पीड़िता मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और बागपत में कास्मेटिक सामान बेचने का काम करती है। पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक मार्च माह के पहले सप्ताह में उसकी मुलाकात गौरीपुर में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक से हुई। वह खेकड़ा का रहने वाला है।
चिकित्सक डॉ. लवकांत शर्मा उर्फ लल्लू ने उसे घर पर काम करने के लिए सात हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से रख लिया। 16 मार्च की रात को चिकित्सक ने उसे नशीली दवाई खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके बाद 15 दिन तक कमरे में बंधक बनाकर उसकी आबरू लूटता रहा। इतना ही नहीं उस पर धूम्रपान करने का भी दबाव बनाया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने सोमवार की शाम कोतवाली पर तहरीर दी। पुलिस ने महिला का मंगलवार को सीएचसी पर मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया।
No comments:
Post a Comment