Monday 9 December 2013

दिल्ली: AAP के नवनिर्वाचित विधायक धर्मेन्द्र कोली पर केस


दिल्ली: AAP के नवनिर्वाचित विधायक धर्मेन्द्र कोली पर केस
धर्मेंद कोली
चुनावी अखाड़े में पहली बार उतरकर दिल्ली में कांग्रेस को चारों खाने चित करने वाली आम आदमी पार्टी ('आप') ने 'राजनीति' का स्वाद चख लिया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में 'आप' की जीत के एक दिन बाद सोमवार को पार्टी के विधायक धर्मेन्द्र कोली पर गंभीर आरोप लगे हैं. सीमापुरी से नवनिर्वाचित विधायक कोली पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक वीर सिंह धिंगान ने शिकायत पर कोली और पार्टी के अन्य समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149 , 452, 506 ,354, 509 के तहत मामला दर्ज किया है. धर्मेंद्र आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता संतोष कोली के छोटे भाई हैं. संतोष कोली की कुछ माह पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद 'आप' ने विरोधी पार्टियों पर संतोष कोली की हत्या कराने के आरोप लगाए थे.
घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. कोली समर्थक विजय जुलूस लेकर पूर्व विधायक धिंगान की गली में गए थे. पूर्व विधायक और उसके परिजनों का आरोप है कि कोली समर्थकों ने घर में घुसकर पटाखे जलाए और विधायक की पत्नी और बहू के साथ बदसलूकी भी की. ये भी आरोप हैं कि कोली के विजय जुलूस के दौरान शराब की बोतलें घर व मदिर में फेंकी गईं.
विधायक की पत्नी राजवती ने कहा कि दरवाजे पर लात मारकर वे लोग घर में घुस गए और पटाखे जलाए. इसके बाद शराब की बोलतें फोड़ने लगे. वहीं विधायक की बहू ने कहा कि घर में घुसे लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसका दुपट्टा खींच लिया.
कोली के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीमापुरी से पूर्व विधायक वीर सिंह धिंगान के समर्थकों ने जीटीबी एन्क्लेव थाने के सामने रोड जाम किया. सीमापुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलावाया. हालांकि पुलिस को जाम खुलवाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ा.
पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात से शराब की टूटी बोतलें, पटाखे आदि मिले हैं. जो भी दोषी होगा, उसपर एक्शन जरूर लिया जाएगा.
कोली ने आरोपों की किया खारिज
कोली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो रहा है. हम पर झूठे केस किए जा रहे हैं. मैं मानहानि का केस करूंगा.'

No comments:

Post a Comment