AUS vs IND: लंच तक Aus का स्कोर 83/4
भारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों तक चार विकेट गंवा दिए हैं. तीन विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबकि आर अश्विन ने एक विकेट झटका.
भारत ने हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया है. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों तक चार विकेट गंवा दिए हैं. तीन विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबकि आर अश्विन ने एक विकेट झटका.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर 10 रनों तक ही पहुंचा था जब भुवनेश्नर कुमार ने डेविड वार्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.
वार्नर 6 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. भुवनेश्वर ने अपने अगले ही ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज एड कोवान को भी चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
15 रनों तक दो विकेट गंवाने के बाद फिलिप ह्यूज और शेन वाटसन ने मिलकर स्कोर 57 रनों तक पहुंचाया. जब लग रहा था दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होगी तभी भुवनेश्वर ने वाटसन को आउट कर मेहमानों तो तीसरा झटका दिया.
शेन वाटसन 31 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वाटसन को भुवनेश्वर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद आर अश्विन ने फिलिप ह्यूज को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. ह्यूज 19 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं. नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क की जगह टीम में जेवियर डोहर्टी और ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया- माइकल क्लार्क, एड कोवान, डेविड वार्नर, फिल ह्यूज, शेन वाटसन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, मोइजेस हेनरिक्स, जेम्स पेटिंसन, जेवियर डोहर्टी.
भारत- महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.
No comments:
Post a Comment