Wednesday 4 December 2013

कंप्यूटर से भी तेज चलता है इस शख्स का दिमाग


world record_rajesh parmar_panchkula

कंप्यूटर से भी तेज चलता है इस शख्स का दिमाग


आज हर कोई छोटी-बड़ी जानकारी या गणना के लिए कंप्यूटर की सहायता लेता है, लेकिन राजेश परमार ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गिनीज बुक आफ रिकार्ड्स के लिए दावा किया है।

बुधवार को ई-मैक्स इंस्टीट्यूशन में इस मैमोरी ब्वाय ने वह कर दिखाया, जिसे देखकर सब हैरान हो गए।

इस कार्यक्रम में मैमोरी की कैटेगिरी में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके मोहम्मद फैजल भी उपस्थित थे। परमार ने एक मिनट में कई देशों की राजधानी व शहरों को पहचाना।

उन्होंने यूके के रिचार्ड ओसमान के रिकार्ड को भी चैलेंज किया है। इंस्टीट्यूशन की विभिन्न शाखाओं के करीब 200 विद्यार्थी इस प्रतिभा परख के गवाह बने।

राजेश परमार अपने देश में मैमोरी ब्वाय के नाम से जाने जाते हैं। याददाश्त के क्षेत्र में परमार गतिशील उपलब्धियां हासिल करने वाले युवा हैं।

उनका नाम वर्ष 2006-2007 में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी शामिल हो चुका है। उनके द्वारा लिखित पुस्तक मास्टर की टू मास्टर योर ब्रैन में मस्तिक, मन और शरीर की अपार क्षमता को जानने का सरल और स्पष्ट तरीके से वर्णन किया गया है। �

No comments:

Post a Comment