Wednesday 3 July 2013

सीबीआई स्‍वायत्‍तता: SC में हलफनामा दाखिल, तीन सदस्‍यीय कमेटी करेगी डायरेक्‍टर की नियुक्ति

सीबीआई स्‍वायत्‍तता: SC में हलफनामा दाखिल, तीन सदस्‍यीय कमेटी करेगी डायरेक्‍टर की नियुक्तिनई दिल्‍ली : केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) की स्‍वायत्‍तता को लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया। इस हलफनामे के अनुसार, अब सीबीआई डायरेक्‍टर की नियुक्ति एक तीन सदस्‍यीय कमेटी करेगी। इस कमेटी में प्रधानमंत्री, मुख्‍य न्‍यायाधीश और नेता विपक्ष सदस्‍य के तौर शामिल होंगे। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में 41 पन्नों का हलफनामा दायर किया जिसमें सीबीआई के कामकाज में स्वायत्तता लाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया। केंद्र ने कहा कि हालफनामा सीबीआई को स्वायत्त बनाने को लेकर मंत्रियों के समूह (जीओएम) की सिफारिशों को रिकार्ड में लाने के लिए पेश किया गया। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति एक समिति करेगी जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, भारत के प्रधान न्यायाधीश या उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश शामिल होगा। केंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष होंगे। सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि सीबीआई द्वारा की जा रही जांच को केंद्र सरकार किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा, सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो वर्ष से अधिक नहीं होगा । प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सहमति के बिना उनका तबादला नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि केवल राष्ट्रपति के आदेश पर ही सीबीआई निदेशक को उनके पद से हटाया जा सकेगा। केंद्र ने सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एक जवाबदेही आयोग का गठन करने का प्रस्ताव रखा। केंद्र सरकार सीबीआई की वित्तीय स्वायत्तता के संबंध में संसद में एक नया विधेयक पेश करेगी। गौर हो कि हलफनामे को पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। इसके जरिए सीबीआई निदेशक को वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई है जो अन्य अर्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के समान है। 

No comments:

Post a Comment