Sunday 17 February 2013

फरवरी 2013 करेंट अफेयर्स 07-FEB-2013 to 02-FEB-2013


मुकुंद गोविंद राजन टाटा समूह के प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन नियुक्त

Published on: 07-FEB-2013
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक मुकुंद गोविंद राजन को टाटा समूह का प्रवक्ता और ब्रांड कस्टोडियन 6 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री मनोनीत किया

Published on: 07-FEB-2013
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री 6 फरवरी 2013 को मनोनीत किया. सैली जेवेल द्वारा केन सालाजर का स्थान लिया जाना है.

नेपाल के राष्ट्रपति डॉ राम बरन यादव की राजकीय भारत यात्रा सम्पन्न

Published on: 07-FEB-2013
नेपाल के राष्ट्रपति डॉ राम बरन यादव 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2012 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए.

निजी क्षेत्र के यस बैंक को वर्ष 2012 का फाइनेंशियल इंस्टीटयुशन्स सिंडिकेटेड डील ऑफ द इयर पुरस्कार

Published on: 07-FEB-2013
निजी क्षेत्र के यस बैंक को वर्ष 2012 का फाइनेंशियल इंस्टीटयुशन्स सिंडिकेटेड डील ऑफ द इयर पुरस्कार प्रदान किया गया.

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक की राजकीय भारत यात्रा सम्पन्न

Published on: 06-FEB-2013
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक 23 जनवरी से 30 जनवरी 2013 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आए. उनके साथ भूटान की महारानी आशि जेतसुन पेमा भी थीं.

हाशिम अमला आईसीसी की टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सूची में एक साथ प्रथम स्थान पर

Published on: 06-FEB-2013
दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला आईसीसी की टेस्ट और एक दिवसीय रैंकिंग में एक ही समय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे बल्लेबाज बने.

मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग की राजकीय भारत यात्रा सम्पन्न

Published on: 06-FEB-2013
मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग की भारत की राजकीय यात्रा (03 जनवरी से 10 जनवरी 2013 तक) सम्पन्न.

अमरीका ने गिरवी रखे बॉन्ड की रेटिंग में गड़बड़ी हेतु स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के विरुद्ध मुकदमा दायर किया

Published on: 06-FEB-2013
अमरीका ने गिरवी रखे बॉन्ड की रेटिंग में गड़बड़ी के लिए स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के विरुद्ध 5 फरवरी 2013 को मुकदमा दायर किया.

केंद्र सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय किया

Published on: 06-FEB-2013
केंद्र सरकार ने नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में अपने 9.5 प्रतिशत शेयर बेचने का निर्णय किया. यह विनिवेश 145 रूपए प्रति शेयर की दर से किया जाना है.

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का राष्ट्रीय डेयरी योजना 8 राज्यों में शुरू करने का निर्णय

Published on: 06-FEB-2013
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने विश्व बैंक के सहयोग से चल रही राष्ट्रीय डेयरी योजना उत्तर प्रदेश सहित 8 राज्यों में शुरू करने का निर्णय किया.

घरेलू और आयातित कोयले की लागत को मिलाकर एक ही मूल्य तय करने की व्यवस्था को मंजूरी

Published on: 06-FEB-2013
केंद्र सरकार ने घरेलू कोयले और आयातित कोयले की लागत को मिलाकर एक ही मूल्य तय करने की व्यवस्था को सैंद्धांतिक मंजूरी दी.

सर्वोच्च न्यायालय का किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की समीक्षा करने का निर्णय

Published on: 06-FEB-2013
सर्वोच्च न्यायालय ने किशोर न्याय कानून में किशोर की परिभाषा की समीक्षा करने का निर्णय किया.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चौथा एलेन बोर्डर पदक जीता

Published on: 05-FEB-2013
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने वर्ष 2013 का एलेन बोर्डर पदक 4 फरवरी 2013 को जीता. यह उनका चौथा एलेन बोर्डर पदक है.

रोहिंटन एफ नरीमन ने भारत के सोलिसिटर जनरल पद से इस्तीफा दे दिया

Published on: 05-FEB-2013
रोहिंटन एफ नरीमन ने भारत के सोलिसिटर जनरल पद से 4 फरवरी 2013 को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एसजी गोपाल सुब्रमण्यम का स्थान लिया था.

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स पर जुर्माना

Published on: 05-FEB-2013
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स पर 98.5 करोड़ रुपए का जुर्माना किया.

नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पुरस्कार-2011 से वैज्ञानिक रंगास्वामी श्रीनिवासन सम्मानित

Published on: 05-FEB-2013
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक आर श्रीनिवासन को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पुरस्कार-2011 से सम्मानित किया.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा चलचित्रकी अधिनियम की समीक्षा के लिए समिति का गठन

Published on: 05-FEB-2013
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रमाणीकरण के मुद्दों पर विचार करने के लिए चलचित्र अधिनियम 1952 के अधीन एक समिति का गठन किया.

पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

Published on: 05-FEB-2013
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और चार्ली टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में 4 फरवरी 2013 को शामिल किया गया.

सरकार ने लाभार्थियों के खाते में सीधे नकदी हस्तातंरण की योजना पहले चरण में 20 जिलों में शुरू की

Published on: 05-FEB-2013
केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के खातों में सीधे सहायता राशि जमा कराने की योजना 1 जनवरी 2013 से 16 राज्यों के 20 जिलों में शुरू की.

कैंसर, क्या आप जानते हैं विषय के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया गया

Published on: 04-FEB-2013
4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. वर्ष 2013 के विश्व कैंसर दिवस का विषय है- कैंसर, क्या आप जानते हैं. 

इंग्लैंड की चालोर्ट एडवर्ड्स महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी

Published on: 04-FEB-2013
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चालोर्ट एडवर्ड्स महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी.

पाकिस्तान की पत्रकार आयशा हारून (Ayesha Haroon) का न्यूयॉर्क में निधन

Published on: 04-FEB-2013
पाकिस्तान की पत्रकार आयशा हारून (Ayesha Haroon) का न्यूयॉर्क में 2 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 46 वर्ष की थीं.

रूस की मारिया किरीलेंको (Maria Kirilenko) ने पटाया ओपन का खिताब जीता

Published on: 04-FEB-2013
रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया किरीलेंको (Maria Kirilenko) ने पटाया ओपन का खिताब 3 फरवरी 2013 को जीता. यह मारिया किरीलेंको का छठा डब्ल्यूटीए खिताब है.

देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया

Published on: 04-FEB-2013
देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 जारी किया

Published on: 04-FEB-2013
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के मामलों से कारगर ढंग से निपटने के लिए एक आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 को जारी किया.

गीता फोगट ने डेव शुल्ट्ज मेमोरियल इंटरनैशनल कुश्ती टूर्नामेंट में रजत पदक जीता

Published on: 04-FEB-2013
भारत की महिला पहलवान गीता फोगट ने डेव शुल्ट्ज मेमोरियल इंटरनैशनल कुश्ती टूर्नामेंट में 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता.

भारतीय चित्रकार शानू लाहिरी (Shanu Lahiri) का कोलकाता में निधन

Published on: 02-FEB-2013
भारतीय चित्रकार शानू लाहिरी (Shanu Lahiri) का कोलकाता में 1 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष की थी.

सुनील भारती मित्तल ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद ग्रहण किया

Published on: 02-FEB-2013
सुनील भारती मित्तल ने भारत में निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड में कार्यकारी अध्यक्ष का पद 1 फरवरी 2013 को ग्रहण किया.

तिरुष कामिनी आईसीसी महिला विश्वकप में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

Published on: 02-FEB-2013
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी आईसीसी महिला विश्वकप में शतक बनाने वाली पहली भारतीय 31 जनवरी 2013 को बनी.

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गेल (इंडिया) लिमिटेड को महारत्न का दर्जा

Published on: 02-FEB-2013
केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को 1 फरवरी 2013 को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया.

No comments:

Post a Comment