Saturday 16 February 2013

पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का परीक्षण किया

हत्फ-2 मिसाइलपाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण 15 फरवरी 2013 को किया. यह परीक्षण जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के सत्यापन की प्रक्रिया का एक हिस्सा था.
हत्फ-2 मिसाइल से संबंधित मुख्य तथ्य:
• हत्फ-2 मिसाइल को अब्दाली मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है.
• हत्फ-2 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह मिसाइल अत्यंत सटीकता के साथ परमाणु या पारंपरिक आयुध ले जा सकती है.
• हत्फ-2 मिसाइल की मारक क्षमता 180 किलोमीटर है.
विदित हो कि इससे पहले पाकिस्तान ने सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल हत्फ-9 का 11 फरवरी 2013 को सफल परीक्षण किया था. यह मिसाइल 60 किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम है. मिसाइल हत्फ-9 का दूसरा नाम नस्र (NASR

No comments:

Post a Comment