Sunday, 22 December 2013

धूम-3 ने 2 दिन में बटोरे 70 करोड़, आज होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री!


धूम-3 ने 2 दिन में बटोरे 70 करोड़, आज होगी 100 करोड़ क्लब में एंट्री!


मुंबई। लगातार दूसरे दिन भी आमिर खान की फिल्म धूम-3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी रहा। बताया जा रहा है कि शनिवार को धूम-3 ने लगभग 34 करोड़ का कलेक्शन करके सिर्फ दो दिन में 70 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड बना दिया।
रविवार यानी आज छुट्टी होने के चलते फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने के आसार है इसलिए माना जा रहा है कि महज तीन दिन में ही धूम-3 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। अगर ऐसा होता है कि धूम-3 बॉलीवुड के 100 करोड़ में सबसे तेज शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी। हालांकि इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने भी तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी, लेकिन उस कमाई में रिलीज से पहले फिल्म के पेड प्रिव्यू से हुई कमाई भी शामिल थी।
सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूम-3 कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। धूम-3 पाकिस्तान में भी 1.30 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से भी इसी तरह की खबरें आ रही है। बॉलीवुड के ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि धूम-3 एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करके बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।

दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला सोमवार सुबह तक: केजरीवाल


दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला सोमवार सुबह तक: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी के बीच अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संकेत दिया कि पार्टी दिल्ली में नई सरकार गठन को लेकर देररात तक या सोमवार सुबह तक कोई न कोई फैसला ले लेगी।
'आप' द्वारा सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि संभवत: देररात या सोमवार सुबह तक। 'आप' अपने घोषणा पत्र का लागू करने में सक्षम होगी यह पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी अपने मजबूत घोषणा पत्र को लागू करेगी, जो विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि सरकार बनाने के बाद पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी। वे भाजपा-कांग्रेस पर भी जमकर बरसे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की रायशुमारी का आज अंतिम दिन है। इस रायशुमारी में करीब 90 फीसद लोगों ने आप को सरकार बनाने के लिए कहा है। इस बाबत दिल्ली की जनता के पास अपनी राय देने के लिए अब आज रविवार का ही दिन शेष है, इसके बाद आप सरकार बनाने के बाबत अंतिम फैसला सोमवार को जनता के सामने सुनाएगी।
रायशुमारी में करीब 90 फीसद लोगों की राय कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की है और वे मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को देखना चाहते हैं। इंटरनेट और मोबाइल फोन पर मिले 6.80 लाख मतों में से भी ज्यादातर मत सरकार बनाने के पक्ष वाले हैं। सूत्रों के अनुसार आप ने भी इसके मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस कवायद में जो लोग सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं, अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी भी उनमें से एक हैं। उन्होंने आप द्वारा सरकार बनाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जनमत संग्रह जब शुरू भी नहीं हुआ था तभी से आप के नेता कभी 70 तो कभी 75 फीसद जनता के सरकार बनाने के पक्ष में होने का दावा कर रहे थे। इस सबका क्या मतलब है।
इससे पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह जब आप के विधायक व पराजित प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराने के लिए पहुंचे, उसके कुछ ही घंटे बाद किरण बेदी ने जनमत संग्रह प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आप सरकार बनाएगी तो वह विरोधियों से हाथ मिलाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद जनमत संग्रह कराना भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना है।
किरण ने कहा कि आप सरकार बनाने को लेकर ऐसी फंस गई है कि उसके नेताओं की स्थिति आगे कुआं, पीछे खाई वाली हो गई है। किरण बेदी की इस टिप्पणी पर आप के प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने कहा कि किरण हमारी सहयोगी रह चुकी हैं। वह हमारी बड़ी बहन की तरह हैं और अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हमारे लिए अभी चुनौती यह है कि आम लोगों से जो वादे हमने किए हैं, उन्हें पूरा किया जाए।

Wednesday, 18 December 2013

सुजैन खान ने खोला स्टोर, ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी पहुंचे


सुजैन खान ने खोला स्टोर, ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी पहुंचे

मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल को सुजैन खान और रितिक रोशन के तलाक की वजह बताया जा रहा था, लेकिन शायद सुजैन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कल मुंबई में सुजैन के स्टोर की ओपनिंग में अर्जुन रामपाल भी अपनी पत्‍‌नी मेहर के साथ शामिल हुए। सुजैन ने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा कि उनके तलाक के लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। यह बात अलग है कि उन्होंने तलाक की कोई ठोस वजह भी नहीं बताई।
सुजैन ने अपने तलाक को लेकर अर्जुन रामपाल पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे उनके केवल अच्छे दोस्त हैं। उनका इस तलाक में कोई हाथ नहीं है। माना जा रहा था कि अर्जुन रामपाल का नाम इस मामले में आने के बाद सुजैन और अर्जुन के रिश्तों में खटास आ सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा। अर्जुन न सिर्फ उनके स्टोर की ओपनिंग में आए, बल्कि दोनों को संजय कपूर की पार्टी में भी देखा गया।
सुजैन ने कहा कि कभी कभी जीवन में ऐसे फैसले लेने होते हैं, जिसका असर काफी समय तक रहता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सब रुक जाता है। हम जिंदगी से हार नहीं सकते। सबके परिवार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
सुजैन ने ये बातें अपने नए स्टोर के ओपनिंग पर कहीं हैं। बुधवार को मुंबई में सुजैन ने अपना पहला स्टोर खोला है। इस बारे में सुजैन कहती हैं कि 'स्टोर खोलने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने किसी बच्चे को जन्म दिया है और अब मुझे उसका खयाल रखना है।' उनके स्टोर की ओपनिंग में शाहरुख, सलमान समेत कई सितारे शामिल हुए।
गौरतलब है कि हाल ही में रितिक रोशन ने मीडिया में सार्वजनिक किया कि सुजैन उनसे तलाक चाहती हैं। मीडिया में दोनों की तलाक की वजह एक वजह अर्जुन रामपाल को बताया गया था।

क्या था विराट का वो वादा जिसने उड़ाए दक्षिण अफ्रीका के होश?


क्या था विराट का वो वादा जिसने उड़ाए दक्षिण अफ्रीका के होश?


नई दिल्ली। ये वाकई दिलचस्प पहलू ही है कि इस समय टीम इंडिया में एक ही ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसने विदेश में टेस्ट शतक जड़ा है, यानी विराट कोहली। जाहिर तौर पर उनसे दक्षिण अफ्रीका में भी उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, जब बुधवार को विराट कोहली पिच पर उतरे तो भारत सस्ते में दो विकेट गंवा चुका था, मामला नाजुक ही लग रहा था, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी ने ऐसा खेल दिखाया कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सारी उम्मीदों और रणनीति पर पानी फिर गया। दरअसल, कोहली ने अपने बचपन के कोच और मेंटर राजकुमार शर्मा से एक वादा किया था और वो वादा विराट ने इस अंदाज में पूरा किया कि स्मिथ एंड कंपनी की हालत खराब हो गई।
विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक विराट ने उनसे वादा किया था कि पिचें चाहें जितनी खतरनाक हों और गेंदबाज जितने भी खौफनाक, वो जोहानिसबर्ग में शतक मारकर ही दम लेंगे और इसका उन्होंने वादा भी किया था। शर्मा ने कहा, 'यह शानदार पारी थी। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाए हैं और मैं अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उसने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर मुझसे वादा किया था कि वह पहले टेस्ट मैच में शतक लगाएगा। मुझे खुशी है कि विराट ने अपना वादा पूरा किया।' कोच ने कोहली की पारी के दौरान डेल स्टेन पर लगाए गए पुल शॉट को पूरी पारी का अपना पसंदीदा शॉट करार दिया। उन्होंने कहा, 'दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट अमूमन दस मिनट के अंदर मुझे फोन करता है। वह कैसा भी खेले यह उसकी आदत है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह कहेगा, सर आपको पुल शॉट कैसा लगा। उस शॉट के दौरान उसके सिर की स्थिति, शरीर का संतुलन और उसे लगाने का तरीका सब शानदार थे।'