Wednesday 4 December 2013

ICC वनडे टीम के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी

विराट कोहली


ICC वनडे टीम के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी





आईसीसी ने इस साल के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान चुने गये हैं वहीं शिखर धवन और रविंद्र जडेजा को भी चुना गया है पर इस टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं. वजह है टीम में विराट कोहली का न होना.
आपको बता दें कि आईसीसी ने इस टीम का चयन 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है.
इस अवधि के दौरान भी विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है फिर वे उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. विराट कोहली ने कुल 23 वनडे मैच खेले जिसमें 40.52 की औसत से 689 रन बनाए. इसमें दो शतक भी शामिल हैं.
आईसीसी की 12 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में सात देशों के खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है. धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लगातार छठी बार आईसीसी की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है.
इस टीम का चयन आईसीसी द्वारा गठित विशेष चयन समिति ने किया जिसकी अध्यक्षता आईसीसी की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने की.
समिति के अन्य सदस्यों में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज एवं कप्तान वकार यूनुस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टुअर्ट, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलॉक तथा न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान कैथरीन कैंपबेल शामिल थीं.
आईसीसी की वनडे टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, शिखर धवन, हासिम अमला, कुमार संगकारा, अब्राहम डिविलियर्स, रविंद्र जडेजा, सईद अजमल, मिशेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लेनहन.

1 comment:

  1. Hi, Nice Blog
    The newgovtjobsalert.com is the most pioneering and the largest online job portal in India. The site i.e. newgovtjobsalert.com has become a well-known name in the recruitment industry.
    How to prepare for UPSC?

    ReplyDelete