Thursday 5 December 2013

दिसंबर करेंट अफेयर्स 05 DEC 2013

अनुराग जैन, एक्जिम बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त

Published on: 05-DEC-2013
अनुराग जैन को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) का कार्यवाहक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया.

जापान और अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान के शोधकर्ताओं ने “स्पाइक” नामक जीन की खोज की

Published on: 05-DEC-2013
जापान और अंतरराष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (आईआरआरआई) के शोधकर्ताओं ने “स्पाइक” नामक जीन की खोज की.

वर्ष 2014 के फीफा विश्व कप हेतु उपयोग में लाई जाने वाली गेंद 'ब्राजुका' का अनावरण

Published on: 05-DEC-2013
वर्ष 2014 के फीफा विश्व कप हेतु उपयोग में लाई जाने वाली गेंद ब्राजुका का अनावरण निर्माता कंपनी एडिडास ने रियो डी जनेरियो में 3 दिसम्बर 2013 को किया.

अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस विश्वभर में मनाया गया

Published on: 05-DEC-2013
अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस 5 दिसंबर 2013 को विश्वभर में मनाया गया.

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं द्वारा गठिया (अर्थराइटिस) की दवा फ्लेक्सिेक जेल की खोज

Published on: 05-DEC-2013
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने गठिया (अर्थराइटिस, arthritis) के इलाज की दवा “फ्लेक्सिक जेल” (water-based gel Flexiseq) की खोज की.

ब्यूटिशियन बबली गंभीर, राष्ट्रीय उत्कृष्ट सृजनशील वयस्क पुरस्कार से सम्मानित

Published on: 05-DEC-2013
ब्यूटिशियन बबली गंभीर को असाधारण प्रतिभा के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट सृजनशील वयस्क पुरस्कार-2013 से 3 दिसम्बर 2013 को सम्मानित किया गया.

ट्रांस्पैरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 94वें स्थान पर

Published on: 05-DEC-2013
ट्रांस्पैरेंसी इंटरनेशनल (टीआईआई) द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में 177 देशों में भारत 94वें स्थान पर है.

भारतीय मूल के लेखक मानिल सूरी को वर्ष 2013 का बैड सेक्स इन फिक्सन पुरस्कार

Published on: 05-DEC-2013
भारतीय मूल के लेखक मानिल सूरी को वर्ष 2013 के बैड सेक्स इन फिक्सन पुरस्कार से लंदन में 3 दिसम्बर 2013 को सम्मानित किया गया.

दाभोल - बंगलूरू गैस पाइपलाइन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा राष्‍ट्र को समर्पित

Published on: 05-DEC-2013
प्रधानमंत्री ने 8वें एशिया गैस भागीदारी सम्‍मेलन के उद्घाटन के अवसर पर दाभोल - बंगलूरू गैस पाइपलाइन राष्‍ट्र को समर्पित किया

No comments:

Post a Comment