अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2013 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की सूची 18 फरवरी 2013 को जारी की. इस सूची में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ. इस टीम का चयन भारत में आयोजित महिला क्रिकेट विश्व कप 2013 में किए प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा किया गया. टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चयनित श्रीलंका की इशानी कौशल्या एकमात्र एशियाई खिलाड़ी हैं. इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के चार और वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि महिला विश्व कप 2013 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को इस टीम का कप्तान बनाया गया.
आईसीसी महिला विश्व कप की टीम ऑफ टूर्नामेंट इस प्रकार है: सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड, कप्तान), चालरेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), राशेल हायनेस (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), डिंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), इशानी कौशल्या (श्रीलंका), जोडी फील्ड्स (ऑस्ट्रेलिया, विकेटकीपर), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), होली कोल्विन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोल (इंग्लैंड), मेगान स्कट (ऑस्ट्रेलिया) और 12वीं खिलाड़ी होली फर्लिंग (ऑस्ट्रेलिया).
No comments:
Post a Comment