Sunday 31 March 2013

रेप की कोशिश की तो लगेगा 3800 केवी का करंट

gps underwear for women to combat sexual assaultsदेशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन अपराधों से हर कोई चिंतित है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

यौन अपराधियों से मुकाबला करने के लिए चेन्नई की तीन ऑटोमोबाइल इंजीनियरों ने एक खास तरह का अंडरगारमेंट तैयार किया है।

यह न सिर्फ सेक्स क्राइम करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखा सकता है बल्कि लड़की के अभिभावकों और पुलिस को भी अलर्ट कर सकता है। इस अंडरगारमेंट को सोसायटी हारनेसिंग इक्विपमेंट (शी) नाम दिया गया।

इसे तैयार करने वाली टीम की सदस्य मनीषा मोहन ने बताया कि अंडरगारमेंट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और प्रेशर सेंसर लगे हुए हैं।

3800 केवी का झटका देगा

यह 3800 केवी का झटका देने के साथ ही लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट भेजने में भी सक्षम है। उन्होंने बताया कि झटके 82 बार दिए जा सकते हैं।

साथ ही कहा कि यह उपकरण महिलाओं को बसों, सार्वजनिक स्थानों में अप्रिय स्थिति से बचने में मददगार साबित होगा।

इसके साथ ही जीपीएस और जीएसएम से इमरजेंसी नंबर 100 और लड़की के अभिभावकों के पास एसएमएस चला जाएगा।

श्री रामास्वामी मेमोरियल यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग की छात्रा मनीषा ने अपने दो सहकर्मियों रिंपी त्रिपाठी और नीलादी बसु पॉल के साथ मिलकर यह अंडरगारमेंट तैयार किया है।

तीनों अपने इस उत्पाद को अप्रैल तक कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मार्केट में लाने में व्यस्त हैं। उनके इस पहल को आईआईएम- अहमदाबाद में आयोजित गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकी अवार्ड 2013 से पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

चिप लगाओ, मोटापा घटाओ?

obesity chipइंग्लैंड में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी 'बुद्धिमान' इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप बनाने का दावा किया है जो वजन घटाने में मददगार साबित हो सकती है।

इस चिप का जानवरों पर प्रयोग शुरू होने वाला है और आने वाले तीन साल में इसका प्रयोग इंसानों पर किया जा सकेगा। इस शोध पर इंपीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर क्रिस टूमाजू और प्रोफेसर सर स्टीफन ब्लूम काम कर रहे हैं।

ये चिप एक इम्प्लांट है जो पेट के अंदर वेगस तंत्रिका पर लगाई जाएगी। ये चिप वेगस तंत्रिका से मिलने वाली केमिकल और इलेक्ट्रिकल संकेतों को पढ़ सकेगी।

उसके बाद ये चिप उन संकेतों पर कार्रवाई करते हुए दिमाग को संकेत भेजेगी जिससे भूख कम हो जाएगी या खत्म हो जाएगी।

प्रोफेसर टूमाज़ू ने बीबीसी को बताया कि ये चिप नर्व की उन संकेतों की कॉपी कर सकती है जो भूख लगने की क्रिया पर लगाम रखते हैं।

इस तरह ये भूख को कम करेगी और ये नहीं इशारा देगी कि खाना ही न खाया जाए। प्रोफेसर ब्लूम कहते हैं कि इस चिप की मदद से वजन घटाने के लिए सर्जरी नहीं करानी पड़ेगी।

'साइड इफेक्ट नहीं'
वो कहते हैं कि चिप से दिमाग को ऐसे संकेत मिलेंगे जैसे पेट भर जाने के बाद मिलता है कि अब और खाना न खाया जाए। इन शोधकर्ताओं का कहना है कि चिप का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।

यूरोपीय शोध संघ ने इस रिसर्च के लिए नौ मिलियन डॉलर की रकम मुहैया कराई है। वेगस तंत्रिका पर चिप लगाकर वजन कम कराने का शोध सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं हो रहा है। अमेरिका की एक कंपनी एंट्रोमेडिक्स भी इस पर काम कर रही है।

इन शोधकर्ताओं का कहना है कि वजन घटाने के लिए सर्जरी करने से ये सस्ता उपाय और बेहतर साबित हो सकता है।

यौन अपराध से लड़ने में महिलाओं की 'मदद' करेंगे अंडरगार्मेंट

Safetyअहमदाबाद।। क्या एक अंडरगार्मेंट यौन अपराधियों को नाकों चने चबवा सकता है? चेन्नै की तीन महिला इंजिनियरों की मानें तो यह खास तरह का अंडरगार्मेंट न सिर्फ सेक्स क्राइम करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखा सकता है बल्कि लड़की के माता-पिता को अलर्ट भी कर सकता है।

चेन्नै की तीन महिला ऑटोमोबाइल इंजिनियरों ने GPS मॉड्यूल लगा एक ऐसा अंडरगार्मेंट तैयार किया है जिनके बारे में उनका दावा है कि यह देश भर में हो रहे यौन अपराधों को काबू करने में बड़ी मदद साबित हो सकता है। यह अंडरगार्मेंट लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट कर पाने में सक्षम है।

इस अंडरगार्मेंट को नाम दिया गया है सोसाइटी हारनेसिंग इक्विपमेंट (शी)। इसे तैयार करने वाली टीम की सदस्य मनीषा मोहन ने बताया, 'अंडरगार्मेंट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और दबाव संवेदक (सेंसर) लगे हैं। यह 3,800 केवी के झटके देने और लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट भेजने में सक्षम है।'

वानखेड़े स्टेडियम पर नहीं जा सकेंगे शाहरुख, जारी है बैन

shahrukhमुंबई।। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध जारी रहेगा और वह इस साल भी वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच नहीं देख सकेंगे।

एमसीए के जॉइंट सेक्रेटरी नितिन दलाल ने कहा, 'मुंबई इंडियन्स के साथ सोमवार को होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में एक प्रावधान है कि जिस व्यक्ति के भी स्टेडियम में प्रवेश पर रोक है, वह हमारे कैम्पस में नहीं आ सकता । यह किसी एक व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं है।' दलाल ने कहा कि हमने आईपीएल अधिकारियों और टीम मालिकों समेत सभी को इस बारे में बता दिया है।

एक अन्य जॉइंट सेक्रेटरी पी वी शेट्टी ने इस मामले पर आगे बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंध लागू रहेगा। इस बीच पता चला है कि एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को अधिकारियों ने बता दिया है कि 3 अप्रैल से शुरू हो रही आईपीएल के छठे सेशन के दौरान वे शाहरुख को कैम्पस में न घुसने दें।

Saturday 30 March 2013

मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट है अश्लील एमएमएस!


Is this publicity stunt of Mona Singh's MMS
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह का एमएमएस इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल चुका है। 23सेकेंड के इस क्लिप पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालांकि जस्सी यानी मोना ने मुंबई पुलिस से इस एमएमएस के बारे में शिकायत की है, लेकिन अफवाहों के बाजार में इस तरह की चर्चा जोरों पर है कि उन्होंने पब्लिसिटी पाने के लिए खुद यह एमएमएस डलवाया है। वैसे सच्चाई क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इंटरनेट पर लाखों लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि उस कंप्यूटर का पता लगाया जा रहा है, जिसके जरिए अश्लील वीडियो क्लिप अपलोड किया गया था। पुलिस इस बात को जाने में लगी है कि कहीं इस हरकत के पीछे मोना सिंह के किसी जानने वाले का हाथ तो नहीं है।
कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट है। इसका कारण यह सामने आया है कि जल्द ही मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्युत की फिल्म 'कमांडो' रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले एमएमएस के जरिए असल में फिल्म को प्रचार दिलाने की कोशिश हो रही है। लेकिन इन अफवाहों पर मोना कहती हैं, प्रचार के लिए इस तरह की हरकत कोई नहीं करेगा। हांलाकि मोना ने एमएमएस के पीछे किसी परिचित का हाथ होने से भी इनकार किया।

बिहार: गैंगरेप की ये घटना सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी

Another Brutal Gang Rape In India, This Time In Biharमुजफ्फरपुर [जागरण संवाददाता]। सरकार जहां देश में बढ़ते रेप की घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है वहीं एक के बाद रेप की वीभत्स घटनाओं ने मानवता को तार-तार कर दिया है। पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए गैंगरेप के बाद दुराचारियों ने जिस तरह की अमानवीय व्यवहार उस युवती के साथ किया था उसी तरह की एक घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में घटी और हादसे के बाद महिला की मौत हो गई।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मंडई खुर्द निवासी महिला अपने पति के साथ सकरा फरीदपुर से लौट रही थी। रास्ते में उसे कुछ दरिंदों ने पकड़ लिया। उसके पति को बांध उसके सामने गैंगरेप किया। विरोध करने पर पूरे शरीर को दांत से काटा। आरोपियों पर हैवानियत इस कदर हावी हुई कि रेप के बाद उन्होंने महिला के संवेदनशील अंगों में कपड़े के साथ पत्थर-मिट्टी आदि भर दिए। जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों ने महिला को सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए पीड़िता को समस्तीपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। शव लेकर लौटे परिजनों ने उसे दफना दिया। इस बीच मृतका की ननद ने थाने में इस घटना की सूचना दे दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर है कि पूछताछ के लिए पुलिस एक व्यक्ति को थाने लाई है।
पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली के बसंतपुर इलाके में हुए गैंगरेप के बाद दरिदों ने मेडिकल की छात्रा के निजी अंगों में रॉड डाल दिया था जिसके बाद उस बहादुर लड़की ने जिंदगी-मौत से जमकर संघर्ष किया। लेकिन दिल्ली के बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसी ही एक घटना साल की शुरुआत में दिल्ली में घटी जब एक केबल वाला पैसे लेने एक घर गया और वहां पर एक महिला को अकेली पाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन नाकाम होने पर उसने महिला के मुंह में रॉड डालकर चोटिल कर दिया था।

Thursday 21 March 2013

लड़की का पीछा करने पर नए कानून के तहत युवक गिरफ्तार

a youth arrest yhrough new law because he chase a girlजागरण संवाददाता, अहमदाबाद । दिल्ली गैंगरेप कांड के बाद महिलाओं से छेड़खानी और अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने क्रिमिनल ला अमेंडमेंट बिल 2013 को गुरुवार को ही संसद से पारित किया है।
इस विधेयक के कानून बनने तक ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने गत तीन फरवरी को इस बारे में अध्यादेश लाया था। इसके प्रावधानों के तहत वडोदरा में एक युवक को छात्रा का पीछा करने व एसएमएस भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का दावा है इस कानून के तहत देश में यह पहला मामला हो सकता है। आरोपी, इंजीनियरिंग की छात्रा का पीछा करता था व उस पर रिश्ता बनाने का दबाव बना रहा था। वडोदरा के सयाजीगंज पुलिस थाना इलाके में दर्ज मामले के अनुसार 22 वर्षीय राजदीप राउत नामक युवक एमएस विश्वविद्यालय की एक बीस वर्षीया छात्रा का काफी दिनों से पीछा करता था व उसे एसएमएस भेजता था। एक सामाजिक संस्था की मदद से पुलिस ने पीड़िता को पुलिस शिकायत के लिए तैयार कराया। उसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी 1 के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार की रात उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति की ओर से मंजूर अध्यादेश पुलिस को गत दिनों मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही प्रारंभ की है।

1993 मुंबई ब्लास्टः संजय दत्त को जेल, याकूब मेमन को फांसी





मुंबई में 1993 ब्लास्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए याकूब मेमन की फांसी की सजा को बरकरार रखा. बाकी दस भगोड़ों की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दी है.सुप्रीम कोर्ट ने एक और अहम फैसला सुनाते हुए संजय दत्त की सजा को घटाकर पांच साल कर दी है. इस फैसले के मद्देनजर अब संजय दत्त को जेल जाना होगा. क्योंकि संजय दत्त ने अब सिर्फ 18 महीने की सजा काटी है. इस मामले में संजय दत्त पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.
तस्‍वीरों के जरिए जानें संजय दत्त कब-कब गए जेल
गौरतलब है कि मुंबई की टाडा अदालत ने संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत छह साल कैद की सजा सुनायी थी. जिसके खिलाफ संजय दत्त ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
गौर करने वाली बात यह भी है कि संजय दत्त की कई फिल्में फ्लोर पर है उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अन्य 17 लोगों की उम्रकैद को बरकरार रखा है. एक एचआईवी पॉजिटिव आरोपी की सजा कम कर दी गई है जबकि एक आरोपी जो जुवेनाइल था उसको बरी कर दिया गया है.
एसा मेनन, यूसुफ मेनन, रुबीना मेनन, नसीम बरमरे, इम्तियाज घवाटे, बशीर खैरुला, मोइन कुरैशी, दाऊद फन्से, अब्दुल गफूर परकरे, विजय पाटिल उन बीस लोगों में शामिल हैं, जिन्हें उम्रकैद की सजा दी गई है.
जिन 20 लोगों को उम्रकैद की सजा दी गई है उनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है, दो को जमानत मिल चुकी है जबकि बाकी 17 लोग जेल में सजा काट रहे हैं.
कौन है याकूब मेमन
याकूब मेमन का टाइगर मेमन का भाई है. याकूब मेमन को साजिश के लिए पैसे जुटाने का दोषी पाया गया है. इसके अलावा याकूब मेमन साजिश की मीटिंग में भी शामिल था.

क्या है मामला?
बीते जमाने के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त को टाडा कोर्ट ने जुलाई 2007 में 6 साल की सजा सुनाई थी. संजय दत्त को अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था. बाद में टाडा के अंतर्गत लगाए गए आरोपों से संजय दत्त बरी हो गए थे और सीबीआई ने उसको चुनौती नहीं दी. इस दौरान संजय दत्त ने जेल में 18 महीने बिताए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में 12 मार्च 1993 को सिलसिलेवार 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी.

Tuesday 19 March 2013

एक बच्ची ने खोजा 11.5 करोड़ साल पुराना डायनासोर

जीवाश्म के आधार पर वैज्ञानिकों ने इस डायनासोर का रूप रचा हैब्रिटेन में पांच साल की उम्र में साढ़े ग्यारह करोड़ साल पुराने 
क्लिक करेंडायनासोर के जीवाश्म खोजने वाले लड़की के नाम पर ही डायनासोर की इस नई प्रजाति का नाम रखा गया है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि क्लिक करेंजीवाश्म के ये अवशेष एक नई बिल्कुल प्रजाति के मालूम होते हैं. डैजी मोरिस नाम की बच्ची को ये जीवाश्म 2009 में आइल ऑफ विट द्वीप के तट पर मिला था.

इससे पता चलता है कि उस वक्त यूरोप में अलग अलग आकार के उड़ने वाले सरीसृप रहते होंगे.वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान उड़ने वाले एक सरीसृप की नई प्रजाति के तौर पर की है. ये जीव कौवे का आकार का रहा होगा.

बड़ी खोज

अब नौ वर्ष की हो चुकी डैजी खुद डायनासोर की खासी शौकीन है और चार साल पहले वो आर्थरफील्ड के तट पर टहल रही थी कि उसके पैर इस जीवाश्म से टकराए.
सोमवार को प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध पत्र के अनुसार डैजी के नाम पर ही इस जीवाश्म को वैट्रीड्रेको डेजीमॉरिसे का नाम दिया गया है.
जीवाश्म विशेषज्ञ मार्टिन सिंपसन कहते हैं कि ये मामला दिखाया है कि किस तरह बड़ी क्लिक करेंबड़ी खोजें नौसिखिए लोग कर लेते हैं.
डैजी मॉरिस खुद डायनासोरों को खूब पसंद करती है
डैजी के परिवार ने इस जीवाश्व के बारे में साउथएंप्टन यूनिवर्सिटी के सैम्पन से ही संपर्क किया था.
वो बताते हैं, “मुझे पता था कि मैं एक बहुत ही विशेष चीज देख रहा था. और मैं सही था.”

'डायनासोर की राजधानी'

सिम्पसन के अनुसार “जिस द्वीप के तट पर ये जीवाश्म मिला, उसका तट इस तरह का है कि अगर ये डैजी को न मिला होता तो ये बह जाता और बर्बाद हो जाता.”
बच्ची को मिला डायनासोरजीवाश्म 2009 में मिलने के बाद ही नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम को दान कर दिया गया था. इस संग्राहलय ने आइल ऑफ विट को हाल ही में ‘ब्रिटेन की डायनासोर राजधानी’ का नाम दिया है.
हफ्ते भर पहले ही इस द्वीप पर 12 फुट लंबे एक डायनासोर के कंकाल का 

Thursday 14 March 2013

कुत्तों को स्तन कैंसर सूंघने की ट्रेनिंग

कुत्ते कैंसर का पता लगाएगा
ब्रितानी वैज्ञानिक डॉक्टर क्लेयर गेस्ट एक ऐसे शोध का नेतृत्व कर रही हैं जिसमें इस बात को परखा जा रहा है कि क्या क्लिक करें सांस के परीक्षण से कैंसर का पता लगाया जा सकता है.
‘मेडिकल डिटेक्शन डॉग’ संस्था की मुख्य कार्यकारी डॉक्टर गेस्ट अब कुत्तों को खास ट्रेनिंग दे रही हैं ताकि वे अन्य क्लिक करें कैंसरों को भी सूंघ कर बता सकें.
गेस्ट का कहना है कि एक कुत्ते ने ही उन्हें ख़बरदार करना शुरू कर दिया और बाद में उन्हें स्तन कैंसर निकला जिसका पता शुरुआती दौर में लग गया था.
अब न सिर्फ डॉक्टर गेस्ट की तबीयत में सुधार है बल्कि वो कुत्तों को प्रशिक्षण देकर इस काबिल बनाने की कोशिश कर रही है कि वो सांस के नमूने से इस भयानक बीमारी का पता लगा लें. उन्हें ये भी उम्मीद है कि आगे चलकर कोई इलेक्ट्रिक नाक भी विकसित की जा सकती है.
क्लिक करें (रोज 19 को निगलता है पंजाब में कैंसर)

कुत्तों की खूबी

ब्रिटेन में मेडिकल डिटेक्शन डॉग संस्था को 2004 स्थापित किया गया था और ये वहां शोधकर्ताओं, एनएचएस ट्रस्टों और विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रही है. मेडिकल विषयों की पत्रिका लांसेट में डॉक्टर जॉन चर्च ने दावा किया था कि कुत्ते ब्लेडर कैंसर का पता लगा सकते हैं.
"पहले हमने सोचा कि कुत्ते ऐसा सिर्फ संगोयवश कर पा रहे होंगे और फिर शायद हमने सोचा कि हम उन्हें इस काम को विश्वसनीयता के साथ करने के लिए ट्रेन कर सकते हैं."
क्लेयर गेस्ट, वैज्ञानिक
डॉक्टर गेस्ट कहती हैं कि ऐसे मामले की संख्या कुछ समय से बढ़ रही है जबकि कुत्ते ने मालिक में क्लिक करें कैंसर की बीमारी होने का पता लगाया
वो बताती हैं, “पहले हमने सोचा कि कुत्ते ऐसा सिर्फ संगोयवश कर पा रहे होंगे और फिर शायद हमने सोचा कि हम उन्हें इस काम को विश्वसनीयता के साथ करने के लिए ट्रेन कर सकते हैं.”
इस संस्था ने कुत्तों के साथ काम करना शुरू किया और अब वे नियंत्रित नमूनों में से कैंसर के नमूनों को पहचान सकते हैं, हालांकि ये शोध मुख्य रूप से ब्लेडर और प्रोस्टेट कैंसर तक ही सीमित है.

सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलक्सी S4 से हटाया पर्दा

samsung 
जावेद अनवर
न्यू यॉर्क।।
सैमसंग ने अपने नए एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन गैलक्सी S4 से पर्दा हटा दिया है। न्यू यॉर्क में एक बड़े ही भव्य इवेंट में इसे लॉन्च किया गया। ऐन्ड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न जेली बीन और नेक्स्ट जेनरेशन हार्डवेयर से लैस यह फोन ऐपल के आईफोन, नोकिया लूमिया 920, सोनिया एक्पीरिया Z और दूसरे हाई एंड फोन्स को टक्कर देगा। अभी तक सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के हेड जे.के. शिन ने कहा, 'हमने टेक्नॉलजी और इनोवेशन को इस तरह से यूज किया है ताकि वो हमारे काम आ सकें। हम इमैजिन करते हैं, नई-नई चीज़ें सोचते हैं और आपके सुझाव लेते हैं। इसके बाद हम तय करते हैं कि एक स्मार्टफोन में आखिर होना क्या चाहिए।'

कोबरापोस्ट के खुलासे पर केजरीवाल ने मांगा चिदंबरम का इस्तीफा

Private banks make black money to white: reportनई दिल्ली। देश के कई निजी बैंक काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं। यह सनसनीखेज दावा एक वेबसाइट ने किया है। उसका दावा है कि देश के कुछ बड़े निजी बैंक काला धन नकद लेते हैं और उसे बीमा और सोने में निवेश करते हैं।
वेबसाइट कोबरा पोस्ट ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक काले धन को अपनी निवेश योजनाओं में डालते हैं। इसके लिए वे रिजर्व बैंक की शर्तो का उल्लंघन करते हुए बिना पैन कार्ड के ही खाता खोलते हैं। कोबरा पोस्ट के इस खुलासे पर आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके यह मांग की है। उन्होंने लिखा है कि यह बात हजम नहीं हो रही कि सरकार को इस बारे में कुछ पता नहीं है या फिर सरकार की शह पर ही यह सब चल रहा है। उन्होंने न्यूज चैनलों द्वारा इस खबर को नहीं दिखाए जाने पर भी सवाल उठाया है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट करके सरकार की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने लिखा है कि एचडीएफसी आइसीआइसीआइ और एक्सिस बैंक ने यह साबित कर दिया है कि एक आदमी को गन दो तो बैंक को लूट सकता है और अगर एक आदमी को बैंक दो तो वो सारी दुनिया को लूट सकता है।
कोबरा पोस्ट के अनुसार बैंक बहुत ही चालाकी से काले धन को सफेद करते हैं। ग्राहकों के काले पैसे को छोट-छोटे टुकड़ों में बैंक में जमा किया जाता है और इसे सफेद करने के लिए बेनामी खाते का इस्तेमाल करते हैं। आरोप ये भी है कि लेन-देन दिखाने के लिए दूसरे ग्राहकों के खातों का भी इस्तेमाल किया जाता है।
इसके साथ ही वेबसाइट का दावा है कि काले धन को सफेद बनाने के लिए बैंक ड्राफ्ट बनाते हैं जिसका जिक्र ग्राहक के खाते में नहीं होता है। बैंक काला धन देने वाले ग्राहकों की पहचान गुप्त रखते हैं तथा जरूरत के हिसाब अकाउंट खोले और बंद किए जाते हैं।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बैंक ग्राहकों को अवैध नगदी रखने के लिए लॉकर देता है, जिसमें करोड़ों रुपये कैश रखे जाते हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि काले धन को विदेश भेजने में भी बैंक मदद करता है।
उधर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने आरोप को गलत बताया है। एचडीएफसी ने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वे आधारहीन हैं। वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि वह नियामक एवं कानून के उच्च स्तर को अपनाते हुए व्यापार करता है। समूह के सभी कर्मचारी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित हैं और वे कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट का पूरी तरह से पालन करते हैं। बैंक ने कहा है कि उसने आरोप को लेकर एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है जो दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगा।

बांग्लादेश में फूंक डाले 47 मंदिर व 700 हिंदुओं के घर

Hindu temples attacked in bangladesh
ढाका। बांग्लादेश में पिछले माह जब से कट्टरपंथी मुस्लिम नेता को युद्ध अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई गई तब से मुस्लिम कट्टरपंथियों ने पूरे बांग्लादेश में दर्जनों हिंदू मंदिरों और सैकड़ों घरों पर हमला कर उन्हें जला दिया है।
हिंदू मंदिरों की देखरेख करने वाली बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद नामक हिंदुओं के एक संगठन ने बुधवार को कहा कि जब से दिलवर हुसैन सईदी के खिलाफ फैसला आया है तब से 47 मंदिर और कम से कम 700 हिंदू घर या तो जला दिए गए या उन्हें तहस-नहस कर डाला गया है।
सईदी बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी की उपाध्यक्ष है। उन्हें वर्ष 1971 के बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए हत्या और दुष्कर्म के अपराधों के लिए गत 28 फरवरी को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
सजा सुनाए जाते ही मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हिंसा फैल गई। देशभर में फैली हिंसा में अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। परिषद के उपाध्यक्ष काजल देबनाथ ने मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर हमले के लिए जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन इस्लामी छात्रा शिबिर को जिम्मेदार ठहराया है। वह कहते हैं कि यह जमात और शिबिर का काम है, लेकिन हम मंदिरों व हिंदू समुदाय की रक्षा करने में नाकाम रहने के लिए सरकार, पुलिस और सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों को भी दोषी मानते हैं जिसमें हमारे सांसद भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हमलावरों को हमारे मंदिरों को जलाने और तहस-नहस कर देने के लिए खुला छोड़ दिया गया। जमात ने इन हमलों में अपनी किसी भूमिका से इन्कार किया है और हिंसा के लिए सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है।
इससे उलट विदेश मंत्री दीपू मोनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि जमात और शिबिर ने हिंदू मंदिरों और घरों पर पूर्व नियोजित योजनाबद्ध ढंग से हमला किया। 15 करोड़ 30 लाख जनसंख्या वाले बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी करीब दस फीसद है। परंपरागत रूप से इन्हें अवामी लीग के समर्थक के रूप में देखा जाता है।
लीग ने अपनी छवि धर्मनिरपेक्ष दल की बना ली है। हिंदू समुदाय के लोग 1971 के पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की स्वाधीनता की लड़ाई में भी मुख्य निशाने पर थे। जमात-ए-इस्लामी के नेताओं के खिलाफ बांग्लादेश के ही अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर साजिश रचने का मुकदमा चल रहा है।

गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में मोदी का नाम

गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में मोदी का नाम

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां चुनाव जीतने का रिकार्ड कायम करते जा रहे हैं वहीं उन्होंने इस बार राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान थ्री डी तकनीक से एक साथ 53 स्थानों पर जनता को संबोधित कर विश्व रिकार्ड कायम कर दिया। मोदी के इस रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। मोदी ने यह कारनामा पिछले साल 10 दिसंबर 2012 को किया।
कुछ ही महीने पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगातार तीन बार चुनाव जीत कर सरकार बनाने का रिकार्ड कायम किया। इस चुनाव के दौरान मोदी का प्रचार अभियान पूरी तरह से हाईटेक और विश्वस्तरीय था। मोदी चुनाव अभियान के दौरान समाज के हर तबके के लोगों से मिलना और अपनी बातें उन तक पहुंचाना चाहते थे। प्रदेश में हुए पिछले चुनाव में प्रचार अभियान तकनीकी के लिहाज से बहुत अलग और विशेष था। कहा जाता है कि भारत के इतिहास में चुनाव प्रचार के दौरान तकनीक का इतना इस्तेमाल पहले कभी नही किया गया था।
नरेंद्र मोदी को भारत में तकनीक का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला नेता माना जाता है। इस बात को उन्होंने इस बार के चुनाव में साबित कर दिया। चुनाव प्रचार में थ्री डी होलोग्रैफिक प्रोजेक्शन टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर वे सही मायने में गेम चेंजर साबित हुए। गौरतलब है कि विश्व में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया। गुजरात के लिए यह गौरव की बात थी।
इस तकनीक से मोदी ने 18 नवंबर 2012 को एक साथ चार शहरों में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इसके बाद 29 नवंबर को उन्होंने 15 जिले के 26 स्थानों पर लोगों को एक साथ संबोधित किया। 4 दिसंबर को इसी तकनीक से मोदी ने एक साथ 52 स्थानों पर अपने समर्थकों को संबोधित किया, जबकि 10 दिसंबर 2012 को मोदी ने एक साथ 53 स्थानों पर लोगों को संबोधित किया। यह एक विश्व रिकार्ड है जिसे गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल किया गया है।

 

Wednesday 13 March 2013

सेक्स की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर सहमति

sexual_consentनई दिल्ली।। ऐंटि रेप बिल पर जारी गतिरोध समाप्त होता दिख रहा है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अगुवाई में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) ने बिल के तमाम मुद्दों पर सहमति बना ली। सहमति से सेक्स की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने पर जीओएम में एकराय बन गई है। महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ इसका विरोध कर रही थीं। इसके साथ ही किसी महिला का पीछा करने और अश्लील इशारा करने को गैरजमानती अपराध की श्रेणी में रखने का फैसला किया है।

तस्वीरों में देखें: बाकी देशों में क्या है सेक्स की उम्र

इसके साथ ही जीओएम ने दुष्कर्म को लैंगिक रूप से तटस्थ बनाने के बजाय इसे महिलाओं के खिलाफ अपराध के तौर पर परिभाषित करने का फैसला किया है, जबकि गृह मंत्रालय इसे लिंग भेद से दूर रखने के पक्ष में था। यानी बिल में सेक्शुअल असॉल्ट की जगह रेप शब्द का इस्तेमाल होगा।

Sunday 10 March 2013

दिल्ली में चलती कार में महिला के साथ फिर हुआ गैंग रेप

rapeनई दिल्ली।। एक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि एक कार में उसे अगवा करके उसके साथ दिनदहाड़े गैंग रेप किया गया। महिला का आरोप है कि यह वारदात चलती कार में अंजाम दी गई। इस मामले में ईस्ट दिल्ली के मंडावली थाने में गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का पहले एलबीएस अस्पताल में मेडिकल में कराया गया। वहां उसके साथ रेप होने के सबूत मिले हैं। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

क्या आप दिल्ली को क्राइम से मुक्त करना चाहते हैं? यदि हां तो यहां क्लिक करें और अपनी राय दें।

पुलिस के मुताबिक, 35 साल की महिला पांडव नगर में रहती है। वह एक प्रिंटिंग हाउस में मार्केटिंग मैनेजर हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे वह पांडव नगर से अक्षरधाम मंदिर की ओर पैदल जा रही थी। जिस वक्त वह अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के करीब थी, तभी उसके पास सफेद रंग की एक कार आकर रुकी। कार में 2 महिलाओं सहित 6 लोग सवार थे। महिला ने बताया कि वह सभी उसके जानकार थे। उन्होंने उसे कार में बैठाया। इसके बाद कार में बैठे चारों लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से कार की पिछली सीट पर बलात्कार किया। हालांकि, पुलिस रेप करने वालों की संख्या दो बता रही है। पीड़िता का आरोप है कि इस काम में कार में बैठी दो महिलाओं ने उनका सहयोग किया। महिला पुलिस को बताया कि गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद मुलजिमों ने उसके दो मोबाइल फोन और जूलरी लूट ली और उसे प्रगति मैदान भैरो मंदिर के पास फेंककर फरार हो गए।

Friday 8 March 2013

महज 5,500 में मिलेगा सैमसंग का 4G स्मार्टफोन

samsung plan to 4g smartphone in rs 5,500
सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही आपको सैमसंग का 4G स्मार्टफोन महज 5,500 रुपये की कीमत में मिलेगा। जी हां, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआइएल) और कोरियाई मोबाइल निर्माता सैमसंग संयुक्‍त रुप से हाइ स्पीड नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले 4G मोबाइल को भारतीय बाजार में लाने का प्लान कर रही हैं, इस फोन की कीमत 5,500 रुपये होगी।

इस स्मार्टफोन से मोबाइल इंडस्‍ट्री का का स्वरूप बदलने की उम्मीद की जा रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक एक डील में सैमसंग रिलायंस के ‌साथ इंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन को लाने के लिए तैयार हो गया है। इस फोन की कीमत करीब 100 अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े पांच हजार रुपये होने का उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 4G मोबाइल में आरआइएल की हाइ-स्पीड इंटरनेट सर्विस का यूज किया जाएगा।

अभी सैमसंग का 3G कनेक्टिविटी वाला फोन भारतीय बाजार में इसी दामों पर उपलब्‍ध है। मौजूदा समय में इंट्री लेवल स्मार्टफोन को बाजार में 100 रुपये के डाटा पैकेज के साथ बेचा जा रहा है। आरआइएल सैमसंग के साथ तैयार किए जा रहे अपने नए स्मार्टफोन को सॉफ्ट लांच करने के लिए साल 2013 के मध्य (जून-जुलाई) का प्लान कर रही है।

फोन को आधिकारिक रूप से साल के अंत तक संभवतया 28 दिसंबर को लांच किया जाएगा। गौरतलब है कि 28 दिसंबर को रिलायंस ग्रुप के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का जन्म दिवस होता है।

Thursday 7 March 2013

दिल्ली-एनसीआर में 6 महिलाओं से रेप


rapeनई दिल्ली।। दिल्ली-एनसीआर में बलात्कार की घटनाएं थमने के बजाए दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले दो दिनों में रेप के 6 मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला गुड़गांव में कॉल सेंटर कर्मी से गैंग रेप का है। दिल्ली में इस साल जनवरी से 15 फरवरी के दौरान बलात्का के 181 मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इस अवधि में दुष्कर्म के रोजाना चार मामले दर्ज किए गए।

कॉल सेंटर कर्मी को अगवा कर गैंग रेप
गुड़गांव के डीएलएफ फेज 2 इलाके में कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब तीन बजे युवती अपने ऑफिस से जैसे ही बाहर निकली, दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उससे गैंग रेप किया गया। अपनी हवश मिटाने के बाद वे युवती को छोड़कर भाग गए। युवती ने किसी तरह पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने गैंग रेप और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर दिया है।

साउथ दिल्ली में क्लब डांसर से गैंग रेप

Wednesday 6 March 2013

बलात्‍कार से दिल्‍ली-NCR में मचा हाहाकार

रेप की वारदातों से देश की राजधानी एक बार फिर दहल उठी है. दिल्‍ली व एनसीआर में पिछले 24 घंटों में महिलाओं पर हुए संगीन जुर्म ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
दिल्‍ली में फिर गैंगरेप की वारदात
दिल्ली में एक बार फिर गैंगरेप की वारदात हुई है. वेलकम इलाक़े की रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. इस महिला की उम्र 25 साल है. मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की तस्दीक़ हो गई है. इस महिला को विधुर मलिक नाम के शख्स ने नौकरी का झांसा देकर एक पार्क में बुलाया था, जहां नशीला ड्रिंक पिलाकर 4 लोगों ने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी विधुर मलिक को गिरफ्तार कर लिया है.
वसंत कुंज में अगवा करके गैंगरेप
दिल्ली के वसंत कुंज में एक बार में काम करने वाली महिला को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बार में काम करने वाली महिला का आरोप है कि मंगलवार रात तीन लड़कों ने उसे अगवा किया. अगवा करने के बाद तीनों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोप है कि तीनों लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद फरार हो गए.
पीड़ित लड़की पुलिस को लेकर रंगपुरी के उस मकान में पहुंची, जहां इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में लड़की के साथ रेप की पुष्टि हुई हुई.
आनंद विहार में मासूम के साथ रेपआनंद विहार में आठ साल की मासूम के साथ दो लड़कों ने रेप किया. रेप के बाद वे कड़कड़डूमा के पास सुनसान इलाके में लड़की को छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित लड़की को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हर बार की तरह फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा में चलती कार में गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा में चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती का कहना है कि उसके गांव के पास ही चार युवकों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और गैंगरेप किया. पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक़ पुलिस उन पर 4 लोगों के बजाय सिर्फ़ दो लोगों का नाम लेने का दबाव बना रही है.
रेप के आरोप में नाबालिग गिरफ्तारदिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से एक नाबालिग लड़के को रेप के आरोप में पकड़ा गया है. इस पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप है. लड़की ने पुलिस को बताया कि लड़के ने चाकू दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Tuesday 5 March 2013

छोटा दिमाग होने पर भी पुरुषों से तेज होती हैं महिलाएं

Women have smaller brains... but they use them more efficiently than menनई दिल्ली। भारतीय समाज में यह आम धारणा है कि महिलाओं के पास दिमाग नाम का कोई चीज नहीं होती। इसलिए महिला के दिमाग को लेकर अक्सर मजाक भी किया जाता है। इस मजाक से औरतें भले ही खीज जाती हों, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर यह सच है कि पुरुषों की अपेक्षा औरतों का दिमाग छोटा होता है। हालांकि औरतें छोटे दिमाग होने के बावजूद पुरुषों के बराबर और कभी-कभी उनसे बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर लेती हैं।
औरत के छोटा दिमाग पर वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के तुलना में औरतों का दिमाग आठ फीसदी छोटा है। छोटे दिमाग पर वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों के पास ब्रेन सेल्स की तादाद ज्यादा है। जबकि महिलाओं के पास ब्रेन सेल्स की तादाद पुरुषों के मुकाबले कम है। ब्रेन सेल्स की उपलब्धता ही किसी व्यक्ति के दिमाग का साइज बताती है।
वैज्ञानिक अध्ययन में ये बात सामने आई है कि भले ही औरत-मर्द को मनोवैज्ञानिक रूप से अलग कर पाना अभी तक बहुत मुश्किल था, लेकिन ब्रेन के आकार को लेकर दोनों के मनोविज्ञान के बारे में पता लगाया जा सकता है।
वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि औरतों में कम दिमाग होने के वाबजूद वे पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा कुशलता से दिमाग का प्रयोग करती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों के पास भले ही ब्रेन सेल्स का भंडार हो, लेकिन औरतों के पास रीजनिंग और न्यूरॉन के बीच बेहतर कनेक्शन होता है। यानी कि दिमाग में कम सेल्स होने के बावजूद औरतें जल्द डिसीजन और बेहतर निर्णय क्षमता का परिचय देती हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ केलीफोर्निया के न्यूरोलॉजिस्ट टीम ने यह नया अध्ययन किया है जिससे औरतों को मायूसी के साथ साथ खुशी भी मिली है। इस टीम ने यह जानने की कोशिश की कि मर्दो की अपेक्षा छोटा दिमाग होने के बावजूद महिलाओं के भीतर उनके समान बुद्धिमत्ता कैसे है।
डेली मेल के मुताबिक टीम ने दिमाग के उस हिस्से पर फोकस किया जिसे 'हिप्पोकैंपस' कहते हैं। यह हिस्सा जरूरी मैमोरी और भावों को संजो कर रखता है। पुरुषों के दिमाग का 'हिप्पोकैंपस' महिलाओं की तुलना में ज्यादा बड़ा है। इसके साथ ही न्यूरल पॉवर भी ज्यादा है। जबकि महिलाओं के दिमाग का ये हिस्सा छोटा होने के बावजूद अच्छी तरह से व्यवस्थित और बेहतर रिजल्ट देने वाला होता है। इस टीम की प्रारंभिक सफलता से यह साबित हो चुका है कि महिलाएं कुदरती देन में कमी होने के बावजूद बेहतर रिजल्ट देती हैं, जबकि पुरुष कुदरती मेहरबानी का पूर्ण उपयोग कर पाने में असफल रहे हैं। हालांकि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ट्रेवर रोबिन्स का कहना है कि अध्ययन अभी जारी है और अंतिम निष्कर्ष दोनों ही वर्गो को आश्चर्यचकित कर सकता है।

अब सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 16!

Govt proposes to lower age for consensual sex from 18 to 16नई दिल्ली। सहमति से यौन संबंध कायम करने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल और यौन हमले की जगह बलात्कार शब्द को दोबारा लाने का प्रस्ताव सरकार ने तैयार किया है। दिल्ली गैंगरेप के बाद बने जस्टिस वर्मा आयोग की सिफारिशों के आधार पर बने मसौदे को अपराध कानून (संशोधन) विधेयक 2013 नाम दिया गया है। कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।
हाल ही में लाए गए अपराध कानून संशोधन अध्यादेश की जगह लेने के लिए सरकार ने विधेयक का मसौदा तैयार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराध कानून (संशोधन) विधेयक 2013 पर कैबिनेट की अगली बैठक में चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि 'यौन हमले' की जगह 'बलात्कार' शब्द या अवधारणा को वर्मा आयोग की सिफारिशों के तहत व्यापक परिभाषा के साथ दोबारा लाया गया है।
अध्यादेश की तरह विधेयक में भी सहमति से यौन संबंध कायम करने की उम्र को 18 से घटाकर 16 कर दिया गया है। इसमें वैवाहिक बलात्कार का कोई जिक्र नहीं है। प्रस्तावित विधेयक में ज्यादातर उन्हीं उपबंधों को शामिल किया जा रहा है जो दिल्ली में 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद गठित किए गए न्यायमूर्ति जेएस वर्मा आयोग की सिफारिशों के आधार पर 3 फरवरी को लाए गए अपराध कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 में हैं।

धौनी ने निकाली भड़ास, कह डाला जो कभी नहीं कहा

Dhoni finally said what he never expressedहैदराबाद। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैदराबाद टेस्ट में जीत के बाद पहली बार यह बोलते दिखे कि इस सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के हाथों पिछले साल के नतीजों को देखते हुए उनका मनोबल डगमगाने लगा था, उनके दिमाग में खुद को लेकर सवाल उठने लगे थे और वह बेहद दबाव में भी थे। कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी अपने पूरे कप्तानी करियर में हमेशा खराब से खराब हालातों में भी शांत और दबाव से दूर दिखाई दिए हैं, कठिन हालातों में भी वह कभी अपनी भावनाओं को जताते नहीं दिखे लेकिन यह पहली बार ही है जब खुल के माही ने यह जताया कि उन्हें भी महसूस होने लगा था कि उन पर तलवार लटक रही है।
धौनी ने कहा, यह मुश्किल हो जाता है। आप अपने आप से सवाल पूछने लगते हो। यही एक प्रमाण है कि हम सभी इंसान हैं और जो लोग यह कहते हैं कि हार और असफलता से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, वह झूठ बोल रहे होते हैं। अगर आप खराब दौर से गुजर रहे हों तो यह होना लाजमी है। आप दबाव महसूस करते हो लेकिन दिन के अंत में आप अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो। ऐसे मौकों पर आपके पास सिर्फ एक विकल्प होता है, कि अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और नाकारात्मक विचारधारा से बचें। एक इंसान के तौर पर हम इतने विकासशील इसलिए होते हैं क्योंकि हमारे स्वभाव में उत्सुकता और संवेदनशीलता मौजूद है। पूर्व कप्तान गांगुली की 21 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ 22वीं टेस्ट जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन जाने की बात पर धौनी ने कहा, मुझे लगता है कि इसे बेमतलब का तूल दिया जा रहा है क्योंकि मैं जिस तरह से ड्रेसिंग रूम का माहौल देख रहा हूं, उससे यही जाहिर होता है कि खिलाडि़यों को अब कोई मतलब नहीं कि किसने कितने मैच जीते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि हम टेस्ट मैच जीतें। हम जितना फॉर्म में रहेंगे उतना ही टीम के लिए अच्छा है। आंकड़े हमारे लिए कोई मायने नहीं रखते।
हरभजन सिंह के फॉर्म के बारे में धौनी ने कहा, भज्जी ने सुधार दिखाया है। लोग इंग्लैंड के खिलाफ उसके प्रदर्शन से खुश नहीं थे और मैं भी उसे ज्यादा ओवर नहीं दे पा रहा था। यह तब होता ही है जब आपके पास तीन स्पिनर मौजूद हों, एक का कम इस्तेमाल होना लाजमी है। इसके बाद भज्जी का सौवां टेस्ट आया और वह बेहद दबाव में भी थे। उन्होंने फिर भी चेन्नई में दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की। चेतेश्वर पुजारा ने हाल में कहा था कि उनको लगता है कि उनका असल टेस्ट दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर होगा, तो इस पर कप्तान धौनी ने चुटकी लेते हुए कहा, वह टीवी बहुत देखता है, और वहां यही सब कहते हैं। हां, मुझे लगता है कि उसके भी जरूर कुछ लक्ष्य होंगे लेकिन फिलहाल मेरे मुताबिक उसे अपने खेल का मजा लेना चाहिए और हमें भी उसे अकेला छोड़ देना चाहिए ताकि वह मौजूदा लम्हे का आनंद उठा सके और मुझे पूरा भरोसा है कि आगे भी खूब रन बनाएगा।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद गिरफ्तार

Maldives ex president arrested to appear in court Wednesdayमाले। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नशीद के भारतीय उच्चायोग से हटने के 10 दिन बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए ही उन्होंने उच्चायोग में शरण ली थी।
10 फरवरी को पेश नहीं होने पर कोर्ट ने पुलिस को नशीद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। उन पर आरोप है कि सत्ता में रहने के दौरान उनके आदेश पर अवैध रूप से एक जज को हिरासत में रखा गया था। राष्ट्रपति मुहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा, 'नशीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पुलिस हिरासत में रहेंगे और उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।'
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्हें बंदी गृह ले जाया गया है। नशीद मालदीव के पहले लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित राष्ट्रपति थे। उन्होंने पिछले वर्ष पद छोड़ दिया था। नशीद के समर्थकों का आरोप है कि उन्हें पिछले वर्ष फरवरी में तख्तापलट में हटाया गया था। यदि नशीद को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें सात सितंबर को मालदीव में होने वाले चुनाव में भाग लेने से रोका जा सकता है। उनकी पार्टी का कहना है कि नशीद के खिलाफ मुकदमा उन्हें चुनाव में भाग लेने से रोकने का ही प्रयास है। पार्टी ने कोर्ट के आदेश की वैधता को चुनौती दी है।
नशीद का कहना है कि बंदूक की नोक पर उन्हें पद छोड़ने पर मजबूर किया गया था। पिछले वर्ष अगस्त में एक राष्ट्रीय आयोग ने कहा था कि नशीद को तख्तापलट में नहीं हटाया गया था। यह सत्ता का हस्तांतरण था जिसमें संविधान का पालन किया गया था। इस निर्णय के बाद देश में कई दिनों तक प्रदर्शन हुए थे।

Monday 4 March 2013

पहली बार HIV पीड़ित बच्ची का हुआ इलाज

 HIV baby 'cured'
वॉशिंगटन।। पहली बार एचआईवी के खिलाफ जंग में कामयाबी हासिल हुई है। रिसर्चर्स ने एचआईवी वायरस के साथ पैदा हुए एक बच्ची का इलाज कर उसे ठीक करने का दावा किया है। रिसर्चर्स के मुताबिक अमेरिका में जन्मी दो साल की यह बच्ची जन्म से ही एचआईवी से पीड़ित थी।

अमेरिकी रिसर्चर्स ने कहा कि उनका मानना है कि इस तरह के मामले में यदि जन्म के 30 घंटे के अंदर तीन ऐंटी-वायरल दवाएं दे दी जाएं, तो इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 'सक्रिय इलाज' तभी संभव है जब शरीर में वायरस की मात्रा बेहद कम हो और जीवन भर के लिए इलाज की आवश्यकता न हो। साथ ही मानक चिकित्सकीय जांच के दौरान खून में इस वायरस का पता न चल सके। रिसर्च के नतीजों की घोषणा इस साल अटलांटा में आयोजित 'रेट्रोवायरस ऐंड ऑपरट्यूनिस्ट इंफेक्शन' पर हुए सम्मेलन के दौरान की गई। बाल्टीमोर स्थित जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के चीफ रिसर्चर और वायरोलॉजिस्ट डॉ. देबोराह परसॉड ने सम्मेलन में रिसर्च के नतीजे पेश किए। ऐसी संभावना है कि इनसे एचआईवी पीड़ित बच्चों के इलाज में मदद मिल सकेगी।

Sunday 3 March 2013

पुजारा-विजय के धमाकों से टूटा दिग्गजों का 65 साल पुराना रिकॉर्ड -

Cheteshwar Pujara and Murali Vijay broken partnership Record in India Australia Hyderabad Test
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कंगारुओं को मैदान में खूब दौड़ाया। चौके-छक्कों की बरसात के बीच दोनों ने 65 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
अपनी शतकीय पारी के दौरान पुजारा और मुरली ने दूसरे विकेट के लिए 294 रन की अटूट साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन और सिडनी ब‌र्न्स का 65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुजारा और विजय की साझेदारी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन और ब‌र्न्स ने जनवरी, 1948 में एडिलेड में 236 रन की साझेदारी की थी। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए इससे पहले का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर था जिन्होंने 1986 में सिडनी में 224 रन जोड़े थे, लेकिन अब इस रिकॉर्ड को मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने अपने नाम कर लिया है।
-

पढ़ें, पुजारा के दूसरे दोहरे टेस्ट शतक की खास बातें

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हैदराबाद में जारी दूसरे टेस्ट मैच अपने करियर का दूसरा दोहरा टेस्ट शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह पहला शतक है। पुजारा ने 204 रनों की पारी में 341 गेंदों पर 30 चौके और एक छक्के जड़े। पेश है पुजारा के दोहरे शतक की ख़ास बातें-

* इस पारी के दौरान पुजारा ने टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे किए।

* इससे पहले पुजारा ने 2012 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 206 रन बनाए थे।

* पुजारा इस मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

* पुजारा ने अपनी शानदार पारी में 332 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और एक छक्का लगाया है। अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने मुरली विजय (167) के साथ दूसरे विकेट के लिए 370 रनों की साझेदारी की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

* पुजारा ने 188 रन पर पहुंचने के साथ ही टेस्ट मैचों में अपने 1000 रन पूरे किए।

* पुजारा ने अपने करियर के 11वें टेस्ट की 18वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है।

* पारी की संख्या के लिहाज से वह 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं जबकि टेस्ट मैचों के लिहाज से वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

* टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विनोद काम्बली हैं।

* काम्बली ने 12 मैचों की 14 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। जहां तक सबसे कम टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल करने की बात है तो पुजारा से पहले यह रिकार्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे।
* ग्लेन मैक्सवैल की गेंद पर चौका लगा कर करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा करने वाले पुजारा ने महज 18 पारियों में 2 डबल सेंचुरी लगा कर उन्होंने ब्रायन लारा, जावेद मियांदाद और सर गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों को पीछे कर दिया।

* लारा ने 18 पारियों में कुल एक दोहरा शतक लगाया था, जबकि कैरेबियन लेजेंड गैरी सोबर्स करियर की शुरुआती 18 पारियों में एक भी दोहरा शतक नहीं लगा सके।

* पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भी करियर की पहली 18 पारियों में एक दोहरा शतक लगाया था।

Saturday 2 March 2013

भारत के सेक्सी सीक्रेट ने इंडिया के होश उड़ाए

उत्तर प्रदेश के दूरदराज के एक शहर मुरादाबाद में थिएटर मालिक बताते हैं कि उनके हॉल में चल रही तड़पती लड़कियां अंग प्रदर्शन वाली या ‘सेक्सी फिल्म’ है, इसके प्रचार के लिए दो तरह के पोस्टर लगाए गए हैं.
सिनेमा हॉल के बाहर लगे पोस्टर में एक अर्धनग्न सुंदरी अपने बाएं हाथ से अपने भारी स्तन को ढंके दिख रही है. दूसरी तरफ, शहर में अन्य जगहों पर लगाए गए पोस्टरों में उसके सीने पर काला रंग पुता दिख रहा है और सिर्फ चेहरा तथा पैर ही पूरी तरह से दिख रहे हैं. वे कहते हैं, ‘‘ऐसा करना पड़ता है. थिएटर के बाहर तो खुला स्तन दिखाना चल सकता है पर शहर में नहीं.’’ सिनेमा का परिसर निजी है, लेकिन शहर का इलाका सार्वजनिक हो जाता है. अंग प्रदर्शन चलेगा, लेकिन कहां चलेगा यह उस जगह पर निर्भर करता है.
भारत में काम-वासना एक बिकनी की तरह है: इसमें द्वंद्व इस बात का होता है कि आप क्या दिखा सकते हैं और क्या छिपा सकते हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यौन शिक्षा पर चर्चा के दौरान एक सेक्सोलॉजिस्ट को लगा कि उनका श्रोता वर्ग सेक्स पर बातचीत के मामले में बहुत शर्मीला है. उन्होंने उनसे अपने सवाल बिना नाम जाहिर किए लिखकर देने को कहा. दसवीं की एक छात्रा ने पहला सवाल किया कि क्या वह एचआइवी ग्रसित हो सकती है. शंका की वजह: उसके जीवन में दो पुरुष थे और उसने दोनों से एक साथ सेक्स (तिकड़ी) भी आजमाया था.
हिंदुस्तानी लोग कपड़े त्याग सकते हैं, परंपराएं नहीं. सेलम में रहने वाली तीन बच्चों की मां, एक पेशेवर सेक्स वर्कर काम के दौरान मंगलसूत्र पहने दिखती है. केरल में कोट्टयम के लोग मसाज के लिए रिफाइंड नारियल तेल पसंद करते हैं. मिजो समाज में प्रणय निवेदन का एक रिवाज है जिसे ‘इन रिम’ कहते हैं. इसमें विवाह का इच्छुक लड़का किसी लड़की से मिलने उसके घर जा सकता है और बड़े-बुजुर्गों की निगरानी में उसके साथ कुछ समय बिता सकता है. अब आइजॉल के लड़के-लड़कियां बिना अभिभावकों की निगरानी में मिलते हैं.
गुंटूर के प्रेमी अब साथ-साथ पोर्न देखते हैं. क्या हम ऐसे युग में रह रहे हैं जिसमें सेक्स से जुड़ी उत्सुकता खत्म हो गई है? आखिरकार हम ऐसे देश के वासी हैं जहां फिल्मों में बलात्कार दिखाना समस्या नहीं पर चुंबन देखने में हमें शर्म आती है. यह वही संस्कृति है जिसमें अस्वीकार्य जाति या धर्म के व्यक्ति से प्यार करने पर हत्या की जा सकती है.
2012 इंडिया टुडे-नीलसन सेक्स सर्वे आ चुका है. इसमें चार महानगरों और 12 छोटे शहरों के 5,246 पुरुषों और महिलाओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. 63 फीसदी के साथ कोटा गुदा मैथुन (एनल सेक्स) को आजमाने वालों में सबसे आगे है. जामनगर ब्लाइंड डेट पर जाने वालों और मुख मैथुन (ओरल सेक्स) आजमाने वालों के मामले में शीर्ष पर है. रतलाम थ्रीसम (तिकड़ी) आजमाने वालों के मामले में सबसे आगे है.
कोट्टायम के लोग ताकत की दवा लेने में अव्वल हैं. आसनसोल के 10 फीसदी लोग मानते हैं कि पत्नियों की अदला-बदली एक स्वीकार्य वयस्क खेल है. गुंटूर के लोगों को फ्रेंच किस पसंद हैरू 76 फीसदी ने इसे आजमाया है, जो सभी शहरों में सबसे ज्यादा है. क्या भारत के असली डर्टी पिक्चर के हीरो के रूप में छोटे शहरों ने महानगरों को पछाड़ दिया है? अगले पन्नों पर नजर दौड़ाइए और इसका पता लगाइए.

हैदराबाद टेस्टः काम न आया ऑस्ट्रेलिया का दांव?

India Vs Australia @  Hyderabad
हैदराबाद।। हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क का दांव काम नहीं आया। उन्होंने 237/9 के बेहद कम स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर सभी को चौंका दिया था। जानकारों का कहना है कि क्लार्क ने संभवत: दिन के आखिरी 5 ओवरों में टीम इंडिया के विकेट निकालने के लिए यह फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के दिन के बाकी बचे ओवर निकाल लिए और उनका दांव काम नहीं आ पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (0) और सहवाग 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले क्लार्क की शानदार 91 रनों की पारी की बदौलत एक समय 63 रन पर 4 विकेट खो चुका ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 237 रन बनाने में कामयाब रहा। मैथ्यू वेड ने भी शानदार 62 रन बनाए। उन्होंने क्लार्क के साथ 145 रन की पार्टनरशिप की। भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट झटककर मैच की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया था। जडेजा ने 3, भज्जी ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट लिया। 
भुवनेश्वर ने दिए तगड़े झटकेः हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन माइकल क्लार्क ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी। उन्होंने पहले सेशन में एक के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके दिए।

पेट्रोल के बाद डीजल भी हुआ महंगा

diesel
नई दिल्ली।। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। शनिवार को थोक खरीदारों के लिए डीजल के दामों में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर 37. 50 पैसे सस्ते हो गए हैं। पेट्रोल पंपों पर बिकने वाले डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी आम बजट में डीजल पर सब्सिडी कम करने की बात कही थी।

सरकार ने इस साल जनवरी में पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों को थोक में डीजल लेने वाले ग्राहकों को बाजार भाव पर फ्यूल बेचने की इजाजत दी है। इस फैसले के मद्देनजर तेल कंपनियां रक्षा, रेलवे तथा राज्य परिवहन निगम जैसे थोक उपभोक्ताओं को डीजल 58.58 रुपये प्रति लीटर बेचती हैं। वहीं दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को डीजल 48.16 रुपये लीटर मिलता है। सूत्रों ने कहा कि तेल कंपनियों ने थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल का दाम 94 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। इसमें स्थानीय कर या वैट शामिल नहीं है। उपभोक्ताओं पर वास्तविक बढ़ोतरी 1.25 रुपये प्रति लीटर तक होगी। इंटरनैशनल मार्केट में तेल के दाम में बढ़ोतरी के मद्देनजर थोक ग्राहकों के लिए डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। साथ ही तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 37.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दिए हैं। इससे बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलिंडर का दाम 904.50 रुपये हो गया है।

जानकारों का कहना है कि थोक डीजल का दाम बढ़ाने का असर सीधे आम जनता पर बढ़ेगा क्योंकि इससे बसों का किराया बढ़ेगा। जेनरेटर से जो पावर बैकअप मिलता है, उसके लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। किसानों को पंपसेट चलाने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। डीजल के दामों में इस बढ़ोतरी पर बीजेपी ने कहा है कि सरकार अब आम आदमी को कंगाल बनाने पर उतर चुकी है।

Friday 1 March 2013

AUS vs IND: लंच तक Aus का स्कोर 83/4

AUS vs IND: लंच तक Aus का स्कोर 83/4
भुवनेश्वर कुमारभारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों तक चार विकेट गंवा दिए हैं. तीन विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबकि आर अश्विन ने एक विकेट झटका.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर 10 रनों तक ही पहुंचा था जब भुवनेश्नर कुमार ने डेविड वार्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.
वार्नर 6 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. भुवनेश्वर ने अपने अगले ही ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज एड कोवान को भी चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
15 रनों तक दो विकेट गंवाने के बाद फिलिप ह्यूज और शेन वाटसन ने मिलकर स्कोर 57 रनों तक पहुंचाया. जब लग रहा था दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होगी तभी भुवनेश्वर ने वाटसन को आउट कर मेहमानों तो तीसरा झटका दिया.
शेन वाटसन 31 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वाटसन को भुवनेश्वर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद आर अश्विन ने फिलिप ह्यूज को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ह्यूज 19 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं. नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क की जगह टीम में जेवियर डोहर्टी और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया- माइकल क्लार्क, एड कोवान, डेविड वार्नर, फिल ह्यूज, शेन वाटसन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, मोइजेस हेनरिक्स, जेम्स पेटिंसन, जेवियर डोहर्टी.
भारत- महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.

'पत्नी की मर्जी के बगैर सेक्‍स बलात्कार नहीं'

without wife choice sex is not rape
पत्नी की मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को बलात्कार मानने की जस्टिस वर्मा समिति की सिफारिश को केंद्र सरकार के बाद संसद की स्थायी समिति ने भी नकार दिया है।

समिति ने कहा है कि भारत में विवाह एक संस्था की तरह है जिसमें पति-पत्नी के रिश्तों के बीच इस तरीके का प्रावधान स्वीकार योग्य नहीं होगा। समिति सरकार के उस निर्णय से सहमत है जिसमें वर्मा समिति की इस सिफारिश को दरकिनार कर दिया गया था। 

गृह मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने शुक्रवार को राज्यसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में वैवाहिक बलात्कार (मैरिटल रेप) पर सरकार की राय को सही माना है। समिति के अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने बताया कि सरकार ने वर्मा समिति की सिफारिशों को भी समिति के पास भेजा था।

नायडू ने बताया कि समिति के दो सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी ने माना कि भारत की विवाह संस्था की अपनी विशिष्टता है और उसे बचाए रखने की जरूरत है। नायडू ने दलील दी कि दांपत्य जीवन में बलात्कार के मामलों को अपराध की श्रेणी में रखने से पारिवारिक व्यवस्था बिगड़ने का गंभीर खतरा है।

हालांकि समिति ने तलाक की कानूनी प्रक्रिया के दौरान पति के पत्नी पर किए गए यौन उत्पीड़न को संज्ञेय अपराध माने जाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि समिति के अधिकांश सदस्यों का मानना है कि विवाह संबंध में बंध जाने के बाद दोनों की शारीरिक संबंध के लिए सहमति है।

जस्टिस जेएस वर्मा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में मैरिटल रेप में पति को दी गई सुरक्षा को समाप्त करने की सिफारिश की थी। मैरिटल रेप उस शारीरिक संबध को माना जाता है जिसमें पत्नी की सहमति के बिना पति शारीरिक संबंध बनाता है।

आयोग ने यूरोपियन कमीशन के मानवाधिकार आयोग के साथ कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के साक्ष्यों का हवाला देते हुए सरकार से कहा था कि बिना सहमति के बनाए गए संबंधों को वैवाहिक संबंधों में भी बलात्कार माना जाना चाहिए। और उसके लिए वही सजा होनी चाहिए तो वैवाहिक संबंधों से इतर की होती है।

बलात्कारी और हत्यारे दया के हकदार नहीं
संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि दुष्कर्म और हत्या के मामलों के दोषियों की दया याचिकाओं पर सुनवाई ही नहीं की जानी चाहिए। यदि ऐसे किसी मामले में दोषी को माफी दी भी जाती है तो फिर इसकी वजह भी सार्वजनिक की जानी चाहिए। समिति ने कहा है कि बलात्कार और हत्या के दोषी दया के हकदार नहीं हैं। उन्हें हर कीमत पर सख्त सजा मिलनी चाहिए।

प्रतिभा पाटिल के फैसले पर उठाए सवाल
समिति ने चार बलात्कारियों को क्षमादान देने के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के फैसले पर भी समिति ने परोक्ष सवाल उठाए हैं।

तीन माह में हो दया याचिकाओं का निपटारा
समिति ने अपनी सिफारिशों में यह भी कहा है कि दया याचिकाओं का निपटारा हर हाल में तीन माह के अंदर किया जाना चाहिए। ताकि दोषी देरी का बहाना लेकर सजा माफ करने की अपील नहीं कर सकें।

बजट के अगले दिन 1.40 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

बजट के अगले दिन 1.40 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

petrol-price-hike
नई दिल्ली।। वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार को पेश किए गए अपने बजट में आम आदमी को कोई राहत तो दी नहीं, अब पेट्रोल कंपनियों ने दाम बढ़ाने का भी फैसला ले लिया है। पेट्रोल के दाम 1.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं और कीमतों में यह बढ़ोतरी शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएगी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 70.46 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

गुरुवार को पेश किए गए अपने बजट में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम जनता को कोई राहत नहीं दी थी। उन्होंने इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था। आम जनता को इस बजट से निराशा ही हाथ लगी थी। जहां तक सरकार को बजट के बाद आम आदमी की तकलीफ को कम करने वाला कोई कदम उठाना था, लेकिन हुआ उसका उल्टा। तेल कंपनियों ने बजट के अगले दिन ही पेट्रोल का दाम बढ़ा कर आम आदमी के दर्द को और बढ़ा दिया। यह 15 दिन के अंदर दूसरी बढ़ोतरी है। गौरतलब है कि 16 फरवरी को ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में 1.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

फिर एक बच्ची से रेप, गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ की

rape
नई दिल्ली।। दिल्ली के उत्तरी पश्चिम इलाके मंगोलपुरी में सात साल की बच्ची के रेप का मामला सामने आया है।मंगोलपुरी के एमसीडी स्कूल के क्लास 2 में पढ़ने वाली लड़की के साथ गुरुवार को बलात्कार किया गया था। घटना के संबंध में शुक्रवार सुबह 9 बजे पता चला जब लड़की के माता-पिता इस बारे में पुलिस को जानकारी दी।लड़की को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई।घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनपर काबू पाने के लिए पुलिस ने डंडे बरसाए।

गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ शुरू कर दी है। एरिया में अब तनाव की स्थिति है और पुलिस हालात काबू करने में जुटी है। बच्ची के साथ यौन शोषण के इस केस में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया, 'लड़की के साथ कल स्कूल परिसर में बलात्कार किया गया। उसके माता-पिता ने शुक्रवार सुबह हमें इसकी जानकारी दी और घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। लड़की बलात्कारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई है।' उन्होंने कहा, ''हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम शिक्षकों और चौकीदार सहित स्कूल के पुरुष कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।' घटना से नाराज लोगों ने इलाके में और अस्पताल के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए डंडे बरसाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुछ सरकारी बसों और प्राइवेट वीइकल को नुकसान पहुंचाया। इलाके में कोई अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।