वर्ष 2013 का व्यंग्यश्री सम्मान व्यंग्यकार हरि जोशी को हिन्दी भवन में आयोजित समारोह में 14 फरवरी 2013 को दिया गया. हरि जोशी को यह सम्मान पुरुषोत्तम हिन्दी भवन न्यास समिति की ओर से वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, व्यंग्यकार यज्ञ शर्मा, डा. प्रेम जनमेजय, हिन्दी भवन के कोषाध्यक्ष हरीशंकर बर्मन, डा गोविन्द व्यास एवं सुश्री निधि गुप्ता ने प्रदान किया.
पुरस्कार के रूप में हरि जोशी को प्रशस्ति पत्र, शाल, वांग्यदेवी की प्रतिमा, रजत श्रीफल और 51 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया.
No comments:
Post a Comment