टीम के कोच एरिक सिमंस ने कहा कि सहवाग की पीठ में तकलीफ है। उन्हें यह अभी नहीं पता कि वे कबतक ठीक हो पाएंगे। उनके टीम के साथ जुड़ने के बाद ही यह फैसला हो पाएगा कि वे कबतक फिट हो पाएंगे। वहीं, पिछले सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले मोर्ने मोर्कल भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। मोर्कल घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
इस मामले पर कोच सिमंस ने कहा कि बुधवार को मोर्कल की टीम सेमीफाइनल खेलेगी। अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो वे दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि पब के बाहर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर भी आईपीएल से बाहर हैं। वहीं, केविन पीटरसन भी चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच उद्घाटन मुकाबला होना है।
No comments:
Post a Comment