सहमति ज्ञापन में सहयोग के चार क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
• उच्च गति और अर्ध उच्च गति रेल (High speed and semi-high speed rail)
• स्टेशनों का नवीनीकरण और संचालन (Station renovation and operations)
• मौजूदा संचालनों और अवसंरचना का आधुनिकीकरण (Modernisation of current operations and infrastructure)
• उपनगरीय रेलगाडियां (Suburban trains)
• स्टेशनों का नवीनीकरण और संचालन (Station renovation and operations)
• मौजूदा संचालनों और अवसंरचना का आधुनिकीकरण (Modernisation of current operations and infrastructure)
• उपनगरीय रेलगाडियां (Suburban trains)
भारत और फ्रांस के मध्य सहमति ज्ञापन के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
• उच्च गति सहयोग कार्यक्रम (High Speed Cooperation Programme) के तहत दोनों पक्षों ने संयुक्त रुप से मुंबई–अहमदाबाद उच्च गति रेल परियोजना के संचालन और विकास का निर्णय किया.
• इस परियोजना का निधियन फ्रांस के वित्त मंत्रालय के सहयोग से एसएनसीएफ द्वारा किया जाना है.
• सहमति ज्ञापन पांच वर्षों की अवधि के लिए वैध है और आपसी सहमति से इसे एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा.
• सहमति ज्ञापन के अनुरुप दोनों पक्षों द्वारा विशिष्ट सहयोग परियोजना पर काम किया जाना है.
• इस परियोजना का निधियन फ्रांस के वित्त मंत्रालय के सहयोग से एसएनसीएफ द्वारा किया जाना है.
• सहमति ज्ञापन पांच वर्षों की अवधि के लिए वैध है और आपसी सहमति से इसे एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा.
• सहमति ज्ञापन के अनुरुप दोनों पक्षों द्वारा विशिष्ट सहयोग परियोजना पर काम किया जाना है.
No comments:
Post a Comment