वस ॥ नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6 स्थानोंपर आग लग गई। इनमें एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि लाखों रुपये का माल खाक हो गया। घायल लोगों कोसफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
फायर विभाग ने बताया कि डाबड़ी के महावीर एनक्लेव मेंशनिवार सुबह 10:25 बजे आग लगने की कॉल मिली। वहांएक घर में एलपीजी सिलिंडर फट जाने से आग लग गई।इसमें 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बतायाकि सीताराम अपने परिवार के साथ गली नंबर -3 में रहते हैं।सुबह उनकी पत्नी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसी वक्त वहां आग फैल गई।
कुछ ही देर में एलपीजी सिलिंडर फट गया। परिवार के पांच लोग आग से झुलस गए। सभी को पहले डीडीयूअस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आग लगने कीदूसरी घटना मुंडका में हुई। यहां प्लास्टिक गोदामों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 गाडि़यों को आग परकाबू पाने के लिए भेजा गया। कॉल शुक्रवार रात 10:25 बजे की थी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहींहै। मुंडका इलाके में ही पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लग गई। शुक्रवार रात 12:58 बजे फायर विभाग को नईदिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में रखे एक पार्सल बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। पहाड़गंज इलाके में भीएक मारुति कार में आग लगी। शनिवार रात 8:30 बजे लारेंस रोड स्थित राजधानी फ्लोर मिल के एक हिस्से मेंआग लगने की सूचना मिली।
फायर विभाग ने बताया कि डाबड़ी के महावीर एनक्लेव मेंशनिवार सुबह 10:25 बजे आग लगने की कॉल मिली। वहांएक घर में एलपीजी सिलिंडर फट जाने से आग लग गई।इसमें 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बतायाकि सीताराम अपने परिवार के साथ गली नंबर -3 में रहते हैं।सुबह उनकी पत्नी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसी वक्त वहां आग फैल गई।
कुछ ही देर में एलपीजी सिलिंडर फट गया। परिवार के पांच लोग आग से झुलस गए। सभी को पहले डीडीयूअस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आग लगने कीदूसरी घटना मुंडका में हुई। यहां प्लास्टिक गोदामों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 गाडि़यों को आग परकाबू पाने के लिए भेजा गया। कॉल शुक्रवार रात 10:25 बजे की थी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहींहै। मुंडका इलाके में ही पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लग गई। शुक्रवार रात 12:58 बजे फायर विभाग को नईदिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में रखे एक पार्सल बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। पहाड़गंज इलाके में भीएक मारुति कार में आग लगी। शनिवार रात 8:30 बजे लारेंस रोड स्थित राजधानी फ्लोर मिल के एक हिस्से मेंआग लगने की सूचना मिली।
No comments:
Post a Comment