Sunday 22 December 2013

धूम-3 ने 2 दिन में बटोरे 70 करोड़, आज होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री!


धूम-3 ने 2 दिन में बटोरे 70 करोड़, आज होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री!


मुंबई। लगातार दूसरे दिन भी आमिर खान की फिल्म धूम-3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी रहा। बताया जा रहा है कि शनिवार को धूम-3 ने लगभग 34 करोड़ का कलेक्शन करके सिर्फ दो दिन में 70 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड बना दिया।
रविवार यानी आज छुट्टी होने के चलते फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने के आसार है इसलिए माना जा रहा है कि महज तीन दिन में ही धूम-3 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। अगर ऐसा होता है कि धूम-3 बॉलीवुड के 100 करोड़ में सबसे तेज शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी। हालांकि इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने भी तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी, लेकिन उस कमाई में रिलीज से पहले फिल्म के पेड प्रिव्यू से हुई कमाई भी शामिल थी।
सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम-3 कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। धूम-3 पाकिस्तान में भी 1.30 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से भी इसी तरह की खबरें आ रही है। बॉलीवुड के ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि धूम-3 एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करके बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला सोमवार सुबह तक: केजरीवाल


दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला सोमवार सुबह तक: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी के बीच अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संकेत दिया कि पार्टी दिल्ली में नई सरकार गठन को लेकर देररात तक या सोमवार सुबह तक कोई न कोई फैसला ले लेगी।
'आप' द्वारा सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि संभवत: देररात या सोमवार सुबह तक। 'आप' अपने घोषणा पत्र का लागू करने में सक्षम होगी यह पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी अपने मजबूत घोषणा पत्र को लागू करेगी, जो विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सरकार बनाने के बाद पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी। वे भाजपा-कांग्रेस पर भी जमकर बरसे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी का आज अंतिम दिन है। इस रायशुमारी में करीब 90 फीसद लोगों ने आप को सरकार बनाने के लिए कहा है। इस बाबत दिल्ली की जनता के पास अपनी राय देने के लिए अब आज रविवार का ही दिन शेष है, इसके बाद आप सरकार बनाने के बाबत अंतिम फैसला सोमवार को जनता के सामने सुनाएगी।
रायशुमारी में करीब 90 फीसद लोगों की राय कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की है और वे मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को देखना चाहते हैं। इंटरनेट और मोबाइल फोन पर मिले 6.80 लाख मतों में से भी ज्यादातर मत सरकार बनाने के पक्ष वाले हैं। सूत्रों के अनुसार आप ने भी इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस कवायद में जो लोग सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं, अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी भी उनमें से एक हैं। उन्होंने आप द्वारा सरकार बनाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जनमत संग्रह जब शुरू भी नहीं हुआ था तभी से आप के नेता कभी 70 तो कभी 75 फीसद जनता के सरकार बनाने के पक्ष में होने का दावा कर रहे थे। इस सबका क्या मतलब है।
इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह जब आप के विधायक व पराजित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराने के लिए पहुंचे, उसके कुछ ही घंटे बाद किरण बेदी ने जनमत संग्रह प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आप सरकार बनाएगी तो वह विरोधियों से हाथ मिलाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद जनमत संग्रह कराना भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना है।
किरण ने कहा कि आप सरकार बनाने को लेकर ऐसी फंस गई है कि उसके नेताओं की स्थिति आगे कुआं, पीछे खाई वाली हो गई है। किरण बेदी की इस टिप्पणी पर आप के प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने कहा कि किरण हमारी सहयोगी रह चुकी हैं। वह हमारी बड़ी बहन की तरह हैं और अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हमारे लिए अभी चुनौती यह है कि आम लोगों से जो वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा किया जाए।

Wednesday 18 December 2013

सुजैन खान ने खोला स्टोर, ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी पहुंचे


सुजैन खान ने खोला स्टोर, ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी पहुंचे

मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल को सुजैन खान और रितिक रोशन के तलाक की वजह बताया जा रहा था, लेकिन शायद सुजैन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कल मुंबई में सुजैन के स्टोर की ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी अपनी पत्‍‌नी मेहर के साथ शामिल हुए। सुजैन ने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके तलाक के लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। यह बात अलग है कि उन्होंने तलाक की कोई ठोस वजह भी नहीं बताई।
सुजैन ने अपने तलाक को लेकर अर्जुन रामपाल पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे उनके केवल अच्छे दोस्त हैं। उनका इस तलाक में कोई हाथ नहीं है। माना जा रहा था कि अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में आने के बाद सुजैन और अर्जुन के रिश्तों में खटास आ सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा। अर्जुन न सिर्फ उनके स्टोर की ओपनिंग में आए, बल्कि दोनों को संजय कपूर की पार्टी में भी देखा गया।
सुजैन ने कहा कि कभी कभी जीवन में ऐसे फैसले लेने होते हैं, जिसका असर काफी समय तक रहता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सब रुक जाता है। हम जिंदगी से हार नहीं सकते। सबके परिवार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
सुजैन ने ये बातें अपने नए स्टोर के ओपनिंग पर कहीं हैं। बुधवार को मुंबई में सुजैन ने अपना पहला स्टोर खोला है। इस बारे में सुजैन कहती हैं कि 'स्टोर खोलने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने किसी बच्चे को जन्म दिया है और अब मुझे उसका खयाल रखना है।' उनके स्टोर की ओपनिंग में शाहरुख, सलमान समेत कई सितारे शामिल हुए।
गौरतलब है कि हाल ही में रितिक रोशन ने मीडिया में सार्वजनिक किया कि सुजैन उनसे तलाक चाहती हैं। मीडिया में दोनों की तलाक की वजह एक वजह अर्जुन रामपाल को बताया गया था।

क्या था विराट का वो वादा जिसने उड़ाए दक्षिण अफ्रीका के होश?


क्या था विराट का वो वादा जिसने उड़ाए दक्षिण अफ्रीका के होश?


नई दिल्ली। ये वाकई दिलचस्प पहलू ही है कि इस समय टीम इंडिया में एक ही ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसने विदेश में टेस्ट शतक जड़ा है, यानी विराट कोहली। जाहिर तौर पर उनसे दक्षिण अफ्रीका में भी उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, जब बुधवार को विराट कोहली पिच पर उतरे तो भारत सस्ते में दो विकेट गंवा चुका था, मामला नाजुक ही लग रहा था, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी ने ऐसा खेल दिखाया कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सारी उम्मीदों और रणनीति पर पानी फिर गया। दरअसल, कोहली ने अपने बचपन के कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा से एक वादा किया था और वो वादा विराट ने इस अंदाज में पूरा किया कि स्मिथ एंड कंपनी की हालत खराब हो गई।
विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक विराट ने उनसे वादा किया था कि पिचें चाहें जितनी खतरनाक हों और गेंदबाज जितने भी खौफनाक, वो जोहानिसबर्ग में शतक मारकर ही दम लेंगे और इसका उन्होंने वादा भी किया था। शर्मा ने कहा, 'यह शानदार पारी थी। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाए हैं और मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उसने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर मुझसे वादा किया था कि वह पहले टेस्ट मैच में शतक लगाएगा। मुझे खुशी है कि विराट ने अपना वादा पूरा किया।' कोच ने कोहली की पारी के दौरान डेल स्टेन पर लगाए गए पुल शॉट को पूरी पारी का अपना पसंदीदा शॉट करार दिया। उन्होंने कहा, 'दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट अमूमन दस मिनट के अंदर मुझे फोन करता है। वह कैसा भी खेले यह उसकी आदत है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कहेगा, सर आपको पुल शॉट कैसा लगा। उस शॉट के दौरान उसके सिर की स्थिति, शरीर का संतुलन और उसे लगाने का तरीका सब शानदार थे।'


Tuesday 17 December 2013

दिल्ली की कमान संभालने को तैयार केजरीवाल

दिल्ली की कमान संभालने को तैयार केजरीवाल

नई दिल्ली [मुकेश केजरीवाल]। दिल्ली के सिंहासन को ले कर असमंजस अब खत्म होने को है। आम आदमी पार्टी [आप] अब यहां सरकार बनाने को तैयार हो गई है। हालांकि इसे ले कर पार्टी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। इसलिए इस फैसले पर जनता की मुहर लगने के बाद ही पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल उप राज्यपाल के पास पहुंचेंगे। लोगों की राय लेने के लिए पार्टी हर वार्ड में आम सभाएं करेगी। इस पूरी प्रक्रिया में एक सप्ताह से दस दिन का समय लग सकता है।
मंगलवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति में इस बारे में आम राय बन गई। इसके बाद दिल्ली विधानसभा के लिए जीत कर आए पार्टी के विधायकों से चर्चा की गई। इसमें यही तय हुआ कि तय परिस्थितियों में सरकार बनाने से इन्कार करना ठीक नहीं होगा। ऐसे में अब यह तय हुआ है कि अगर दिल्ली की जनता चाहेगी तो वे सरकार बनाने को तैयार हैं। जनता की राय लेने के लिए राज्य के हर वार्ड में एक आम सभा बुलाई जाएगी। इसमें जनता से राय मांगी जाएगी। सभी बैठकों में पार्टी के एक केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद होंगे। लोगों की राय के संबंध में ये अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। अगर अधिकांश जनता की राय सरकार बनाने के पक्ष में हुई तो पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार होगी। हालांकि पार्टी इस प्रक्रिया को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहती। इसलिए यह सब एक हफ्ते से दस दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
पार्टी को यह फैसला कांग्रेस की ताजा चिट्ठी के बाद लेना पड़ा है। इस चिट्ठी में कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने 'आप' की शर्तो से न तो इन्कार किया है और ना ही साफ भरोसा दिया है। लेकिन जिस तरह कांग्रेस ने बिना शर्त समर्थन की सार्वजनिक घोषणा कर दी है, उसके बाद केजरीवाल के लिए सरकार गठन से इन्कार करना आसान नहीं रह गया।
दिल्ली विधानसभा में भाजपा और अकाली गठबंधन को जहां 32 सीटें मिली हैं, आप 28 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर रही है। भाजपा ने बहुमत नहीं होने के कारण सरकार बनाने से इन्कार कर दिया, लेकिन उधर, कांग्रेस पार्टी ने आप को बिना शर्त बाहर से समर्थन का प्रस्ताव कर इस पार्टी को संकट में डाल दिया था। सरकार नहीं बनाने के कारण पार्टी को यह आलोचना झेलनी पड़ रही थी कि वह जवाबदेही से बचना चाहती है।

Friday 13 December 2013

सरकार बनाने के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस-भाजपा को घेरा


सरकार बनाने के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस-भाजपा को घेरा

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर असमंजस की स्थिति शनिवार को भी बरकरार रही। अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद उनसे सरकार के गठन पर फैसला लेने के लिए दस दिन का समय मांगा है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और भाजपा को भी घेरना शुरू कर दिया है। एलजी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को कहा कि दिल्ली में मुद्दों पर आधारित सरकार बनेगी।
उप-राज्यपाल नजीब जंग से कहा है कि वह इस मुद्दे पर जनता के बीच जाकर राय लेंगे और फैसला लेंगे। ऐसा न होने पर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। इसके अलावा केजरीवाल ने सोनिया गांधी और राजनाथ सिंह को भी चिट्ठी लिखकर उनकी अलग-अलग मुद्दों पर राय मांगी है।
केजरीवाल के साथ आज संजय सिंह, मनीष सिसौदिया, कुमार विश्वास भी मौजूद थे। राजनिवास से बाहर निकल कर उन्होंने भाजपा पर सरकार बनाने के लिए विधायकों और सांसदों को खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए बाएं हाथ का खेल था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में उन्हें समर्थन देने की होड़ लगी है। लेकिन इस समर्थन के पीछे की वजह जनता के सामने आना बेहद जरूरी है। उन्होंने सोनिया और राजनाथ को लिखी चिट्ठी का भी जिक्र अपनी प्रेस कांफ्रेंस में किया। उन्होंने इस पत्र के जरिए उनके समर्थन की वजह को पूछा है।
आज सुबह उप-राज्यपाल से मुलाकात के लिए केजरीवाल अपने सहयोगियों के साथ रवाना भी हुए थे। इससे पहले सरकार के गठन के लिए कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उप-राज्यपाल के पास आप को दिए गए बिनाशर्त समर्थन की चिट्ठी भेज कर खेल को और रोमांचक बना दिया है। ऐसे में आप की जिम्मेदारी काफी कुछ बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर योगेंद्र यादव ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस से पूछा है कि क्या कांग्रेस नीतियों का भी समर्थन करेगी? उन्होंने कांग्रेस से जानना चाहा है कि उसके बिनाशर्त समर्थन की परिभाषा क्या है?
आप के सरकार न बनाने की सूरत में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगना तय है। ऐसी सूरत में सभी पार्टियों को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरना होगा। मुमकिन है कि यदि दोबारा दिल्ली में चुनाव होते हैं तो वह लोकसभा चुनाव के दौरान ही होंगे।
गौरतलब है कि भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने उप-राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद बहुमत न होने पर सरकार न बनाने की बात दोहराई थी। इसके बाद ही नजीब जंग ने आप को बातचीत के लिए बुलाया है। आप को जदयू ने भी बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। लेकिन आप नेता लगातार कांग्रेस और भाजपा से बराबर दूरी बनाए रखने और उनसे न समर्थन देने और न समर्थन लेने की बात करते रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को कुमार विश्वास ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी हर विकल्प पर विचार कर रही है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि सभी पार्टियों के अच्छे और साफ सुथरी छवि के नेता उनके पास आएं और विकास में भागीदारी निभाएं। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने शुक्रवार को कहा कि आप के सरकार बनाने पर भाजपा विपक्ष में बैठकर उसे रचनात्मक सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि आप के नेताओं ने जनता से वादा किया था कि सत्ता मिलने पर वह बिजली की कीमतों में 50 फीसद की कमी कर देगी और लोगों को 700 लीटर तक मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराएगी।
ऐसे में यदि आप के नेता इन वादों को पूरा करने को लेकर सचमुच गंभीर हैं तो उनके सामने मौका है। उन्होंने कहा कि यदि आप के नेता अब भी सरकार नहीं बनाते तो यह समझा जाएगा कि वे जनता से किए गए वादों को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं हैं।

किंग खान ने सनी लियोन का सपना किया साकार


किंग खान ने सनी लियोन का सपना किया साकार

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह ने अभिनेत्री सनी लियोन का सपना सच कर दिया। जी हां सनी लियोन किंग खान से मिलने के सपने देखती थीं। वे हमेशा सोचती थी कि जैसे ही वे मुंबई आएंगी सबसे पहले शाहरुख खान से मिलेंगी, लेकिन ये इतनी जल्दी सच हो जाएगा ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
हुआ कुछ ऐसा जब किंग खान सनी लियोन की फिल्म जैकपॉट की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे और सनी से मुलाकात की। मुंबई में आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग के कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई। सनी ने कहा कि वे शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं और हमेशा उनसे मिलने के सपने सजाती थी। आज वो सपना सच हो गया। उन्हें पर्दे पर देख बहुत अच्छा लगता था। वे उनकी प्रशंसक हैं।
सनी ने कहा कि उन्हें फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम करके बहुत मजा आया। वे एक दिवंगत अभिनेता हैं। उनके साथ काम करने पर बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
गौरतलब है कि हाल ही में सनी अपनी फिल्म प्रचार के लिए बिग बॉस के घर भी गईं थीं।

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook)
करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook) में विज्ञान अंतरिक्ष, पर्यावरण, पुरस्कार, संस्कृति, राजनैतिक, खेल, आर्थिक, कला, समिति एवं आयोग, पुस्तक, नियुक्ति, दिवस, रिपोर्ट, सर्वेक्षण, चिकित्सकीय एवं साहित्य, आदि क्षेत्रों की घटनाओं को समाहित किया गया है. इसके अतिरिक्त इन सभी घटनाओं की पृष्ठिभूमि के उल्लेख के साथ-साथ इनका ब्यौरेवार, सुगम एवं विवेचनपूर्ण ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया है. 

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook) के प्रतिदर्श (Preview or Sample) के माध्यम से आप इस ई-बुक की एक झलक पा सकते हैं.

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2013, आईएएस मुख्य परीक्षा 2013, यूजीसी नेट परीक्षा 2013, एसएसीसी 10+2 व सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) 2013, रेलवे परीक्षाओं, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2014 एवं विभिन्न राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओं हेतु अत्यंत उपयोगी करेंट अफेयर्स की अध्ययन सामग्री है.

करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook) में जिन प्रमुख घटनाओं को समाहित किया है उनमें से कुछ हैं:-
  • मंगल की ओर भारत के कदम मंगलयान
  • जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क सम्मेलन (कोप-19)
  • सचिन तेंदुलकर एवं प्रो. सीएनआर राव को भारत-रत्न
  • ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम समझौता (पी5 प्लस 1)
  • 22वां चोगम शिखर सम्मेलन 2013,  
  • असम में विधान परिषद के गठन को मंजूरी
  • अक्टूबर-नवंबर 2013 माह के दौरान आए चक्रवाती तूफान
  • विराट कोहली ने बनाये तीव्रतम 5000 एकदिवसीय रन
  • नेपाल चुनाव में नेपाली कांग्रेस पार्टी को 105 सीटों पर विजय
  • यूरेशिया के 34 विदेश मंत्रियों की 11वीं असेम विदेश मंत्री बैठक (असेम एफएमएम) नई दिल्ली में संपन्न
  • ब्रिक्सा के प्रतिस्प र्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों ने दिल्ली  समझौते पर हस्तामक्षर किए
  • भारत-मलेशिया, भारत-वियतनाम, भारत-ऑस्ट्रेलिया भारत-बांग्लादेश, भारत-साइप्रस द्विपक्षीय समझौते
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की भारत यात्रा
  • कृषि निर्यात संवर्द्धन योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में भी जारी रखने का निर्णय
  • प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह ने निवेश वाली 128 परियोजनाओं को मंजूरी दी
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने औषधि खरीद नीति को पांच वर्ष के लिए मंजूरी दी
  • वित्तवर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था
  • औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर
  • आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितम्बर 2013 में आठ प्रतिशत रही
  • हरियाणा के पानीपत में देश का पहला कृत्रिम रबड़ संयंत्र
  • पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर दक्षिण एशिया के लिए यूनीसेफ के पहले ब्रांड एंबेसडर नामित
  • 33वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2013
  • अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 2013
  • संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) और अकादमी पुरस्कार- 2013
  • भारत-रत्न एवं प्रो. सीएनआर राव चीनी विज्ञान अकादमी का विदेशी मानद सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय
  • न्यायमूर्ति एपी शाह ने भारत के 20वें विधि आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
  • भारत का 44वां अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव गोवा के पणजी में
  • 18वां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में
  • वर्ष 2012 और 2013 का राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्काार
  • राफेल नडाल स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित
  • विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने जीता
  • जमर्नी के सेबेस्टियन विटेल वर्ष 2013 की ब्राजील ग्रां प्री प्रतियोगिता जीती
  • जमैका के उसैन बोल्ट ने पांचवीं बार ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता

‘करेंट अफेयर्स नवंबर 2013 ई-बुक (eBook)’ क्यों खरीदें?

• नवंबर 2013 माह की अवधि की महत्वपूर्ण व संपूर्ण घटनाओं को समाहित करती करेंट अफेयर्स की सटीक अध्ययन सामग्री.
• प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रयुक्त की जाने वाली हिन्दी में करेंट अफेयर्स की संपूर्ण समसामयिक मासिक पत्रिका.
• कुल 250 से अधिक पृष्ठों का अद्वितीय संकलन जो कि विभिन्न परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम.
• राजनीतिक व आर्थिक परिदृश्य की घटनाओं का एकत्रीकरण एवं सुगम अध्ययन हेतु समुचित प्रस्तुतिकरण.
• नवंबर 2013 माह की घटनाओं का विश्लेषण, तथ्यपरक विवेचन और पृष्ठिभूमि की जानकारी से भरपूर.

-

Wednesday 11 December 2013

इस 20 साल के लड़के ने नंबर वन धौनी सेना को धो-धो कर धो डाला


इस 20 साल के लड़के ने नंबर वन धौनी सेना को धो-धो कर धो डाला

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका नंबर वन के लेबल के साथ गई थी। करोड़ों उम्मीदों के साथ टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी सातवें आसमान पर था। एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से लेकर मैदान तक टीम इंडिया जब भी बाहर दिखी फैंस की आंखों की चमक नंबर वन होने की कहानी बयां कर रही थी लेकिन...अचानक एक तूफान आया जिसने इन उम्मीदों, इन ख्वाइशों और इस रुतबे को तार-तार करने में सिर्फ तीन मैच लगाए। इस तूफान की उम्र थी महज 20 साल, नाम है क्विंटन डी कॉक।
17 दिसंबर, 1992 को जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में जन्मे क्विंटन डी कॉक को हाल में जब आइपीएल नीलामी के दौरान हैदराबाद सनराइजर्स टीम ने 20 हजार डॉलर में खरीदा तब ये नाम अंजाना सा था। उनकी बल्लेबाजी ने भी इतना प्रभावित नहीं किया, लेकिन जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका गई तो उसने सभी भारतीय खिलाड़ियों को अपना दम दिखा ही दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी ने शतकों की हैट्रिक लगाने का कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही वो जहीर अब्बास (पाक), सइद अनवर (पाक), हर्शल गिब्स (द.अफ्रीका) और एबी डिविलियर्स (द.अफ्रीका) के बाद वनडे में ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के इस सलामी बल्लेबाज ने जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले वनडे मैच में 135 रनों की यादगार पारी खेली, इसके बाद डरबन में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 106 रनों की पारी खेली और अंतिम वनडे में इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने 101 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने अपना पूरा जोर लगाया, धौनी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी लेकिन एक भी मैच में उन्हें शतक तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सका। बेशक आखिरी मुकाबले में बारिश की वजह से मैच धुल गया लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाती तो वो यकीनन मैन ऑफ द मैच की हैट्रिक भी लगा देते। पहले और दूसरे वनडे में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और अंत में मैन ऑफ द सीरीज भी वही बने।
शांत सा चेहरा, सौम्य स्वभाव और तेजतर्रार बल्लेबाजी करने वाले इस युवा बल्लेबाज ने सबका दिल जीत लिया है। सीरीज के तीन मैचों में 114 की औसत से 342 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक ने सीरीज में 36 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95.26 रहा। जाहिर तौर पर नंबर वन टीम के खिलाफ वनडे में इस प्रकार का प्रहार दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ताओं को इतना बताने के लिए काफी है कि ये लंबी रेस का घोड़ा है, और धौनी सेना को ये संदेश देने के लिए काफी है, कि अब आंखें खोलने का समय है, क्योंकि गद्दी रुतबे की नहीं, प्रदर्शन की मोहताज होती है।

Tuesday 10 December 2013

डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, करें आवेदन

डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, करें आवेदन

Recruitment of Data Entry Operator
भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (SPMCIL) के अंतर्गत भारत सरकार टकसाल, अलीपुर, कोलकाता द्वारा विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। 

इन पदों में कनिष्ठ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ओ ए के 18 पद, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक का 1 पद, कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक का 1 पद, संरक्षा अधिकारी का 1 पद, पर्यवेक्षक (तकनीशियन) के 4 पद, सहायक परख अधीक्षक के 3 पद और पर्यवेक्षक के 10 पद शामिल हैं।

SPMCIL ने सीधी भर्ती के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर से लेकर पर्यवेक्षक काडर तक के ‌लिए आई डी ए वेतनमान लागू कर दिया है और कर्मकार काडर के लिए भी शीघ्र ही यही वेतनमान लागू करने जा रही है।

आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर भेजना होगा। आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा।

कनिष्ठ डाटा एंट्री ऑपरेटर के अभ्यर्थी के पास 55 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ स्नातक की डिग्री हो तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की टंकण स्पीड हो।

वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक के अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय से किसी भी संकाय में प्रथम श्रेणी में स्नातक हो। अंग्रेजी में आशुलिपि कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में टकंण में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो।

कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की उपाधि हो तथा स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप मे अंग्रेजी या हिंदी हो।

संरक्षा अधिकारी के अभ्यर्थी के पास केंद्र या राज्य सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से इंजीनियरी/प्रौद्योगिकी की किसी शाखा में प्रथम श्रेणी में 3 वर्षीय डिप्लोमा धारक हो। किसी केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्‍थान से औद्योगिक संरक्षा में डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र धारक तथा संबंधित क्षेत्र का तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

पर्यवेक्षक तकनीशियन के अभ्यर्थी के पास इंजीनियरी की संगत शाखा में प्रथम श्रेणी के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा धारक हो। सहयक परख अधीक्षक के अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्‍थान या समतुल्य से अकार्बनिक रसायन विज्ञान में (प्रथम या द्वितीय श्रेणी में) स्नातकोत्तर की उपाधि हो।

पर्यवेक्षक (डिजाइनिंग और एन्ग्रेविंग) के अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्‍थान से ललित कला/दृश्य कला में प्रथम श्रेणी के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा तथा एन्ग्रेविंग और ड्रॉइंग में ट्रेड परीक्षा पास की हो।

आवेदन पत्र भरने के ‌बाद उसका प्रिंट आउट लेकर उपयुक्त स्थानों पर अपनी फोटो चिपकाना, निर्धारित स्‍थानों पर हस्ताक्षर करना और निर्धारित आवेदन शुल्क तथा प्रमाण पत्रों की प्रतियों के साथ इसे केवल साधारण डाक से "पोस्ट बॉक्स सं. 3076, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003" के पते पर भेजना होगा।

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता एवं आवेदन करने के ‌लिए https://jobapply.in/igmkolkata/default.htm पर लॉग ऑन करें।

केजरीवाल ऑफरः दूसरे दलों के अच्छे लोग AAP में आएं


केजरीवाल ऑफरः दूसरे दलों के अच्छे लोग AAP में आएं

congress, bjp should make govt in delhi, says kejriwal
दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर जारी कशमकश के बीच आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता की राय को 'निजी' बताते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी के साथ समर्थन का लेन-देन करने को तैयार नहीं हैं।

आप नेता प्रशांत भूषण ने कहा था कि अगर भाजपा जन-लोकपाल बिल 29 दिसंबर तक पारित करने का वादा करती है, तो वह उसका समर्थन कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि यह उनका निजी मत है। बाद में उन्होंने इस बात से पूरी तरह यूटर्न ‌ले लिया।

उछलने से पहले एक बार वोट शेयर देख ले BJP


इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा को समर्थन देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता। पार्टी की राय है कि ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए। भाजपा और कांग्रेस मिलकर सरकार क्यों नहीं बना लेतीं?"

उन्होंने कहा कि देश के अच्छे लोगों को अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहिए, क्योंकि हम ईमानदारी और साफ राजनीति में विश्वास रखते हैं।

केजरीवाल ने कहा, "यह लड़ाई हमारी नहीं है, जनता की है। आप बहुत छोटी है। हम सभी अच्छे लोगों को न्योता देते हैं। या तो वे लोग अपने यहां विरोध करें या हमारे यहां आ जाएं। हम हटकर उन्हें जगह देने के लिए तैयार हैं।"

जीत से उत्साहित ‘आप’ आम चुनाव में भी ठोकेगी ताल

अपने एक विधायक के खिलाफ दर्ज मामले पर भी उन्होंने बचाव किया। केजरीवाल ने कहा, "सीमापुरी से चुने गए आप विधायक धर्मेंद्र कोली पर लगा छेड़खानी का आरोप गलत है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि इस तरह की हरकतें पार्टी में स्वीकार्य नहीं हैं।"

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और वह उसका सम्मान करते हैं। इससे पहले कांग्रेस दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिये आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देने का संकेत दिया है, लेकिन आप इसके लिये तैयार नहीं हैं।

बड़ी जीत के बाद अब भाजपा के सामने हैं ये चुनौतियां

कांग्रेस महासचिव और प्रभारी शकील अहमद ने आज कहा कि पार्टी में काफी लोगों की राय है कि पार्टी को आप को बिना शर्त समर्थन देना चाहिए लेकिन अभी इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है

Monday 9 December 2013

अब होगा कॉमेडी का महामुकाबला, कपिल को टक्कर देंगे गुत्थी


अब होगा कॉमेडी का महामुकाबला, कपिल को टक्कर देंगे गुत्थी

मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से दर्शकों का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा के लिए आगे ही राह आसान नहीं रहने वाली। बहुत जल्दी उन्हें गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर से मुकाबला करना पड़ेगा, जो थोड़े दिन पहले तक कॉमेडी नाइट्स में उनका साथ निभाते थे। खबर है कि गुत्थी अपना शो स्टार प्लस पर लेकर आ रहे हैं और गुत्थी के शो का प्रसारण ठीक उसी वक्त होगा, जब कलर्स चैनल पर कपिल का शो आता है।
सूत्रों ने बताया कि सुनील ग्रोवर और स्टार प्लस की बात अंतिम स्टेज में हैं और अब शो के फॉर्मेट पर तेजी से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि जितना पैसा कॉमेडी नाइट्स से कपिल शर्मा कमाते हैं, सुनील ग्रोवर को स्टार प्लस उसके मुकाबले ज्यादा पैसा देगा। सब जानते हैं कि पैसों के चलते ही गुत्थी कॉमेडी नाइट्स से अलग हुए थे। हालांकि अभी तक स्टार प्लस की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वे सुनील ग्रोवर का शो बना रहे हैं या उनसे संपर्क में हैं।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुनील ग्रोवर इस शो में गुत्थी के किरदार में ही नजर आएंगे या किसी और रूप में। कलर्स चैनल की कंपनी वायाकॉम पहले ही यह साफ कर चुकी है कि वह गुत्थी के नाम का इस्तेमाल किसी को नहीं करने देगी। हालांकि सुनील ग्रोवर के वकील इस कोशिश में लगे हुए हैं कि उन्हें गुत्थी नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल जाए।
खैर, जब कपिल और सुनील ग्रोवर का शो एक साथ दो प्रतिद्वंद्वी चैनलों पर टेलीकास्ट होगा, तो साफ हो जाएगा कि किसकी कॉमेडी में कितना दम है।

दिल्ली: AAP के नवनिर्वाचित विधायक धर्मेन्द्र कोली पर केस


दिल्ली: AAP के नवनिर्वाचित विधायक धर्मेन्द्र कोली पर केस
धर्मेंद कोली
चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरकर दिल्ली में कांग्रेस को चारों खाने चित करने वाली आम आदमी पार्टी ('आप') ने 'राजनीति' का स्वाद चख लिया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में 'आप' की जीत के एक दिन बाद सोमवार को पार्टी के विधायक धर्मेन्द्र कोली पर गंभीर आरोप लगे हैं. सीमापुरी से नवनिर्वाचित विधायक कोली पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक वीर सिंह धिंगान ने शिकायत पर कोली और पार्टी के अन्य समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149 , 452, 506 ,354, 509 के तहत मामला दर्ज किया है. धर्मेंद्र आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता संतोष कोली के छोटे भाई हैं. संतोष कोली की कुछ माह पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद 'आप' ने विरोधी पार्टियों पर संतोष कोली की हत्या कराने के आरोप लगाए थे.
घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. कोली समर्थक विजय जुलूस लेकर पूर्व विधायक धिंगान की गली में गए थे. पूर्व विधायक और उसके परिजनों का आरोप है कि कोली समर्थकों ने घर में घुसकर पटाखे जलाए और विधायक की पत्नी और बहू के साथ बदसलूकी भी की. ये भी आरोप हैं कि कोली के विजय जुलूस के दौरान शराब की बोतलें घर व मदिर में फेंकी गईं.
विधायक की पत्नी राजवती ने कहा कि दरवाजे पर लात मारकर वे लोग घर में घुस गए और पटाखे जलाए. इसके बाद शराब की बोलतें फोड़ने लगे. वहीं विधायक की बहू ने कहा कि घर में घुसे लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसका दुपट्टा खींच लिया.
कोली के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीमापुरी से पूर्व विधायक वीर सिंह धिंगान के समर्थकों ने जीटीबी एन्क्लेव थाने के सामने रोड जाम किया. सीमापुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलावाया. हालांकि पुलिस को जाम खुलवाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ा.
पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात से शराब की टूटी बोतलें, पटाखे आदि मिले हैं. जो भी दोषी होगा, उसपर एक्शन जरूर लिया जाएगा.
कोली ने आरोपों की किया खारिज
कोली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो रहा है. हम पर झूठे केस किए जा रहे हैं. मैं मानहानि का केस करूंगा.'

दिसंबर 2013 करेंट अफेयर्स

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस 9 दिसंबर को मनाया गया

Published on: 09-DEC-2013
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस विश्व भर में 9 दिसंबर को मनाया गया. इस वर्ष का थीम ‘एक्ट अगेंस्ट करप्शन टुडे’ घोषित किया गया.

वार्षिक शिक्षा विकास सूचकांक 2012-13 में लक्षदीप पहले व झारखण्ड सबसे निचले स्थान पर

Published on: 09-DEC-2013
वर्ष 2012-13 के वार्षिक शिक्षा विकास सूचकांक में लक्षदीप पहले स्थान पर रहा जबकि झारखण्ड को निम्नतम स्थान प्राप्त हुआ.

भारतीय ओलंपिक संघ ने आईपीसी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दोषी व्यक्तियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगायी

Published on: 09-DEC-2013
आइओए ने अपने संविधान में संशोधन करते हुए आईपीसी व भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत दोषी व्यक्तियों को अपने किसी भी पद हेतु चुनाव लड़ने पर रोक लगायी.

सूडान के उपराष्ट्रपति अली ओस्मान ताहा ने अपने पद से इस्तीफा दिया

Published on: 09-DEC-2013
नयी सरकार के गठन के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए सूडान के उपराष्ट्रपति अली ओस्मान ताहा ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान विधान सभा चुनाव में भाजपा अग्रणी राजनीतिक दल

Published on: 09-DEC-2013
भारतीय जनता पार्टी चार प्रमुख राज्यों दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के विधान सभा चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की.

मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक को मिस अर्थ-2013 चुना गया

Published on: 08-DEC-2013
मिस वेनेजुएला एलिज हेनरिक ने मिस अर्थ-2013 का ख़िताब जीत लिया.

7 दिसंबर 2013 को देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया

Published on: 08-DEC-2013
देश की सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान की स्मृति में  7 दिसंबर 2013 को देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया.

जॉर्डन संयुक्त सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य निर्वाचित

Published on: 08-DEC-2013
संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने जार्डन को वर्ष 2014-2015 के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य निर्वाचित किया.

अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस

Published on: 08-DEC-2013
अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस विश्वभर में 7 दिसंबर 2013 को मनाया गया.

गैरसूचीबद्ध कंपनियों के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में संशोधन

Published on: 07-DEC-2013
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने गैरसूचीबद्ध कंपनियों को विदशी शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने की अनुमति प्रदान की.

विश्व व्यापार संगठन खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की अनुमति देने पर सहमत

Published on: 07-DEC-2013
विश्व व्यापार संगठन ने अपने नौवे मंत्रिमंडल सम्मलेन में विभिन्न देशों को खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की.