Sunday, 17 February 2013

राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब रामकुमार रामनाथन ने जीता


राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष एकल वर्ग का खिताब रामकुमार रामनाथन ने जीताPublished on: 17-FEB-2013

रामकुमार रामनाथन ने तमिलनाडु के सौरव सुकुल को 6-2, 6-1 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष वर्ग का एकल खिताब जीत लिया. चेन्नई (तमिलनाडु) के रामकुमार रामनाथन ने वर्ष 2009 और 2010 में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब भी जीता था. 18 वर्षीय रामकुमार रामनाथन को छठी वरीयता प्राप्त  है. राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का फ़ाइनल कोलकाता में 16 फरवरी 2013 को खेला गया.
महिला एकल वर्ग में गुजरात की अंकिता रैना ने गोवा की नताश पाल्हा को 6-1, 6-2 से हराकर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीत लिया.
महिला युगल वर्ग में पश्चिम बंगाल की त्रेता भट्टाचार्य और गोवा की नताश पाल्हा की जोड़ी ने रश्मि चक्रवर्ती और अंकिता रैना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-1, 10-8 से पराजित कर राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का खिताब जीता.

No comments:

Post a Comment