चेन्नै की तीन महिला ऑटोमोबाइल इंजिनियरों ने GPS मॉड्यूल लगा एक ऐसा अंडरगार्मेंट तैयार किया है जिनके बारे में उनका दावा है कि यह देश भर में हो रहे यौन अपराधों को काबू करने में बड़ी मदद साबित हो सकता है। यह अंडरगार्मेंट लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट कर पाने में सक्षम है।
इस अंडरगार्मेंट को नाम दिया गया है सोसाइटी हारनेसिंग इक्विपमेंट (शी)। इसे तैयार करने वाली टीम की सदस्य मनीषा मोहन ने बताया, 'अंडरगार्मेंट में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और दबाव संवेदक (सेंसर) लगे हैं। यह 3,800 केवी के झटके देने और लड़की के माता-पिता और पुलिस को अलर्ट भेजने में सक्षम है।'
No comments:
Post a Comment