य के विभिन्न भागों में फरवरी 2013 के दूसरे सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज देने का निर्णय 17 फरवरी 2013 को किया. निर्णय के अनुसार जिन छोटे और अन्य किसानों की 50 प्रतिशत फसलें नष्ट हुई हैं, उन्हें खेती हेतु राहत अनुदान दिया जाना है.
राहत पैकेज से संबंधित मुख्य बिंदु:
•किसानों को असिंचित क्षेत्रों के लिए 3 हजार रूपए प्रति हेक्टयर की दर से राशि दी जानी है.
• सिंचित क्षेत्रों के लिए 6 हजार रूपए प्रति हेक्टयर की दर से राशि दी जानी निर्धारित है.
•यह अनुदान अधिकतम 2 हेक्टयर भूमि हेतु दिया जाना है.
•राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों के छोटी अवधि के ऋणों की वसूली स्थगित कर इन्हें मध्यम कालीन अवधि के कर्ज में बदलने का निर्णय किया.
•राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में भू-राजस्व की वसूली स्थगित करने और किसानों के 4 महीने के बिजली के बिल माफ करने का निर्णय किया.
विदित हो कि राज्य के 10 से ज्यादा जिलों में फरवरी 2013 के दूसरे सप्ताह में ओलावृष्टि से रबी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलावृष्टि प्रभावित जिलों में 3 सदस्यों की समितियां बनाने का भी निर्देश दिया.

विक्टोरिया अजारेंका ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीताPublished on: 18-FEB-2013

बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता. यह विक्टोरिया अजारेंका का 16वां खिताब है. इससे पहले वर्ष 2012 में भी विक्टोरिया अजारेंका ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. 
दोहा में खेले गए फाइनल मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 7-6, 2-6, 6-3 से पराजित किया.

अशोक कुमार मुखर्जी को संयुक्त राष्ट्र हेतु भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया.Published on: 18-FEB-2013

अशोक कुमार मुखर्जी को संयुक्त राष्ट्र हेतु भारत का स्थायी प्रतिनिधि 13 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. अशोक कुमार मुखर्जी ने हरदीप सिंह पुरी का स्थान लिया. हरदीप सिंह पुरी दो वर्ष के कार्यकाल के बाद फरवरी 2013 में इस पद से सेवानिवृत हुए. इस नियुक्ति से पूर्व अशोक कुमार मुखर्जी विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर रहे. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस पद हेतु अशोक कुमार मुखर्जी का चयन किया.
विदित हो कि अशोक कुमार मुखर्जी दुबई में महावाणिज्य दूत तथा लंदन में उप-उच्चायुक्त के पद पर भी रहे. अशोक कुमार मुखर्जी भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के निजी सचिव भी रहे







स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2013 के मुख्य बिंदु:
स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2013
• फिल्म निर्माता अनुराग बसु की फिल्म बर्फी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
• अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार जीता.
• अभिनेत्री विद्या बालन को फिल्म कहानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया.
• अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म बर्फी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
• अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को फिल्म अग्निपथ और बर्फी में निभाए उनके किरदार के लिए शाइनिंग स्टार पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार फिल्म कहानी के लिए सुजॉय घोष और फिल्म बर्फी के लिए अनुराग बसु को प्रदान किया गया.
• अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
• सर्वश्रेष्ठ गायक (पुरुष) का पुरस्कार फिल्म विकी डोनर के गाने पानी दा रंग के लिए आयुष्मान खुराना को प्रदान किया गया.
• सर्वश्रेष्ठ गायक (महिला) का पुरस्कार फिल्म इश्कजादे के गाने परेशान के लिए शलमाली कोलगड़े को दिया गया.
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार विकी डोनर के लिए अभिनेता अन्नू कपूर ने जीता.
• सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म विकी डोनर के लिए अभिनेत्री डॉली अहलूवालिया ने जीता.
• सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार फिल्म बर्फी के लिए रवि वर्मन को प्रदान किया गया.
• सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण (Best Sound Mixing) का पुरस्कार फिल्म बर्फी के लिए डी चंग्मै को प्रदान किया गया.
• अभिनेता मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार यादव ने मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब जीताPublished on: 18-FEB-2013

उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार यादव ने दिल्ली में आयोजित मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता. इसके साथ ही मवाना शुगर्स इंडियन ओपन मैराथन के महिला वर्ग का खिताब महाराष्ट्र की नीलम मारुति कदम ने जीता.
अरविंद कुमार यादव और नीलम मारुति कदम को मैराथन वर्ग में खिताब जीतने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपए और उनके वजन के बराबर मवाना शुगर क्यूब्स दी गई. अरविंद कुमार यादव ने मैराथन को पूरा करने के लिए 2 घंटे 21 मिनट और 44 सेकेंड का समय लिया, जबकि नीलम मारुति कदम ने 3 घंटे 1 मिनट और 2 सेकेंड में रेस पूरी की.
इसके साथ ही प्रतियोगिता के हाफ मैराथन पुरुष वर्ग का खिताब विश्राम मीणा ने जीता. उन्होंने हाफ मैराथन को पूरा करने के लिए 1 घंटे 6 मिनट और 31 सेकेंड का समय लिया. हाफ मैराथन महिला वर्ग का खिताब किरण तिवारी ने जीता. उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट और 36 सेकेंड का समय लेकर रेस पूरी की.
विदित हो कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और दिल्ली राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया. कुल 15 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस मैराथन में दिल्ली पुलिस, भारतीय सेना, वायुसेना, अर्धसैनिक बलों, कारपोरेट घरानों और कालेज छात्रों सहित 12500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.


27 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का विषय कर्नाटक राज्य हैPublished on: 17-FEB-2013

27वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 15फरवरी 2013 को संपन्न हो गया. 15दिवसीय इस मेले का विषय कर्नाटक राज्य रहा. यह मेला हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया गया. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस मेले का उदघाटन 2 फरवरी 2013 को किया.

इस मेले में भारत की समृद्ध कला और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत नजारा देखा गया. सूरजकुंड मेला के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इसमें सभी सार्क देशो ने हिस्सा लिया.
दिल्ली-फरीदाबाद मार्ग स्थित सूरजकुंड में प्रतिवर्ष लगने वाले हस्तशिल्प मेले की शुरुआत 1981 में हुई थी. वर्ष 1989 में पूरी मेला अवधि के दौरान लगभग 175000 लोग पहुंचे थे. वर्ष 2012 में लगभग 10 लाख दर्शक पहुंचे. वर्ष 2013 के इस मेले का उद्घाटन 2 फरवरी 2013 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. मेला क्षेत्र 40 एकड़ में फैला हुआ है. अरावली पर्वतमाला की तराई में विशाल तालाब सूरजकुंड का निर्माण 10वीं शताब्दी में तोमर वंश के राजा सूरजपाल ने करवाया था. तालाब के चारों ओर ईंट से बनी पक्की सीढ़ियां 

राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब रामकुमार रामनाथन ने जीताPublished on: 16-FEB-2013

रामकुमार रामनाथन ने तमिलनाडु के सौरव सुकुल को 6-2, 6-1 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष वर्ग का एकल खिताब जीत लिया. चेन्नई (तमिलनाडु) के रामकुमार रामनाथन ने वर्ष 2009 और 2010 में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब भी जीता था. 18 वर्षीय रामकुमार रामनाथन को छठी वरीयता प्राप्त  है. राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का फ़ाइनल कोलकाता में 16 फरवरी 2013 को खेला गया.
महिला एकल वर्ग में गुजरात की अंकिता रैना ने गोवा की नताश पाल्हा को 6-1, 6-2 से हराकर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीत लिया.
महिला युगल वर्ग में पश्चिम बंगाल की त्रेता भट्टाचार्य और गोवा की नताश पाल्हा की जोड़ी ने रश्मि चक्रवर्ती और अंकिता रैना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-8 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीता

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की दूसरी बैठक ढाका में संपन्नPublished on: 16-FEB-2013

भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की दूसरी बैठक ढाका में 16 फरवरी 2013 को आयोजित की गई. भारत और बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच जमीनी सीमा से सबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए समझौते को लागू करने की प्रक्रिया के तहत,सीमा क्षेत्रों के मानचित्रों का आदान- प्रदान किया. इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य 4000 किलोमीटर से अधिक लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा का पक्का रेखांकन करना है. भारतीय मंत्रिमंडल ने लंबित भूमि सीमा समझौते के संदर्भ में संविधान संशोधन विधेयक के मसौदे को 13 फरवरी 2013 को मंजूरी दे दी. भूमि सीमा समझौते (एलबीए) पर वर्ष 1974 में और इससे सम्बंधित प्रोटोकाल पर सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे.
इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अखोरा-अगरतला रेल संपर्क और भारत-बांग्लादेश फाउंडेशन के नाम से एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए दो अलग–अलग सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा  दोहरा कर बचाव संधि में संशोधन, त्रिपुरा तथा मेघालय में अतिरिक्त सीमा हाट खोले जाने से सम्बंधित मुद्दों पर सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए. साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 20 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता में से 5 करोड़ डॉलर जारी करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
संयुक्त सलाहकार आयोग की दूसरी बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व भारत के विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने और बांग्लादेश का नेतृत्व विदेशमंत्री डा. दीपूमोनी ने किया. दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की दूसरी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.जेसीसी दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने ढाका की दो दिवसीय यात्रा 16-17 फ़रवरी 2013 को की.
विदित हो कि भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की पहली बैठक नई दिल्ली में वर्ष 2012 हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भारत के तत्कालीन विदेशमंत्री एसएम कृष्णा और बांग्लादेश के विदेशमंत्री दीपू मोनी ने किया. यह आयोग सितंबर 2011 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ढाका यात्रा के दौरान विकास और सहयोग पर हस्ताक्षरित एक फ्रेमवर्क करार के तहत गठित किया गया. 


पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का परीक्षण कियाPublished on: 16-FEB-2013

हत्फ-9
पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण 16 फरवरी 2013 को किया. यह परीक्षण जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के सत्यापन की प्रक्रिया का एक हिस्सा था.
हत्फ-2 मिसाइल से संबंधित मुख्य तथ्य:
• हत्फ-2 मिसाइल को अब्दाली मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है.
• हत्फ-2 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल अत्यंत सटीकता के साथ परमाणु या पारंपरिक आयुध ले जा सकती है.
• हत्फ-2 मिसाइल की मारक क्षमता 180 किलोमीटर है.
विदित हो कि इससे पहले पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-9 का 11 फरवरी 2013 को सफल परीक्षण किया था. यह मिसाइल 60 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है. मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR) भी है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का परिचालन विस्तार हेतु 11000 करोड़ रुपए निवेश करने का निर्णयPublished on: 15-FEB-2013

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने वित्त वर्ष 2013-2014 के दौरान 10000 से 11000 करोड़ रुपए निवेश करने का निर्णय 14 फरवरी 2013 को किया. यह निवेश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नेटवर्क का विस्तार करने के लिए किया जाना है.
इसके साथ ही आईओसी 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 56000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना पर भी विचार कर रही है. यह निवेश प्रत्येक वर्ष समान हिस्सों में किया जाना है. यह खर्च पंप बदलने जैसे काम पर खर्च किया जाना है.

जे शशिकुमार का केरल के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जेसी डैनियल पुरस्कार हेतु चयनPublished on: 15-FEB-2013

मलयालम फिल्मों के निर्देशक जे शशिकुमार का केरल के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जेसी डैनियल पुरस्कार हेतु 14 फरवरी 2013 को चयन किया गया. जे शशिकुमार का चयन संगीत निर्देशक एमके अर्जुनन की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया.
जे शशिकुमार से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जे शशिकुमार ने 141 फिल्मों का निर्देशन किया है.
• वर्ष 1960 और वर्ष 1970 के दशक में वह बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
• जे शशिकुमार की अधिकतर फिल्मों में केरल के अभिनेता प्रेमनजीर प्रमुख भूमिका में होते थे.
विदित हो कि जेसी डैनियल पुरस्कार मलयालम सिनेमा के जनक जेसी डैनियल की स्मृति में प्रदान किया जाता है. यह वार्षिक पुरस्कार मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाता है.

विमानन कंपनियों अमेरिकन एयरलाइंस और यूएस एयरवेज के मध्य विलय समझौताPublished on: 15-FEB-2013

अमेरिका की दो विमानन कंपनियों अमेरिकन एयरलाइंस और यूएस एयरवेज ने आपसी विलय का निर्णय 13 फरवरी 2013 को किया. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से इस सौदे को मंजूरी प्रदान की. इसके साथ ही अमेरिका में बड़ी विमानन कंपनियों की संख्या घटकर चार रह जानी है. अमेरिकन एयरलाइंस के अलावा बाकी तीन कंपनियां हैं यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और साउथवेस्ट एयरलाइंस.
इस विलय से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    दोनों के विलय के बाद नई कंपनी का नाम अमेरिकन एयरलाइंस निर्धारित किया गया.
•    इस विलय के बाद कंपनी का इक्विटी मूल्य 11 अरब अमरीकी डॉलर का होना है.
•    यूएस एयरवेज के सीईओ डग पार्कर को नई कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया.
•    एएमआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हार्टन द्वारा कंपनी के शेयरधारकों की पहली बैठक होने तक नई कंपनी में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त रहा जाना है. पहली बैठक वर्ष 2014 के मध्य में होने की संभावना है.
•    विलय के बाद बनी नई कंपनी अमेरिकन एयरलाइंस में एएमआर और उसके कर्जदाताओं की हिस्सेदारी 72 प्रतिशत की निर्धारित है. वहीं, यूएस एयरवेज की 28 प्रतिशत हिस्सादारी है.
•    नई एयरलाइंस कंपनी के पास अब 900 विमान होने हैं, जिनकी रोजाना 3200 उड़ानें संचालित होनी हैं. साथ ही इसके कर्मचारियों की संख्या 95 हजार होनी है. इसके यात्रियों की संख्या यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल होल्डिंग्स से 2 प्रतिशत अधिक होनी है. यूनाइटेड विश्व की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है.
विदित हो कि एएमआर कार्प द्वारा नवंबर 2011 में दिवालिया से संरक्षण के लिए आवेदन करने के बाद से ही यूएस एयरवेज विलय पर जोर दे रही थी. यह विलय एएमआर को दिवालियेपन से निकालने की रणनीति का हिस्सा है.

लंदन पैरालंपिक 2012 के रजत पदक विजेता पद्मश्री गिरीशा एच नगराजेगौड़ा हर्बलाइफ के ब्रांड दूत नियुक्तPublished on: 15-FEB-2013

गिरीशा होशांगारा नगराजेगौड़ा
ऊंची कूद के खिलाड़ी एवं पद्मश्री गिरीशा होशांगारा नगराजेगौड़ा को वैश्विक न्यूट्रीशन कंपनी हर्बलाइफ ने अपना ब्रांड दूत 14 फरवरी 2013 को नियुक्त किया. करार के तहत गिरीशा एच नगराजेगौड़ा कुछ हर्बलाइफ उत्पादों का विज्ञापन करना है. जिनमें फॉमरूला वन न्यूट्रीशनल शेक और अफ्रेश एनर्जी ड्रिंक मिक्स शामिल हैं.
गिरीशा एच नगराजेगौड़ा (Girisha Hosanagara Nagarajegowda) ने वर्ष 2012 में आयोजित लंदन पैरालंपिक खेलों के पुरुषों की ऊंची कूद (एफ42) स्पर्धा में रजत पदक 4 सितंबर 2012 को जीता था. लंदन पैरालम्पिक-2012 में भारत का यह पहला पदक रहा. कर्नाटक निवासी गिरीश होशांगारा नागाराजेगौडा बाएं पैर से विकलांग हैं.
गिरीश होशांगारा नागाराजेगौडा पैरालम्पिक में पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले भाला फेंक में भीमराव केसकर और गोला फेंक में जोगिंदर सिंह बेदी ने पदक जीता था. भारत सरकार ने गिरीश होशांगारा नागाराजेगौडा को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.
विदित हो कि गिरीशा एच नगराजेगौड़ा का यह पहला कापरेरेट प्रायोजन है.

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति घटकर जनवरी 2013 में 6.62 प्रतिशत हो गईPublished on: 15-FEB-2013

मुद्रास्फीतिथोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 7.18 प्रतिशत से घटकर जनवरी 2013 में 6.62 प्रतिशत हो गई. यह आंकड़े 14 फरवरी 2013 को जारी किए गए. इस दौरान सब्जी, प्याज और चावल जैसी खाद्य पदार्थों के दामों वृद्धि हुई है.
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में लगातार चौथे माह गिरावट आई. थोक मूल्य सूचकांक नवम्बर 2012 में 7.24 प्रतिशत और दिसंबर 2012 में 7.18 प्रतिशत रहा. जनवरी 2012 में मुद्रास्फीति 7.23 प्रतिशत था.
विनिर्मित वस्तुओं की श्रेणी में जनवरी 2013 में महंगाई की दर घटकर 4.81 प्रतिशत पर आ गई. थोक मूल्य सूचकांक में 14.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी 2013 में बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर 2012 में 11.16 प्रतिशत पर थी. जनवरी 2013 में प्याज 111.52 प्रतिशत तक महंगा हुआ, जबकि दिसंबर 2012 में इसकी महंगाई की दर 69.24 प्रतिशत थी. 
जनवरी 2013 में चावल में 17.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि दिसंबर 2012 में यह 17.10 प्रतिशत महंगा था.
जनवरी 2012 में सब्जियों के दाम 28.45 प्रतिशत तक अधिक थे, जबकि दिसंबर 2012 में सब्जियों की महंगाई दर 23.25 प्रतिशत थी.
जनवरी 2013 के दौरान गेहूं तथा मोटे अनाज की मुद्रास्फीति क्रमश: 21.39 प्रतिशत और 18.09 प्रतिशत रही. इस दौरान आलू 79.07 प्रतिशत तथा दालें 16.89 प्रतिशत महंगी हुईं. अंडा, मांस और मछली की महंगाई दर जनवरी 2013 में 10.81 प्रतिशत थी, वहीं दूध  4.47 प्रतिशत और फल 8.42 प्रतिशत महंगे हुए.
ईधन और बिजली वर्ग की मुद्रास्फीति जनवरी 2013 में घटकर 7.06 प्रतिशत पर आ गई. दिसंबर 2012 में यह 9.38 प्रतिशत पर थी.

विदित हो कि केंद्रीय बैंक (भारतीय रिजर्व बैंक) ने मार्च 2013 अंत तक मुद्रास्फीति 6.8 प्रतिशत पर रहने का अनुमान व्यक्त किया है.



एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्तPublished on: 15-FEB-2013

एंजेलो मैथ्यूज
हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका की टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान 14 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई. एंजेलो मैथ्यूज ने महेला जयवर्धने का स्थान लिया. महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.
इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को श्रीलंका की टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया. वह श्रीलंका की टी-20 टीम के कप्तान भी नियुक्त किए गए. इसके साथ ही लसिथ मलिंगा को श्रीलंका की टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया.
एंजेलो मैथ्यूज से संबंधित मुख्य तथ्य:
• एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका की क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, उन्होंने वर्ष 2008 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
• एंजेलो मैथ्यूज ने वर्ष 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 1668 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एकमात्र शतक बनाया है, जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध है.

कर्नाटक की राजधानी बंगलौर के यलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया 2013 शो सम्पन्न

एयरो इंडिया 2013
कर्नाटक की राजधानी बंगलौर के यलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया 2013 शो 10 फरवरी 2013 को सम्पन्न हुआ. इसकी शुरूआत 6 फरवरी 2013 को हुई थी. इस एयर शो में भारत ने विश्व भर के देशों के सामने शक्तिप्रदर्शन किया.
एयरो इंडिया 2013 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• आम जनता के लिए एयरो इंडिया 2013 एयर शो को 9 फरवरी 2013 को खोला गया.
• यह 9वां एयरो इंडिया शो था.
• एयरो इंडिया 2013 में हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित उन्नत हल्के हेलीकाप्टर एमके-4 रुद्र को प्रदर्शित किया गया.
• एयरो इंडिया 2013 में चार सुखोई-27 विमानों पर आधारित रूस की करामाती हवाई जहाज टीम रसियन नाइट्स ने कलाबाजियों का प्रदर्शन किया.
• भारतीय सेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने भी एयरो इंडिया में अपने जौहर दिखाए.
• एयरो इंडिया 2013 शो में चीन ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब चीन एयरो इंडिया का हिस्सा बना है.
• एयरो इंडिया 2013 शो में 78 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
• फ्रांस के लड़ाकू विमान रफेल ने भी कलाबाजियों का प्रदर्शन किया.
• अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 का भी यहां प्रदर्शन किया गया.
एयरो इंडिया एयर शो से संबंधित मुख्य तथ्य:
• दो वर्ष में एक बार होने वाला यह शो एयरो इंडिया विश्व की सबसे अहम सैन्य प्रदर्शनियों में से एक है.
• भारतीय वायु सेना ने वर्ष 1996 में एयरो इंडिया एयर शो की शुरुआत की थी.
• भारत का रक्षा मंत्रालय एयरो इंडिया एयर शो का पूरा नियंत्रण करता है, जबकि भारतीय वायु सेना के जिम्मे सिर्फ इस एयर शो का हवाई प्रदर्शन है.
• इससे पहले एयरो इंडिया 2011 में 29 देशों की 675 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 380 विदेश की और 295 कंपनियां स्वदेशी थीं. विदेश के 47 शिष्टमंडलों को 75000 वर्ग मीटर में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया था.
• अगले एयरो इंडिया एयर शो का आयोजन 18 फरवरी से 22 फरवरी 2015 को बंगलौर में किया जाना है.

सर्वोच्च न्यायालय का किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की समीक्षा करने का निर्णयPublished on: 15-FEB-2013

सर्वोच्च न्यायालय ने किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की समीक्षा करने का निर्णय किया. सर्वोच्च न्यायालय ने अटार्नी जनरल को उस याचिका पर न्यायालय की सहायता करने का निर्देश भी दिया, जिसमें 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को अत्यधिक गम्भीर अपराध करने पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने से मुक्त रखने की व्यवस्था को चुनौती दी गई है. न्यायालय ने इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 3 अप्रैल 2013 की तिथि निर्धारित की है.
विदित हो कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक किशोर के शामिल होने के मद्देनजर किशोर अपराधी की उम्र की सीमा 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष करने की व्यापक मांग की जा रही है.

घरेलू और आयातित कोयले की लागत को मिलाकर एक ही मूल्य तय करने की व्यवस्था को मंजूरीPublished on: 15-FEB-2013

केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबद्ध समिति ने घरेलू कोयले और आयातित कोयले की लागत को मिलाकर एक ही मूल्य तय करने की व्यवस्था को सैद्वांतिक मंजूरी प्रदान की. इससे कोयले की कीमत कम करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबद्ध समिति की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यह जानकारी फरवरी 2013 के पहले सप्ताह में दी.

विदित हो कि कोयला और बिजली मंत्रालयों के द्वारा इस मुद्दे पर सही-सही आंकड़े उपलब्ध कराए जाने हैं.

भारत और बांग्लादेश के मध्य स्वास्थ्य संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षरPublished on: 13-FEB-2013

भारत और बांग्लादेश के मध्य स्वास्थ्य संबंधी समझौता 12 फरवरी 2013 को नई दिल्ली में किया गया. भारत की ओर से केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आज़ाद तथा बांग्लादेश की ओर से डॉ एएफएम रूहलहक़ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
भारत और बांग्लादेश द्वारा निम्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग किया जाना है:
1. चिकित्सकों, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवर लोगों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान.
2. मानव संसाधन का विकास.
3. स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान.
4. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुसंधान विकास.
5. औषधियों, चिकित्सा उपकरणों तथा सौंदर्य प्रसाधनों का नियमन.
6. स्वास्थ्य जागरूकता तथा बीमारियों की रोकथाम.
7. सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील और प्रभावित जनता के विकास के लिए पेशेवर जागरूकता अभियान चलाने के लिए आपसी सहयोग करना. इस सहयोग में आटिज्म स्पैक्ट्रम डिसोर्डर एवं विकास संबंधी अक्षमताओं से प्रभावित परिवारों तथा व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए चिकित्सा संबंधी सेवा प्रदाताओं को चिकित्सकीय प्रैक्टिस के लिए दिशा निर्देश जारी करना भी शामिल है.
8. सहयोग का कोई भी अन्य क्षेत्र जिस पर परस्पर सहमति से निर्णय लिया जा सके.
इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में निम्नलिखित तरीकों से सहयोग किया जाना है:
1. वैज्ञानिक सामग्री तथा जानकारी का आदान-प्रद्रान.
2. चिकित्सा विज्ञान में अनुसंधान के क्षेत्र में संयुक्त सहयोग.
3. चिकित्सा, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में संस्थागत स्तर का सहयोग.
4. चिकित्सा विशेषज्ञों एवं इस क्षेत्र के पेशेवर लोगों का आदान-प्रदान.
5. दोनों पक्षों के द्वारा आयोजित सम्मेलनों, कार्यशालाओं, गोष्ठियों तथा चर्चाओं में विशेषज्ञों और पेशेवर लोगों की भागीदारी.
6. दोनों पक्षों द्वारा चिकित्सकों तथा चिकित्सा सेवा प्रदाताओं के लिए उन क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन जिनमें पक्ष विशेष की विशेषज्ञता अथवा श्रेष्ठता हो.
7. आपसी सहमति से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान के अंतर्गत अन्य क्षेत्रों में सहयोग.

टेनिस खिलाड़ियों के मसलों को निपटाने के लिए भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आइटीपीए) का गठनPublished on: 13-FEB-2013

भारत के टेनिस खिलाड़ियों के मसलों को निपटाने के लिए भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) का 11 फरवरी 2013 को गठन किया गया.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) से संबंधित मुख्य तथ्य:
• भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) गैर लाभार्थ संघ है, जिसे कंपनी अधिनियम की धारा 25 के तहत गठित किया गया.
• इसका गठन इसलिए किया गया क्योंकि देश में टेनिस का मौजूदा प्रशासन खिलाड़ियों के समकालीन मसलों का पूरी तरह से हल नहीं निकाल सका.
• जयदीप मुखर्जी को भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ (आईटीपीए) का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.
• आइटीपीए के संस्थापक सदस्यों में जयदीप मुखर्जी, महेश भूपति, कार्ती पी चिदंबरम, एनरिको पिपरनो, मनीषा मल्होत्रा, प्रहलाद श्रीनाथ, सोमदेव देववर्मन, रोहन बोपन्ना, आदित्य सचदेव और मुस्तफा गौस शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी से 30 किमी दूर तरीघाट क्षेत्र में 2400 वर्ष पुराने शहर के प्रमाण मिलेPublished on: 13-FEB-2013

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 30 किमी दूर तरीघाट क्षेत्र में 2400 वर्ष पुराने शहर के प्रमाण मिले. प्रारंभिक खुदाई में मिले सबूतों के आधार पर पुरातत्ववेत्ताओं के अनुसार यह छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन बस्ती है. यह खुदाई पुरातत्ववेत्ता जगदेवराम भगत के नेतृत्व में की गई.
खुदाई से संबंधित मुख्य तथ्य:
• खुदाई में जानवरों की हड्डियों से बनाए गए तीर और मिट्टी को पकाकर बनाए गए कई बर्तन मिले हैं, जिनकी फिनिश हजारों सालों तक मिट्टी में दबे होने के बावजूद खत्म नहीं हुई.
• इसके अलावा खुदाई में शुंग और सातवाहन राजाओं के काल के सिक्के भी मिले हैं.
• खुदाई में मिट्टी से बनी सिंह और सांड की आकृति मिली.
• पुराने धमतरी रोड पर स्थित परसुलीडीह से लगा तरीघाट क्षेत्र खारुन नदी के किनारे है, जो अभनपुर और दुर्ग के पाटन ब्लॉक को अलग करती है.
• तरीघाट में तीसरी से चौथी शताब्दी ईसा पूर्व से लेकर कुछ वर्षों पहले तक के विकास क्रम के प्रमाण लगातार मिले.
• पुरातत्ववेत्ताओं को यहां पांच हेक्टेयर से भी ज्यादा बड़े इलाके में फैला कांप्लेक्स मिला है. इसमें एक सड़क है, जिसके दोनों तरफ मकान बने हुए हैं. तीन बड़े टीले भी मिले हैं, जिनकी खुदाई की जानी है.

राष्ट्रपति ने कल्याण कुमार चक्रवर्ती को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त कियाPublished on: 13-FEB-2013

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल्याण कुमार चक्रवर्ती को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष 12 फरवरी 2013 को नियुक्त किया. कल्याण कुमार चक्रवर्ती का कार्यकाल 31 दिसंबर 2017 तक निर्धारित है.
कल्याण कुमार चक्रवर्ती से संबंधित मुख्य तथ्य:
• कल्याण कुमार चक्रवर्ती वर्ष 1970 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रहें और भारत सरकार से सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.
• कल्याण कुमार चक्रवर्ती ने जिला और राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के अलावा मध्य प्रदेश सरकार में भी अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
• वह मध्य प्रदेश में निदेशक शिक्षा पुरातत्व और संग्रहालय, विशेष सचिव संस्कृति, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, प्रमुख सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृति, शिक्षा, वन और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे.
ललित कला अकादमी 
भारतीय कला के प्रति देश-विदेश में समझ बढ़ाने और प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार ने नई दिल्ली में वर्ष 1954 में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी (नेशनल अकादमी ऑफ आर्टस) की स्थापना की थी. कला के प्रचार-प्रसार के लिए यह अकादमी प्रकाशनों, कार्यशालाओं तथा शिविरों का आयोजन करती है.

एक अप्रैल 2012 से जनवरी 2013 के दौरान रेल राजस्व में 20.38 प्रतिशत की वृद्धिPublished on: 12-FEB-2013

भारतीय रेल को 01 अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान 101223.95 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि 01 अप्रैल 2011 से 31 जनवरी 2012 के दौरान 84083.74 करोड़ रुपये की आय हुई थी. इस प्रकार वर्ष 2011-12 की तुलना में 20.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह आंकड़े रेल मंत्रालय द्वारा 10 फरवरी 2013 को जारी किया गया.
• 01 अप्रैल 2011 से 31 जनवरी 2012 के दौरान माल भाड़े से 70067.36 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 56163.30 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. इसी प्रकार वर्ष 2011-12 की तुलना में आय में 24.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
• 01 अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान अर्जित कुल यात्री राजस्व वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान अर्जित 23344.42 करोड़ रुपये की तुलना में 25924.29 करोड़ रुपये अधिक हो गया, जिसमें 11.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• 01अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान अन्य कोचों से अर्जित राशि वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान अर्जित 2353.54 करोड़ रुपये की तुलना में 2617.19 करोड़ रुपये रही, जिससे 11.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• एक अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान कुल यात्रियों की संख्या वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान 6910.00 मिलियन की तुलना में 7150.60 मिलियन रही, जिसमें 3.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों से अप्रैल 2012 से जनवरी 2013 के दौरान कुल यात्रियों की संख्या 3753.32 मिलियन और 3397.28 मिलियन रही, जो वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में क्रमश: 3651.70 मिलियन और 3258.30 मिलियन थी. इसमें क्रमश: 2.78 प्रतिशत और 3.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनरPublished on: 12-FEB-2013

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन का फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर डी लॉ लीजियन डी ऑनर हेतु चयन किया गया. अम‌र्त्य सेन को यह सम्मान फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलेंड द्वारा प्रदान किया जाना है.
भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलेंड दो दिवसीय राजकीय यात्रा (14 फरवरी से 15 फरवरी 2013 तक) पर भारत आ रहे हैं.
विदित हो कि अर्थशास्त्री अम‌र्त्य सेन को वर्ष 1998 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जानें में सक्षम मिसाइल हत्फ-9 का सफल परीक्षण कियाPublished on: 12-FEB-2013

हत्फ-9पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-9 का 11 फरवरी 2013 को सफल परीक्षण किया.
मिसाइल हत्फ-9 से संबंधित मुख्य तथ्य:
• यह मिसाइल 60 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है.
• मिसाइल हत्फ-9 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
• मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR) भी है.
• यह मिसाइल सभी ज्ञात सामरिक विरोधी मिसाइल रक्षा प्रणाली को परास्त करने में सक्षम है.
विदित हो कि हत्फ-9 का पहला परीक्षण अप्रैल 2011 में किया गया था

भारत स्थित स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स में कारोबार शुरू हुआPublished on: 12-FEB-2013

भारत स्थित स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स में कारोबार 11 फरवरी 2013 से शुरू हो गया. पहले दिन यहां 12.53 करोड़ रुपए का कुल कारोबार हुआ. इसके पुराने प्रतिस्पर्धियों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई की तुलना में यह बेहद कम है. एनएसई में इस दिन कारोबार 5506.41 करोड़ रुपए का रहा. पहले दिन के कारोबार में सरकारी पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 7.14 प्रतिशत उछलकर 30 रुपए पर पहुंच गया.
विदित हो कि एमसीएक्स-एसएक्स में 1116 कंपनियों के शेयरों में कारोबार की अनुमति है.

केरल 10 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन करने का कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्यPublished on: 12-FEB-2013


केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारुख अब्दुल्ला ने केरल स्थित तिरूअनंतपुरम में 10 मेगावाट से भी अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के कार्यक्रम का उद्घाटन 11 फरवरी 2013 को किया. इस कार्यक्रम के तहत 10 हजार छतों पर एक-एक किलोवाट का सौर ऊर्जा उत्पादन करने का सिस्टम लगाया जाना है.
केरल के लिए स्वीकृत यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिस पर 175 करोड़ खर्च आना है. इसके लिए 80 करोड़ रुपए की मदद केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रदान की जानी है. इस कार्यक्रम से वार्षिक 15 मिलियन इकाई ऊर्जा का उत्पादन होने की उम्मीद है.
इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत 50 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा उत्पादित की जानी है और इस पर 200 करोड़ से अधिक की राज सहायता दी जानी है.
विदित हो कि केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर ऑफ-ग्रिड फोटोवोल्टेइक कार्यक्रम (Solar Off-Grid Photovoltaic program) को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (JNNSM) के तहत मंजूरी प्रदान की. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (JNNSM) की स्थापन वर्ष 2010 में की गई.

कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट 16वें ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय कियाPublished on: 12-FEB-2013

पोप बेनेडिक्टकैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट 16वें ने अपने पद से 11 फरवरी 2013 को इस्तीफा देने का निर्णय किया. 85 वर्षीय पोप ने अपनी उम्र को इस्तीफे का कारण बताया. 600 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी पोप ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पोप बेनेडिक्ट 16वें द्वारा 28 फरवरी 2013 को इस्तीफा दिया जाना है. यह पद उन्हें 19 अप्रैल 2005 को कार्डिनलों द्वारा सौंपा गया था. इसके साथ ही उन्होंने कार्डिनलों से नए पोप का चुनाव करने का आग्रह किया.
पोप बेनेडिक्ट 16वें से संबंधित मुख्य तथ्य:
• पोप बेनेडिक्ट 16वें 2000 वर्ष पुरानी कैथोलिक चर्च परंपरा में 265वें पोप हैं.
• पोप बेनेडिक्ट 16वें वर्ष 2005 में जॉन पॉल द्वितीय की मृत्यु के बाद 78 वर्ष की आयु में पोप बने.
• वर्ष 1927 में जर्मनी में जन्में पोप बेनेडिक्ट 16वें का वास्तविक नाम जोसेफ रैटिंजर है. वह वर्ष 1977 में कार्डिनल ऑफ म्यूनिख बनने से पहले धर्मशास्त्र के प्रोफेसर थे. पोप बनने से पहले वह 24 वर्षो तक वेटिकन में वरिष्ठ पदों पर रहे.
• पोप बेनेडिक्ट 16वें ने बुनियादी क्रिश्चियन मूल्यों की वकालत करते हुए समलैंगिकता, गर्भनिरोध और महिलाओं के पुजारी बनने का विरोध किया.
• यह छठा ऐसा अवसर है जब कोई पोप अपना पद छोड़ने जा रहा है. हाल के इतिहास में इसके पहले वर्ष 1415 में पोप ग्रेगरी 12वें ने त्यागपत्र दिया था. इसके अतिरिक्त कम से कम पांच और पोप ने अलग-अलग कारणों से कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु का पद त्यागा है.
• पोप की ओर पहला त्यागपत्र वर्ष 235 में, दूसरा वर्ष 537 में, तीसरा वर्ष 1009 में, चौथा वर्ष 1045 में और पांचवां वर्ष 1294 में दिया गया.

रांची राइनोज ने दिल्ली वेवराइडर्स को पराजित कर हॉकी इंडिया लीग 2013 का खिताब जीताPublished on: 11-FEB-2013

रांची राइनोज ने दिल्ली वेवराइडर्ज को पराजित कर हॉकी इंडिया लीग 2013 का खिताब 10 फरवरी 2013 को जीता. रांची के बिरसामुंडा एस्टोटर्फ स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रांची राइनोज ने एक के मुकाबले दो गोल से यह खिताब जीत लिया. रांची राइनोज को इस जीत के लिए ट्रॉफी के साथ ढाई करोड़ रुपए और उपविजेता दिल्ली वेवराइडर्ज को सवा करोड़ रुपए मिले.

इससे पहले उत्तर प्रदेश विजार्ड ने पंजाब वारियर्स को 4-3 से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उत्तर प्रदेश को 75 लाख रुपए मिले.
मुम्बई मैजिशियन्स के संदीप सिंह ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 गोल किए, जबकि मंनदीप सिंह 10 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
हॉकी इंडिया लीग: हॉकी इंडिया लीग 14 जनवरी 2013 से 10 फरवरी 2013 तक खेली गई, जिसमें 5 टीमों दिल्ली वेव राइडर्स, जेपी पंजाब राइडर्स, सहारा इंडिया उत्तर प्रदेश विजा‌र्ड्स, डाबर मुंबई मैजीशियन और पटेल-यूनिएक्सेल रांची राइनो ने भाग लिया. यह टूर्नामेंट 5 स्थानों दिल्ली, जालंधर, लखनऊ, मुंबई और रांची में खेला गया. हॉकी इंडिया लीग में विश्व के शीर्ष हॉकी खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया. इस लीग के तहत कुल 34 मैच खेले गए.

भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले की भारत की राजकीय यात्रा सम्पन्नPublished on: 13-FEB-2013

भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले 7 फरवरी से 9 फरवरी 2013 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए. भारत यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मिले. प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले के साथ प्रभारी विदेश मंत्री एवं आर्थिक कार्य मंत्री ल्योनपो खांडू वांग्चुक और विदेश सचिव येशी दोरजी तथा भूटान शाही सरकार के अन्य अधिकारी भी आए.

जिग्मी वाई थिनले से संबंधित मुख्य तथ्य:
•    जिग्मी वाई थिनले वर्ष 2008 से भूटान की शाही सरकार के प्रधानमंत्री हैं. 6 नवम्बर 2008 को भूटान विश्व का सबसे नया लोकतंत्रिक देश बना.
•    इससे पहले वह जुलाई 1998 से जुलाई 1999 और अगस्त 2003 से अगस्त 2004 तक दो कार्यकाल के लिए भूटान के प्रधानमंत्री बने.
•    वर्ष 1994 में वह संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भूटान के स्थायी प्रतिनिधि रहे.

अर्जेंटीना के होराशिओ जेबालोस ने वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीताPublished on: 12-FEB-2013

होराशिओ जेबालोसविश्व के 73वें नंबर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के होराशिओ जेबालोस ने वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब 10 फरवरी 2013 को जीता. वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष एकल के फाइनल में होराशिओ जेबालोस ने विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को 6-7, 7-6, 6-4 से पराजित किया. यह होराशिओ जेबालोस के कॅरियर का पहला खिताब है.
इसके अलावा वीटीआर ओपन 2013 के पुरुष युगल वर्ग का खिताब इटली के पाओलो लोरेजी और पोतितो स्तारेस की जोड़ी ने जीता. पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पाओलो लोरेजी और पोतितो स्तारेस की जोड़ी ने राफेल नडाल और जुआन मोनाको की जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित किया.

शेष भारत ने मुंबई को पराजित कर वर्ष 2013 की ईरानी ट्राफी का खिताब जीताPublished on: 12-FEB-2013

क्रिकेट टीम शेष भारत ने ईरानी ट्रॉफी 2013 का खिताब 10 फरवरी 2013 को जीता. शेष भारत ने लगातार 8वीं बार यह खिताब जीत लिया. हरभजन सिंह की कप्तानी में शेष भारत ने ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में पहली पारी की 117 रन की बढ़त के आधार पर मुंबई को पराजित कर यह खिताब जीता. मुंबई के कप्तान अभिषेक नायर रहे. शेष भारत ने वर्ष 2013 तक कुल 25 बार ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीता है.

विदित हो कि वर्ष 2012 की ईरानी ट्रॉफी शेष भारत ने बेंगलुरू में राजस्थान को पराजित कर जीती थी. ईरानी ट्रॉफी पहली बार वर्ष 1959-60 में खेली गई, जिसमें मुंबई विजेता रहा और शेष भारत उप विजेता था

जोसेफ डनफोर्ड ने अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के कमांडर का पद ग्रहण कियाPublished on: 11-FEB-2013

जोसेफ डनफोर्ड ने अफगानिस्तान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के कमांडर का पद 10 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. जोसेफ डनफोर्ड ने जॉन एलेन का स्थान लिया. जोसेफ डनफोर्ड इस पद को ग्रहण करने से पूर्व अमेरिकी मरीन कोर के सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त थे.
जोसेफ डनफोर्ड का मुख्य कार्य वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य वापसी की योजना को पूरा करने के साथ-साथ अफ़गान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को सुरक्षा कार्य का हस्तांतरण करना है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की रणनीति के मुताबिक वर्ष 2014 के अंत तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी पूरी कर ली जानी है, लेकिन इसके बाद भी अफगानिस्तान को अमेरिकी मदद जारी रखी जानी है.
विदित हो कि फरवरी 2013 तक अफगानिस्तान में स्थित नाटो सैनिकों की कुल संख्या 1 लाख है, इनमें 66 हजार अमेरिकी सैनिक हैं.

छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से वित्तमंत्री द्वारा आरजीईएसएस प्रारंभPublished on: 11-FEB-2013

आरजीईएसएस (RGESS): राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम
नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम,आरजीईएसएस) की शुरूआत मुंबई में 9 फरवरी 2013 को की. इस योजना का उल्लेख वित्तवर्ष 2012-13 के बजट में किया गया था.

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है:

• इस योजना के तहत शेयर बाजार में पहली बार निवेश कर रहे निवेशकों को कर बचत का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
• इस योजना में ऐसे नये खुदरा निवेशकों को 50 प्रतिशत आयकर कटौती की अनुमति है जो सीधे 50000 रुपये शेयरों में निवेश करते हैं और जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है.
• इसकी समयबंदी (लॉक-इन) अवधि एक वर्ष की है. अर्थात इस निवेश से खरीदे गये शेयरों को एक वर्ष से पहले बेचा नहीं जा सकता है.

चीन के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी ज़ुआंग ज़ेडोंग का बीजिंग में 72 वर्ष की आयु में निधनPublished on: 11-FEB-2013

चीन के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी ज़ुआंग ज़ेडोंग का बीजिंग में 10 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. वह तीन बार विश्व टेबल टेनिस चैंपियन रहे. उन्होंने 1960 के दशक में कई खिताब जीते.
ज़ुआंग ज़ेडोंग के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य:
• ज़ुआंग ज़ेडोंग वर्ष 1971 की पिंग-पॉग कूटनीति के लिए याद किए जाते हैं. उन्हें पिंग-पॉग कूटनीति के वास्तुकार के रूप में भी जाना जाता है.
• ज़ुआंग ज़ेडोंग ने वर्ष 1961 से वर्ष 1965 के मध्य तीन बार विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता.
• ज़ुआंग ज़ेडोंग का जन्म वर्ष 1940 में हुआ था. उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में अपने टेबल टेनिस कॅरियर शुरू किया.
पिंग-पॉग कूटनीति:
पिंग-पॉग कूटनीति के तहत चीन और अमेरिका के मध्य टेबल टेनिस खिलाड़ियों का आदान-प्रदान किया जाता था. ऐसा करने का उद्देशय दोनों देशों के मध्य संबंधों को सामान्य करना होता था.

ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध खेले जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन 10 फरवरी 2013 को मुंबई में किया गया. आउट ऑफ फार्म चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं दी गई. उनकी जगह शिखर धवन को मौका दिया गया. टीम गेंदबाजी मजबूत करने के लिए आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के साथ अनुभवी हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है.
भारतीय टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग, एम विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा.

भारत ने ग्वादर बंदरगाह को चीन को सौंपने के पाकिस्तान के निर्णय पर चिंता जताईPublished on: 11-FEB-2013

ग्वादर बंदरगाह: भारत ने ग्वादर बंदरगाह को चीन को सौंपने के पाकिस्तान के निर्णय पर चिंता जताई.
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने ग्वादर बंदरगाह को चीन को सौंपने के पाकिस्तान के निर्णय पर चिंता जताई. उन्होंने 6 फरवरी 2013 को बंगलौर में अपनी चिंता जाहिर की.
ग्वादर बंदरगाह:
ग्वादर बंदरगाह पाकिस्तान व ईरान की सीमा से नजतीक है, जो होर्मोज़ जलडमरूमध्य से लगभग 400 किलोमिटर दूर स्थित है. इसका रणनीतिक मूल्य बहुत महत्वपूर्ण है.
विदित हो कि चीन के विदेश मंत्रालय ने भी ग्वादर बंदरगाह का परिचालन संभालने के अपने निर्णय का बचाव किया. चीन के अनुसार यह पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ते सहयोग का एक हिस्सा है. चीन ने श्रीलंका में बंदरगाहों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने के अलावा बंगलादेश में भी बंदरगाह के विकास के लिए पेशकश की है.

भारत और स्वीडन के मध्य डीटीएसी रोकने के लिए हुए संधि-पत्र में संशोधन करने का समझौताPublished on: 10-FEB-2013

भारत और स्वीडन ने दोनों देशों के मध्य आय और पूंजी पर लगने वाले करों के संदर्भ में दोहरे कराधान से बचने और वित्तीय अपवंचन को रोकने के लिए हुए संधि-पत्र में संशोधन करने का समझौता किया. दोनों देशों ने संशोधन के लिए समझौता-पत्र पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 7 फरवरी 2013 को हस्ताक्षर किए. इस समझौते पर हस्ताक्षर भारत की ओर से स्वीडन और लातीविया में भारत की राजदूत बनाश्री बोस हैरिसन और स्वीडन के वित्तमंत्री आंडर्स बोर्ग ने किए.
इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के साथ ही भारत और स्वीडन के मध्य मौजूदा डीटीएसी में सूचनाओं के आदान-प्रदान संबंधित धारा हट गई, और बैंक से संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ बिना घरेलू हित के सूचनाओं का भी आदान-प्रदान होना संभव हो गया.  इससे अब गैर-कर उद्देश्यों के लिए भी सूचनाओं का इस्तेमाल हो सकेगा बशर्ते आपूर्तिकर्ता राज्यों की मंजूरी के बाद दोनों देश के घरेलू कानून इसकी मंजूरी दें.
डीटीएसी को लेकर समझौते के तहत जुड़ी नयी धारा से दोनों देश एक देश से दूसरे देश में अधिकारियों के आवागमन को मंजूरी देकर विदेश में कर परीक्षा संपन्न कराने में एक-दूसरे की मदद कर सकेंगे.
विदित हो कि भारत और स्वीडन की सरकार ने आय और पूंजी पर लगने वाले करों के संदर्भ में दोहरे कराधान से बचने और वित्तीय अपवंचन (डीटीएसी) को रोकने के लिए 24 जून 1997 को ही संधि-पत्र पर हस्ताक्षर किया था. अप्रैल 2011 में भारत और स्वीडन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करने और विदेशों में कर से संबंधित परीक्षा को शामिल करने हेतु डीटीएसी समझौते में एक धारा जोड़ने के लिए डीटीएसी की धारा 27 में संशोधन करने का समझौता किया था.

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम द्वारा मुंबई में प्रारंभPublished on: 10-FEB-2013

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना (राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम,आरजीईएसएस) की शुरूआत मुंबई में 9 फरवरी 2013 को की. इसका उद्देश्य नये छोटे निवेशकों को शेयर बाजार की तरफ आकर्षित करना है. इस योजना की घोषणा वित्तवर्ष 2012-13 के बजट पेश करते समय तत्कालीन केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने की थी.
राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है:

• इस योजना के तहत शेयर बाजार में पहली बार निवेश कर रहे निवेशकों को कर बचत का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
• इस योजना में ऐसे नये खुदरा निवेशकों को 50 प्रतिशत आयकर कटौती की अनुमति है जो सीधे 50000 रुपये शेयरों में निवेश करते हैं और जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम है.
• इसकी समयबंदी (लॉक-इन) अवधि एक वर्ष की है. अर्थात इस निवेश से खरीदे गये शेयरों को एक वर्ष से पहले बेचा नहीं जा सकता है. शुरु में इस योजना में किये गये निवेश पर तीन वर्ष के लिये समयबंदी रखी गई थी.
• इसमें म्यूचुअल फंड को भी शामिल किया गया है.
• इस योजना के द्वारा ईटीएफ, म्यूचुअल फंड, बीएसई और एनएसई की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश होगा. यही नहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर भी इसका लाभ प्राप्त होगा.
• सात म्यूचुअल फंड कंपनियों की 11 आरजीईएसएस स्कीम लॉन्च हुई हैं. इसके अलावा पूंजीबाजार नियामक सेबी ने  10 और आरजीईएसएस स्कीमों को लॉन्च करने की मंजूरी दी है.
• इससे नये निवेशकों को शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अधिनियम 1981 में संशोधनPublished on: 09-FEB-2013

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अधिनियम 1981 में संशोधन को अपनी मंजूरी 7 फरवरी 2013 को प्रदान की. संशोधन के तहत नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20000 करोड़ रुपए कर दिया गया जिसका उद्देश्य कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए अधिक ऋण उपलब्ध कराना है.
नाबार्ड अधिनियम 1981 में संशोधन के अन्य प्रस्तावित बिंदु निम्नलिखित हैं:
• सहकारी संस्थाओं के अर्थ को विस्तृत करने का प्रस्ताव है ताकि किसी भी केंद्रीय कानून के तहत पंजीकृत सहकारी संस्थाओं अथवा केन्द्र या राज्य के किसी अन्य कानून से संबंधित सहकारी संस्थाओं को इसमें शामिल किया जा सके.
• स्वामित्व में बदलाव ताकि नाबार्ड की बकाया शेयर पूंजी को भारतीय रिजर्व बैंक से केंद्रीय सरकार के पास स्थानांतरित किया जा सके.
• लघु अवधि निधियन तथा अन्य बदलावों के तहत नाबार्ड के संचालन अवसर में वृद्धि करना.
इन संशोधनों से निम्नलिखित लाभ संभावित हैं:
• नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 5000 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20000 करोड़ रुपए करने पर बाजार के संसाधनों को क्रियाशील करने की नाबार्ड की क्षमता में वृद्धि होगी जिससे नवीन ऋण उत्पाद, नवीन ऋण श्रृंखला का विकास होगा और नए ग्राहक बनेंगे.
• संशोधनों के तहत नाबार्ड नए संस्थानों खासतौर पर बहुराज्यीय सहकारी संस्था अधिनियम और अन्य केंद्रीय कानूनों के तहत आने वाली संस्थाओं, उत्पादक संगठनों तथा केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर वित्तीय संस्थानों के वर्ग को ऋण दे सकेगा. इससे देश के किसानों को लाभ पहुंचने की संभावना है.

• संशोधनों में ऋण, लघु अवधि संचालन निधि का निर्माण तथा किसानों के ऋण के विनियमन के सामंजस्य को मंजूरी दी गई है.
• नाबार्ड के बकाया एक प्रतिशत शेयर को भारतीय रिजर्व बैंक से भारत सरकार के पास स्थानांतरित करने के निर्णय से केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई द्वारा धारित इक्विटी के अधिग्रहण से सार्वजनिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी.
• नेतृत्व संबंधी अधिकारों के विभाजन को रोकने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के पदों को मिलाने की योजना.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बीसीसीआई पर 52.24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगायाPublished on: 09-FEB-2013

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर गैर प्रतिस्पर्धी तरीकों के प्रयोग के लिए 52.24 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया. यह जुर्माना बीसीसीआई पर ललित मोदी के समय में आईपीएल में करोड़ों रुपये की डील और जी द्वारा प्रायोजित आईसीएल के विस्तार को रोकने में अपने प्रभावों का गलत ढंग से प्रयोग करने के लिए लगाया गया.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अनुसार बीसीसीआई ने अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 4(2)(सी) का उल्लंघन किया. इसके लिए बीसीसीआई पर अगले तीन वर्षों तक (2016) वार्षिक राजस्व की 6 प्रतिशत रकम (52.24 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया.
 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बीसीसीआई को अपने मीडिया अधिकार अनुबंध से अनुच्छेद 9.1(सी)(आई) को हटाने का निर्देश दिया. अनुच्छेद के अनुसार बीसीसीआई घरेलू टी-20 मैच के दौरान लीग को ऐसे किसी अन्य खिलाड़ी का चयन या मदद नहीं करेगा जिससे लीग को प्रतिस्पर्धा मिल रहा हो.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बोर्ड को भविष्य में संभावित प्रतियोगियों को बाजार तक पहुंचने से रोकने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने का भी निर्देश दिया.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बीसीसीआई को 90 दिनों के भीतर इस आदेश पर अमल शुरू करने का निर्देश दिया.

विदित हो कि दिल्ली के सुरिंदर सिंह बर्मी ने बीसीसीआई के खिलाफ नवंबर 2010 में शिकायत दर्ज करायी थी. उनके आरोप बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल और पेशेवर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के संबंध में थे. शिकायतकर्ता ने टीम के मालिकाना हक के लिए फ्रेंचाइजी अधिकार, लीग की कवरेज के लिए मीडिया अधिकार और प्रायोजन अधिकार देने में अनियमितताओं के आरोप भी लगाए.

वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में फांसी दी गईPublished on: 09-FEB-2013

भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले के लिए दोषी अफजल गुरु को दिल्ली के तिहाड़ जेल में 9 फरवरी 2013 को सुबह 8 बजे फांसी दे दी गई. उसे जेल में ही दफना दिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अफजल गुरु को फांसी दिए जाने की पुष्टि की. अफजल गुरु को तिहाड़ जेल में जेल नंबर तीन में उच्च सुरक्षा (हाई सिक्युरिटी) वार्ड में रखा गया था.
सर्वोच्च न्यायालय ने अफजल गुरु को वर्ष 2004 में फांसी की सजा सुनाई थी. वर्ष 2006 में उसे दी जाने वाली फांसी उस समय स्थगित हो गई, जब उसकी पत्नी ने उसकी ओर से दया याचिका दायर कर दी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 3 फरवरी 2013 को अफजल गुरु की दया याचिका खारिज कर दी थी.
विदित हो कि 13 दिसंबर 2001 को भारी हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों ने भारतीय संसद के परिसर में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी कर नौ लोगों को मार डाला. मरने वालों में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला कर्मचारी, संसद के वाच एंड वार्ड स्टाफ के दो कर्मी और एक माली शामिल था. हमले में घायल एक पत्रकार की बाद में मौत हो गई थी. पांचों आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था. अफजल गुरु को हमले के कुछ घंटे के भीतर ही राष्ट्रीय राजधानी में एक बस से गिरफ्तार कर लिया गया था.
26/11 को मुंबई में आतंकवादी कार्यवाही के एकमात्र जीवित अभियुक्त अजमल कसाब को येरवदा जेल में 21 नवम्बर 2012 को फांसी दी गई थी.
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 में राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति है.

10वें विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल (2013) पेयोंग चांग (दक्षिण कोरिया) में सम्पन्नPublished on: 08-FEB-2013

10वें विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 29 जनवरी 2013 से 5 फरवरी 2013 तक पेयोंग चांग (दक्षिण कोरिया) में सम्पन्न हुए. वर्ष 2013 के विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में 120 देशों के 2200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खेलों में एलपाइन स्कीइंग फिगर स्केटिंग शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग फ्लोर हाकी और फुटबाल स्पर्धाएं आयोजित की गई.
वर्ष 2013 के विशेष ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने 46 पदक जीते. मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए होने वाले इन विशेष शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 17 रजत और 16 कांस्य पदक जीते.
विदित हो कि वर्ष 1968 में प्रथम विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों का आयोजन किया गया था. प्रत्येक 4 वर्षों के अंतराल पर इन खेलों का आयोजन किया जाता है.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों के विस्तार हेतु 48500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की मंजूरीPublished on: 08-FEB-2013

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बिना संपर्क वाले इलाकों को शामिल करने के लिए नेटवर्क में सुधार को मंजूरी प्रदान की. जो निम्‍नलिखित है:
(I) प्रमुख नेटवर्क में सुधार
• जनजातीय (अनुसूची-5) इलाकों (पहले से ही शामिल 82 एकीकृत कार्य योजना जिलों के अलावा) में बिना संपर्क वाले 2687 क्षेत्रों (2001 की जनगणना के अनुसार) और सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुडे़ ब्‍लाक. मंत्रिमंडल ने 5929 करोड़ रुपये (2012-13 के मूल्‍यों पर) की लागत से इन इलाकों के लिए नया संपर्क बनाने और सड़कों की हालत के बारे में सर्वेक्षण के आधार पर 1000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2000 किलोमीटर लंबी सड़कों में सुधार में मंजूरी.
• 10 पहाड़ी राज्‍यों और रेगिस्‍तान के बिना संपर्क वाले ऐसे 1410 इलाके जिनकी आबादी 250 या इससे अधिक है वहां लोगों को 8551 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नया सड़क संपर्क बनाने की मंजूरी. ।
• मैदानी इलाकों के ऐसे 9112 इलाके जिनकी आबादी 500 या उससे अधिक है और जहां सड़क संपर्क नहीं है वहां 13850 करोड रुपये की लागत से नयी सड़कें बनाने की मंजूरी दी गयी.
(II) अरूणाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे ब्‍लाक से लेकर जिलों की 10 किलोमीटर की दूरी के भीतर फैले समूहों को एक स्‍थान पर करके 1200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 126 बस्तियों को नया सड़क संपर्क प्रदान करने की मंजूरी दे दी.
(III) माओवादी प्रभावित ब्‍लॉकों (गृहमंत्रालय के साथ सलाह मशविरे के बाद पहचान किए गये) ब्‍लॉकों में 100 लोगों या इससे अधिक आबादी वाले बिना संपर्क इलाकों को शामिल करने की सिद्धान्‍त रूप में मंजूरी दी गयी. इसमें लापता संपर्कों को पूरा करने के लिए सीमित प्रावधान किया गया है. इस कार्य में 8 हजार करोड़ रुपये अनुमानित लागत आयी.
विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2000 में शुरू की गयी थी. इसका उद्देश्‍य ऐसे सभी इलाकों को जोड़ना है जिनकी आबादी 500 और 250 से अधिक है और जो इलाके पहाड़ी राज्‍यों, रेगिस्‍तानी इलाकों तथा जिनकी देश के ग्रामीण इलाकों में एकीकृत कार्य योजना के अंतर्गत जनजातीय अनुसू‍ची-5 और 82 चुने हुए जनजातीय और पिछडे़ जिलों के रूप में पहचान की गयी है. ऐसे इलाकों की कुल संख्‍या 164849 है. इस ढील के बाद यह संख्‍या बढ़कर 178184 होने की उम्‍मीद है.
31 दिसंबर 2012 तक 126179 योग्‍य इलाकों में सड़क संपर्क प्रदान करने के परियोजना प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गयी. मंजूर परियोजनाओं की कुल लागत 142945 करोड़ रुपये है. इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के सुधार की परियोजनाएं भी शामिल है. इसमें से 102658 करोड़ रुपये राज्‍यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए जारी किए गए. राज्‍यों से प्राप्‍त सूचना के अनुसार 31 दिसंबर 2012 तक सड़कों के सुधार सहित 366789 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया और 89382 इलाकों को हर मौसम में उपयुक्‍त सड़कें प्रदान की ग

एक हजार करोड़ रुपए की 94 सिंचाई योजनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरीPublished on: 08-FEB-2013

उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी संचालन समिति की बैठक में राज्य की 1 हजार करोड़ रुपए की 94 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी गई. इसमें लखनऊ की तीन करोड़ रुपए की चार योजनाएं भी शामिल हैं.
इसके साथ ही बैठक में वित्तीय वर्ष 2009-10 की उन 500 करोड़ की योजनाओं को निरस्त कर दिया जिनका कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था.

ब्रिटेन के रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) पर 61.2 करोड़ डॉलर का जुर्मानाPublished on: 08-FEB-2013

बैंकिंग कारोबार के लिए अहम लिबोर दरों में छेड़छाड़ के मामले में ब्रिटेन के रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) पर अमेरिकी और ब्रिटिश नियामकों ने 61.2 करोड़ डॉलर (लगभग 3244 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया.
इससे पहले इस मामले में स्विस बैंक यूबीएस पर 1.5 अरब डॉलर और ब्रिटिश बैंक बार्कलेज पर 45 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया. इन बैंकों ने गुटबंदी करके लंदन इंटरबैंक बेंचमार्क रेट (लिबोर) में मनमाफिक बदलाव किए थे.
दरों में घालमेल के इस मामले में अमेरिकी और ब्रिटिश नियामक जेपी मॉर्गन, ड्यूश बैंक और सिटीग्रुप सहित दर्जन भर बैंकों और ब्रोकरेज फर्मो की जांच कर रहे हैं.
विदित हो कि लिबोर और यूरीबोर जैसी दरों का उपयोग बैंकिंग क्षेत्र में खरबों डॉलर की वित्तीय संपत्तियों की कीमतें तय करने में किया जाता है.

सहारा समूह की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने के लिए सेबी स्वतंत्र: सर्वोच्च न्यायालयPublished on: 08-FEB-2013

सर्वोच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2013 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया की वह सहारा समूह की दो कंपनियों के बैंक खाते बंद करने और संपत्ति जब्त करने को स्वतंत्र है, यह निर्देश निवेशकों को 24 हजार करोड़ रूपए वापस करने के न्यायालय के आदेश पर सहारा समूह द्वारा अमल नहीं करने के कारण दिया गया.
इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ की खंडपीठ ने सहारा समूह से पूछा की न्यायालय के पहले के आदेश पर अमल नहीं करने के लिए उसके विरुद्ध क्यों नहीं अवमानना की कार्रवाई की जाए. साथ ही सहारा समूह को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
सर्वोच्च न्यायालय ने अपने अगस्त 2012 के निर्देश के अनुसार सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर सेबी की आलोचना भी की.

मध्य प्रदेश केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना धन का पूरा उपयोग करने वाला पहला राज्यPublished on: 08-FEB-2013

मध्य प्रदेश केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना निधि का अपने राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटन ढांचे के विकास में पूर्ण उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बना. मध्य प्रदेश में वर्ष 2013-14 के लिए पर्यटन विकास से संबंधित परियोजनाओं के बारे में आयोजित बैठक के बाद केन्द्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने यह जानकारी दी.

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा परियोजनाओं को समय पर लागू किया गया और 11वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2010-11 तक) के तहत जारी की गई राशि का भी पूर्ण उपयोग किया गया.

विदित हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किए गए धन का उपयोग मांडू, विदिशा, शिवपुरी, बुरहानपुर, महेश्वर, दतिया, इंद्रानगर, मंदसौर, हांडिया, बैतुल और चित्रकूट जैसे पर्यटक स्थलों के विकास पर किया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की गईPublished on: 07-FEB-2013

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी: प्रो अनिता बी पाफ
नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रो अनिता बी पाफ की ओर से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 6 फरवरी 2013 को भेंट की गई. यह पुस्तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी प्रो अनिता बी पाफ द्वारा लिखी गई है. इस पुस्तक को फेडरेशन ऑफ इंडो-जर्मन सोयाटिज इन इंडिया की ओर से तैयार किया गया है.
इस पुस्तक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के अनोखे पहलुओं को चित्रित करने के साथ ही, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति उनके असाधारण योगदान का भी उल्लेख किया गया है.

बच्चों के स्वास्थ्य की प्रारम्भिक जांच हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ठाणे में प्रारंभPublished on: 07-FEB-2013

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक जनजातीय ब्लाक पालघर में स्वास्थ्य पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ 6 फरवरी 2013 को किया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम नाम की यह योजना केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा है.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  की मुख्य विशेषताएं:
• इस स्वास्थ्य पहल के माध्यम से बच्चों के जन्म से जुड़ी समस्याओं, रोगों, उनके विकास में देरी के अलावा विकलांगता जैसी शारीरिक समस्याओं का शीघ्र पता लगाकर बच्चों के जीवन स्तर में सुधार और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जानी है.
• इस कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में शीघ्र देखभाल केन्द्र खोले जाने हैं, जिनमें खण्ड स्तर पर वहां भेजे गए मरीजों का इलाज किया जाना है.
• राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ इसे आंगनवाड़ी और सरकार एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में लागू किया जाना है.
• इस कार्यक्रम के तहत देशभर में एक चरणबद्ध तरीके से चलाए गए अभियान में 25 करोड़ बच्चों को शामिल किया जाना है और उन्हें जिला अस्पतालों और क्षेत्रीय स्तरों पर निःशुल्क प्रबंधन और उपचार सुविधाएं प्रदान की जानी है. चलते-फिरते चिकित्सा दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 6 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जानी है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की भी ऐसी ही जांच की जानी है.
• नवजात शिशुओं में जन्म से ही विकृतियों का पता लगाने के लिए उनकी उन्हीं स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच की जानी है, जहां उनका जन्म हुआ. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर जांच की जानी है.
• इसके अंतर्गत 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जानी है.

मुकुंद गोविंद राजन टाटा समूह के प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन नियुक्तPublished on: 07-FEB-2013







राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का राष्ट्रीय डेयरी योजना 8 राज्यों में शुरू करने का निर्णय

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने विश्व बैंक के सहयोग से चल रही राष्ट्रीय डेयरी योजना उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों में शुरू करने का निर्णय किया. इस योजना के तहत सभी राज्यों में दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाकर दूध उत्पादन बढ़ाने के वैज्ञानिक उपाय किए जाने हैं. इस योजना में देश के 14 प्रमुख दुग्ध उत्पादक राज्यों में से 13 को इसमें शामिल कर लिया गया. बिहार को इसमें शामिल करने हेतु विचार-विमर्श किया जा रहा है.
पहले चरण में 8 राज्यों में परियोजना संचालन समिति द्वारा 49 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. यह राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र. योजना के तहत पशुओं के संतान परीक्षण, वंशावली चयन, वीर्य स्टेशनों का सुदृढ़ीकरण, संतुलित राशन कार्यक्रम, चारा विकास के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. फरवरी 2013 की समाप्ति तक आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को भी योजना में शामिल किया जाना है.
विदित हो कि वित्त वर्ष 2012-2013 की समाप्ति तक देश के सभी 14 प्रमुख डेयरी राज्यों को इस योजना के दायरे में लाया जाना है

केंद्र सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय किया

केंद्र सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय किया. यह विनिवेश 145 रूपए प्रति शेयर की दर से किया जाना है. केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने इस विनिवेश को मंजूरी प्रदान की.

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 84.5 प्रतिशत है और केंद्र सरकार 78 करोड़ 32 लाख शेयर बेचना चाहती है. यह विनिवेश वित्त वर्ष 2012-2013 का सबसे बड़ा विनिवेश होना है, जिससे केंद्र सरकार को 12 हजार करोड़ रूपए मिलने की उम्मीद है.

अमरीका ने गिरवी रखे बॉन्ड की रेटिंग में गड़बड़ी हेतु स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के विरुद्ध मुकदमा दायर किया

अमरीका ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स पर अपनी तटस्थता और स्वतंत्रता के बारे में झूठा विवरण देने तथा गिरवी बांड की रेटिंग करने के तरीकों के विरुद्ध 5 फरवरी 2013 को मुकदमा दायर किया.
अमेरिका द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि निवेशकों को गिरवी प्रतिभूतियों पर अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स ने इनकी रेटिंग बढ़ाचढ़ा कर जारी की थी और प्रतिभूतियों की वास्तविक ऋण जोखिम को छिपाया था. इन निवेशकों में ज्यादातर संघीय सरकार से संरक्षित वित्तीय संस्थाए हैं.
इसके साथ ही इससे देश के सरकारी पेंशन फंड और अन्य निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स ने 2004 से 2007 के मध्य जनता को जानबूझकर गलत सूचना दी.
विदित हो कि वित्तीय संकट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स पर पहली बार मुकदमा दायर किया गया है.

हाशिम अमला आईसीसी की टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सूची में एक साथ प्रथम स्थान पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी टेस्ट क्रिकेट की सूची में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसी के साथ वह आईसीसी के बल्लेबाजों की टेस्ट और एक दिवसीय दोनों मैचों की रैंकिंग में एक ही समय में शीर्ष पर रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए.

आईसीसी द्वारा यह सूची 5 फरवरी 2013 को जारी की गई. हाशिम अमला को यह स्थान जोहानसबर्ग टेस्ट मैच के बाद प्राप्त हुआ. यह टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पराजित कर 211 रन से जीत लिया. सूची निम्नलिखित है:
शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची:
क्रमबल्लेबाज एवं उनके देश का नामअंक
1.हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका895
2.एम क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया887
3.चंद्रपाल, वेस्टइंडीज879
4.डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका844
5.कुमार संगकारा, श्रीलंका842
6.एलेस्टर कुक, इंग्लैण्ड836
7.जैक कैलिस, दक्षिण अफ्रीका794
8.रोस टेलर, न्यूजीलैंड769
9.केविन पीटरसन,इंग्लैण्ड759
10मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान733
शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची:
क्रमगेंदबाज एवं उनके देश का नामअंक
1.डेल स्टेन, दक्षिण अफ्रीका908
2. वेर्नान फिलेंडर, दक्षिण अफ्रीका 857
3.रंगना हेराथ, श्रीलंका809
4.
पीटर सिडल, ऑस्ट्रेलिया  
800
5.सईद अजमल, पाकिस्तान789
6.जेम्स एंडरसन, इंग्लैण्ड759
7.ग्रीम स्वान, इंग्लैण्ड755
8.प्रज्ञान ओझा, भारत739
9.एम मोर्कल, दक्षिण अफ्रीका722
10.हिलफेन्हास, ऑस्ट्रेलिया  721

निजी क्षेत्र के यस बैंक को वर्ष 2012 का फाइनेंशियल इंस्टीटयुशन्स सिंडिकेटेड डील ऑफ द इयर पुरस्कार

निजी क्षेत्र के यस बैंक को वर्ष 2012 का फाइनेंशियल इंस्टीटयुशन्स सिंडिकेटेड डील ऑफ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार एशिया प्रशांत क्षेत्र की कंपनियों के लिए ऋण की व्यवस्था करने वाले अंतरराष्ट्रीय करोबारी संघ एशिया पैसिफिक लोन मार्केट एसोसिएशन की ओर से दिया गया.
विदित हो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के 9 देशों में यस बैंक ने 14 बैंकों की मदद से विभिन्न कंपनियों को 15 करोड़ 50 लाख डालर का ऋण दिया.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री मनोनीत किया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री 6 फरवरी 2013 को मनोनीत किया. सैली जेवेल द्वारा केन सालाजर का स्थान लिया जाना है. सैली जेवेल राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल मे उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं.
सैली जेवेल आउटडोर रीटेलर कंपनी रीक्रिएशनल इक्विपमेंट इनकार्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
विदित हो कि अमेरिका में गृहमंत्री की जिम्मेदारी समुद्र और सार्वजनिक स्थानों पर तेल और गैस के खनन का कामकाज देखना होता है.

मुकुंद गोविंद राजन टाटा समूह के प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन नियुक्त

मुकुंद गोविंद राजनटाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक मुकुंद गोविंद राजन को टाटा समूह का प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. मुकुंद गोविंद राजन द्वारा टाटा समूह के कॉरपोरेट संचार और देश-विदेश में ब्रांड संबंधी गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाली जानी है. इसके साथ ही उनके द्वारा टाटा समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों की भी निगरानी की जानी है.
विदित हो कि साइरस मिस्त्री के टाटा समूह का चेयरमै

बच्चों के स्वास्थ्य की प्रारम्भिक जांच हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ठाणे में प्रारंभ

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक जनजातीय ब्लाक पालघर में स्वास्थ्य पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ 6 फरवरी 2013 को किया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम नाम की यह योजना केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का हिस्सा है.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  की मुख्य विशेषताएं:
• इस स्वास्थ्य पहल के माध्यम से बच्चों के जन्म से जुड़ी समस्याओं, रोगों, उनके विकास में देरी के अलावा विकलांगता जैसी शारीरिक समस्याओं का शीघ्र पता लगाकर बच्चों के जीवन स्तर में सुधार और व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान की जानी है.
• इस कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में शीघ्र देखभाल केन्द्र खोले जाने हैं, जिनमें खण्ड स्तर पर वहां भेजे गए मरीजों का इलाज किया जाना है.
• राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ इसे आंगनवाड़ी और सरकार एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में लागू किया जाना है.
• इस कार्यक्रम के तहत देशभर में एक चरणबद्ध तरीके से चलाए गए अभियान में 25 करोड़ बच्चों को शामिल किया जाना है और उन्हें जिला अस्पतालों और क्षेत्रीय स्तरों पर निःशुल्क प्रबंधन और उपचार सुविधाएं प्रदान की जानी है. चलते-फिरते चिकित्सा दलों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 6 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जानी है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की भी ऐसी ही जांच की जानी है.
• नवजात शिशुओं में जन्म से ही विकृतियों का पता लगाने के लिए उनकी उन्हीं स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच की जानी है, जहां उनका जन्म हुआ. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर जांच की जानी है.
• इसके अंतर्गत 18 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जानी है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की गई

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी: प्रो अनिता बी पाफ
नेताजी सुभाष चंद्र बोस एंड जर्मनी नामक पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रो अनिता बी पाफ की ओर से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 6 फरवरी 2013 को भेंट की गई. यह पुस्तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी प्रो अनिता बी पाफ द्वारा लिखी गई है. इस पुस्तक को फेडरेशन ऑफ इंडो-जर्मन सोयाटिज इन इंडिया की ओर से तैयार किया गया है.
इस पुस्तक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के अनोखे पहलुओं को चित्रित करने के साथ ही, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति उनके असाधारण योगदान का भी उल्लेख किया गया है.

मध्य प्रदेश केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना धन का पूरा उपयोग करने वाला पहला राज्य

मध्य प्रदेश केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना निधि का अपने राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटन ढांचे के विकास में पूर्ण उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बना. मध्य प्रदेश में वर्ष 2013-14 के लिए पर्यटन विकास से संबंधित परियोजनाओं के बारे में आयोजित बैठक के बाद केन्द्रीय पर्यटन मंत्री चिरंजीवी ने यह जानकारी दी.

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा परियोजनाओं को समय पर लागू किया गया और 11वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2010-11 तक) के तहत जारी की गई राशि का भी पूर्ण उपयोग किया गया.

विदित हो कि मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किए गए धन का उपयोग मांडू, विदिशा, शिवपुरी, बुरहानपुर, महेश्वर, दतिया, इंद्रानगर, मंदसौर, हांडिया, बैतुल और चित्रकूट जैसे पर्यटक स्थलों के विकास पर किया.

सहारा समूह की कंपनियों की संपत्ति जब्त करने के लिए सेबी स्वतंत्र: सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने 6 फरवरी 2013 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को निर्देश दिया की वह सहारा समूह की दो कंपनियों के बैंक खाते बंद करने और संपत्ति जब्त करने को स्वतंत्र है, यह निर्देश निवेशकों को 24 हजार करोड़ रूपए वापस करने के न्यायालय के आदेश पर सहारा समूह द्वारा अमल नहीं करने के कारण दिया गया.
इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायलय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ की खंडपीठ ने सहारा समूह से पूछा की न्यायालय के पहले के आदेश पर अमल नहीं करने के लिए उसके विरुद्ध क्यों नहीं अवमानना की कार्रवाई की जाए. साथ ही सहारा समूह को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
सर्वोच्च न्यायालय ने अपने अगस्त 2012 के निर्देश के अनुसार सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर सेबी की आलोचना भी की.

एक हजार करोड़ रुपए की 94 सिंचाई योजनाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी

उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी संचालन समिति की बैठक में राज्य की 1 हजार करोड़ रुपए की 94 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी गई. इसमें लखनऊ की तीन करोड़ रुपए की चार योजनाएं भी शामिल हैं.
इसके साथ ही बैठक में वित्तीय वर्ष 2009-10 की उन 500 करोड़ की योजनाओं को निरस्त कर दिया जिनका कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था





1 comment: