Thursday, 28 February 2013

सेक्स' से पहले बाहों में भर लें पार्टनर को.

सेक्स पार्टनरमहिलाओं को सेक्स शुरू करने से पहले अपने पार्टनर को कसकर अपनी बाहों में भर लेना चाहिए. ध्‍यान रहे ये आलिंगन ऐसा होना चाहिए, जिससे आपके साथी से समझ पाएं कि आप उनसे कितना प्‍यार करती हैं.
इससे प्यार दुगुना हो जाता है और सेक्स का अनमोल पल और हसीन बन जाता है. जब भी आपको ऐसा लगे की आपका पार्टनर सेक्स के ज़्यादा मूड़ में नहीं है तो उसे तुरंत अपनी बाहों में जकड़ लें.
इससे आपके पार्टनर के दिल में भी प्यार की उमंग उठने लगेंगी और वो न चाहते हुए भी आपके आगोश में आए बिना नहीं रह पाएंगे. इसके अलावा अपने साथी के मन तक अपनी भावनाओं को पहुंचाने के लिए हमेशा बोलने की बजाए कुछ अलग हटकर ऐसा करें, जो आपके साथी को पसंद भी आए और जो आपकी भावनाओं को भी अच्‍छी तरह से बता सके.
इसके लिए महिलाओं को अपने पार्टनर को सेक्स के लिए तैयार करने के लिए एक सबसे आसान और सरल उपाय है, आपको अपने पार्टनर को कोई भी रोमांटिक या सेक्सी सा गिफ्ट देना चाहिए या कोई रोमांटिक सा वीड़ियों गाना दिखाना चाहिए.
इससे आपका पार्टनर आपकी इच्‍छाओं को आसानी से समझ लेगा और आपकी ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाएगा.

1 मार्च की अन्य खास खबरें

IPS के गाल को चीरते हुए निकल गई बदमाशों की गोली  

दिल्‍ली में लड़के भी सुरक्षित नहीं, पुलिस अफसर के बेटे के साथ रेप

दिल्‍ली में लड़के भी सुरक्षित नहीं, पुलिस अफसर के बेटे के साथ रेप
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में महिलाएं तो महिलाएं, अब लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं। एक आइजी अफसर के 17 साल के बेटे के साथ उसके दो दोस्तों ने जबरन सेक्‍स किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले की जांच जारी है। 
दिल्‍ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिन आईजी के बेटे के साथ यह कुकर्म हुआ है, वह दिल्‍ली में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। एक सप्ताह पहले वह पत्नी के साथ बाहर गए थे। घर में उनका 17 साल का नाबालिग बेटा व एक नौकरानी अकेले थी। 
आईजी के नाबालिग बेटे ने अपने घर में दोस्‍तों के लिए पार्टी रखी थी। इसमें उसके दोस्‍त फहीम व जॉनी भी आए थे। जमकर सब ने शराब पी। इसके बाद 3-4 दोस्त अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन फहीम व जॉनी वहीं रूके। दोनों ने नाबालिग के साथ जबरन कुकर्म किया। कुकर्म के बाद उन्‍होंने घर के महंगे सामान पर भी हाथ फेर दिया। 
कुछ दिनों बाद जब आईजी अपनी पत्‍नी के साथ घर लौटे तो सामान नहीं पाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आईजी के बेटे के साथ कुकर्म हुआ है।

अफजल की फांसी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ा

जम्मू।। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। अफजल गुरु की फांसी पर गुरुवार को विधानसभा के भीतर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने विधानसभा में ही बीजेपी विधायक चौधरी सुखनंदन को थप्पड़ जड़ दिया। रशीद अफजल को फांसी पर देने से खासे नाराज थे। रशीद का कहाना था कांग्रेस ने साजिश के तहत अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया है।

विधानसभा के बजट सेशन के पहले ही दिन अफजल गुरु को फांसी देने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधायकों ने सदन की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया। कश्मीर इलाके के लंगेट के निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद ने राज्यपाल को भाषण देने से रोकने का प्रयास करते हुए पूछा कि अफजल को फांसी क्यों हुई? रशीद ने कहा, 'हिंदुस्तान के लोग नहीं चाहते थे कि अफजल को फांसी हो, लेकिन बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री न बनने देने के लिए कांग्रेस ने अफजल को फांसी दी है। आप कितने अफजल गुरु मारोगे, हर घर में गुरु पैदा होगा।'

रशीद ने यहां तक कहा कि अफजल के खून का हिसाब देना ही होगा। वह इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे थे। जब बीजेपी विधायक चौधरी सुखनंदन रशीद का विरोध किया तो तो रशीद ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। शोरगुल के बीच मार्शल रशीद को सदन से बाहर ले गए।

List of Cups And Trophies






खेल: Polo
Ezra कप, गोल्ड कप, राजा के कप, Prithi पाल सिंह कप, राधा
मोहन कप, विनचेस्टर कप आदि
खेल: Athletics
Charminar ट्राफी, फेडरेशन कप आदि
खेल: एयर
 RacingJawaharlal चैलेंज ट्रॉफी, राजा के कप, Schneider कप आदि
खेल: BilliardsArthur
 वाकर ट्रॉफी, थॉमस कप आदि
खेल: BoxingAspy
 Adjahia ट्राफी, फेडरेशन कप, वैल बेकर आदि ट्राफी
खेल: GolfCanada
 कप, Eisenhower ट्रॉफी, मुथैया गोल्ड कप, नोमुरा ट्राफी, राष्ट्रपति ट्राफी, प्रिंस ऑफ वेल्स कप के Ryder कप, Solheim कप, Topolino ट्राफी, वाकर कप, विश्व कप आदि
खेल: ChessNaidu
 ट्राफी, खेतान Torphy, लिन सिटी ट्रॉफी, विश्व कप आदि कर रहे हैं
खेल: हार्स 
RacingBeresford कप, नीले riband कप, डर्बी, ग्रैंड नेशनल आदि कप
खेल: Netball
Anantrao पवार ट्रॉफी आदि
खेल: रग्बी
 FootballBledisloe कप, कोलकाता कप, वेब एलिस ट्राफी, आदि
खेल: Shooting
North वेल्स कप, वेल्श ग्रांड प्रिक्स आदि
खेल: Volleyball
Centennial कप, फेडरेशन कप और इंदिरा प्रधान ट्राफी, Shivanthi गोल्ड कप, आदि
खेल: Yatch 
RacingAmerica कप आदि



Basalat झा ट्राफी, बी.सी. गुप्ता ट्रॉफी,
फेडरेशन कप, एसएम अर्जुन राजा ट्रॉफी,
टोड मेमोरियल ट्रॉफी, विलियम जोन्स कप,
 बंगलौर Bules चैलेंज कप, नेहरू कप, फेडरेशन कप आदि
खेल: BridgeBasalat झा ट्राफी, होल्कर ट्रॉफी, रुइया गोल्ड कप, सिंघानिया ट्रॉफी. आदि

खेल: बैडमिंटन

Aggrawal कप, अमृत दीवान कप, एशिया कप,
 आस्ट्रेलिया कप, चड्ढा कप, यूरोपीय कप,
 Harilela कप, इब्राहिम Rahimatillah चैलेंजर कप,
Konica कप, सोफिया कप, Kitiakara कप, थॉमस कप
Tunku Abdulrahman कप, Uber कप, योनेक्स कप आदि.
खेल: टेबल टेनिस

Berna Bellack कप (पुरुष), Cobillion कप (महिलाओं के लिए),
 जय लक्ष्मी कप (महिलाओं के लिए), राजकुमारी चैलेंज कप (महिलाओं जूनियर),
रामानुज ट्रॉफी (पुरुषों जूनियर),
त्रावणकोर (महिलाओं के लिए) कप Swathling (पुरुष) कप आदि







खेल: Cricket

 विकास, मधुर ट्रॉफी, एशेज, एशिया कप,
बेन्सन और हेजेज कप, बोस ट्राफी, चैंपियंस ट्रॉफी,
चारमीनार Challender कप,
सी.के. नायडू ट्रॉफी, कूच बिहार ट्राफी,
 देवधर ट्राफी, Duldeep ट्राफी, गावस्कर - बॉर्डर ट्रॉफी,
 जी.डी. बिड़लाट्राफी, जिलेट कप, गुलाम अहमद ट्राफी,
 Hamkumat राय ट्रॉफी,
 आईसीसी वर्ल्ड कप, ईरानी ट्राफी इंटरफ़ेस कप,
 जवाहर लाल नेहरू कप, Lomboard विश्व चैलेंज कप,
Mc Dowells चैलेंज कप, मर्चेंट कप,
मोइन उद Dowla कप, नेट पश्चिम ट्राफी,
प्रूडेंशियल कप (विश्व कप), रानी झांसी ट्रॉफी,
रणजी ट्रॉफी, रोहिंटन
Barcia ट्रॉफी, Rothmans कप, सहारा कप,
 शारजाह कप, शीश महल ट्रॉफी, शेफील्ड शील्ड,
सिंगर कप, सर फ्रैंक Worrel ट्राफी, Texaco कप,
टाइटन कप, विजय हजारे ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी,
 Vizzy ट्राफी, विज्डन ट्रॉफी, विल्स ट्रॉफी, विश्व सीरीज कप.



खेल: Football

खेल: FootballBeghum Hazarat महल कप, BILT कप,
बोरदोलोई ट्रॉफी कोलंबो कप, कॉन्फेडरेशन कप, डीसीएम ट्राफी
, डूरंड कप, रोवर्स कप, ई.पू. राज (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप) ट्रॉफी,
 फीफा विश्व कप, जूल्स Rimet ट्रॉफी, कलिंग कप,
 संतोष ट्राफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप), आईएफए शील्ड,
 कैंची कप, सुब्रतो मुखर्जी कप, सर आशुतोष मुखर्जी ट्राफी,
 टोड मेमोरियल ट्रॉफी, विट्ठल ट्राफी, यूरो कप, आदि,



खेल:हॉकी

 आगा खान कप, बेगम (महिला) रसूल Torphy,
 महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप,
लेडी रतन टाटा (महिला) ट्रॉफी, गुरुनानक (महिला के) चैम्पियनशिप ध्यानचंद ट्राफी नेहरू ट्रॉफी,
 सिंधिया गोल्ड कप मुरुगप्पा गोल्ड कप, वेलिंगटन कप आदि,

बजट में आम आदमी को नहीं मिली राहत, आयकर छूट का नहीं बढ़ा दायरा

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम संसद में 2013-14 का आम बजट पेश कर रहे हैं. चिदंबरम ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब अमीरों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा.
अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्सइनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन अब सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा आयवालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. 2 से 5 लाख की आय पर इनकम टैक्‍स में 2000 रुपये की छूट दी गई है. हर व्यक्ति को टैक्स में 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी.
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ऐलान किया कि कि पहली बार घर खरीदने वालों को 25 लाख के होम लोन पर एक लाख तक की छूट मिलेगी. बजट में टैक्‍स रिफॉर्म अथॉरिटी बनाने का प्रस्‍ताव किया गया है.
क्या होगा महंगा2000 से अधिक कीमत वाले मोबाल फोन महंगे होंगे. SUV गाड़ियां महंगी होंगी. सिगरेट-सिगार महंगे होंगे. विदेशी मोटर बाइक भी होगी महंगी. सेट टॉप बॉक्‍स पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी. सेट टॉप बॉक्‍स महंगा होगा. कमोडिटीज ट्रांजैक्‍शन टैक्‍स लागू होगा. 50 लाख से ज्‍यादा की संपत्ति बेचने पर 1 फीसदी TDS लगेगा. विदेशी बाइक और कारें महंगी होंगी. कृषि उत्पादों पर सर्विस टैक्स लगेगा.
क्या होगा सस्तालेदर और लेदर से बनी चीजों पर ड्यूटी घटेगी. शेयर खरीदने पर STT चार्ज घटाया जाएगा. हैंडमेल कारपेट पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है. खेती की जमीन खरीदने पर TDS नहीं लगेगा. बेशकीमती पत्थर सस्ते होंगे. सूती कपड़ों पर ड्यूटी खत्म कर दी गई है.
सर्विस टैक्‍स और एक्‍साइज टैक्‍स 12 फीसदी ही रहेगा. एजुकेशन सेस 3 फीसदी ही रहेगा. नेशनल चिल्‍ड्रेन फंड में डोनेशन पर 100 फीसदी छूट.
बजट 2013-14 में खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ और निवेश भत्ते के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव किया गया है. छोटे उद्यमियों के लिए निवेश भत्ता शुरू होगा.
महिलाओं को तोहफा
बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है.

ग्रामीण विकास के लिए
ग्रामीण आवासीय परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम संसद में 2013-14 का आम बजट पेश कर रहे हैं. ये चिदंबरम का आठवां बजट है. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पहली बार घर खरीदने वालों को 25 लाख के होम लोन पर एक लाख तक की छूट मिलेगी.

बजट 2013-14 में खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ और निवेश भत्ते के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव किया गया है. छोटे उद्यमियों के लिए निवेश भत्ता शुरू होगा.
गैर-योजनागत खर्च के लिए 11,09,975 करोड़ रुपये का प्रावधान है. अगले साल वित्तीय घाटे का लक्ष्‍य 3.3 फीसदी और राजको‍षीय घाटा 4.8 फीसदी रखा गया है.

महिलाओं को तोहफा बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है. दलित लड़कियों के लिए स्‍कॉलरशिप जारी की जाएगी. युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए 1000 करोड़ जारी किए गए हैं. चिदंबरम ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं के लिए निर्भया फंड शरू होगा जिसमें 1000 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव है.
ग्रामीण विकास के लिए ग्रामीण आवासीय परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है.
सड़कों के विकास के लिए
श्रीनगर से लेह तक नया हाइवे बनेगा. शहरों में सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये.

बैंकिंग एवं बीमा योजना सुधार राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा. 10 हजार से ज्‍यादा आबादी वाली जगहों पर LIC का दफ्तर होगा. सरकारी बैंक की हर शाखा में एटीएम होगा. सरकारी बैंकों को 14 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे. हर सरकारी बैंक में LIC ये पब्लिक सेक्‍टर इंश्‍योरेंस यूनिट होगा.
बुनकरों के लिए
6 फीसदी ब्‍याज दर पर बुनकरों को कर्ज मिलेगा. बुनकरों के लिए 96 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

राज्यों के लिए पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में दो नए पोर्ट बनेंगे. रांची में इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी बनेगा.
देश में AIIMS जैसे 6 और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. नाबार्ड के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव किया गया है.
ग्रामीण बजट में 45 फीसदी का इजाफा किया गया है. 50 हजार करोड़ के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड जारी होंगे. नेशनल लाइव स्‍टॉक मिशन 2013 में लॉन्‍च होगा. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में 47 फीसदी विकास निजी क्षेत्र करेगा.
चिदंबरम ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ग्रामीण विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21,700 करोड़ रुपये, आदिवासी विकास के लिए 25 हजार करोड़, महिलाओं और बच्‍चों संबंधी विकास की नई योजना में 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं. 65,867 करोड़ रुपये मानव संसाधन मंत्रालय के लिए निर्धारित किए गए हैं.
10 फीसदी से ज्‍यादा निवेश एफडीआई माना जाएगा. आवास कोष बनाया जाएगा, 2000 करोड़ का आवंटन.
स्वास्थ्य क्षेत्र  राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा
कारखानों के लिए 500 करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है. साथ ही कोयले का उत्‍पादन बढ़ाने पर भी नीति बनेगी.
वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए 16 लाख 65 करोड़ व्यय का लक्ष्य रखा है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये, अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय के लिए 3511 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार का बढ़ता घाटा चिंता का विषय है. सेहत और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
चिदंबरम ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार को कई कदम उठाने होंगे. इससे पहले उठाए गए कड़े फैसलों का असर भी दिखा. कई नीतिपरक फैसले किए गए. उन्होंने कहा कि हर तबके का ध्यान रखना जरूरी है.
चिदंबरम ने थपथपाई अपनी पीठ चिदंबरम ने कहा कि वह महंगाई दर 4.2 फीसदी पर ले आए. यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्‍यादा है. उन्होंने कहा कि खाद्य महंगाई दर चिंता का विषय है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्‍य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी का दौर है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है.
सड़कों के विकास के लिए
श्रीनगर से लेह तक नया हाइवे बनेगा. शहरों में सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.

बैंकिंग एवं बीमा योजना सुधार राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा. 10 हजार से ज्‍यादा आबादी वाली जगहों पर LIC का दफ्तर होगा. सरकारी बैंक की हर शाखा में एटीएम होगा. सरकारी बैंकों को 14 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे. हर सरकारी बैंक में LIC ये पब्लिक सेक्‍टर इंश्‍योरेंस यूनिट होगा.
बुनकरों के लिए 6 फीसदी ब्‍याज दर पर बुनकरों को कर्ज मिलेगा. बुनकरों के लिए 96 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
राज्यों के लिए
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में दो नए पोर्ट बनेंगे. रांची में इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी बनेगा.

देश में AIIMS जैसे 6 और मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. नाबार्ड के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव किया गया है.
ग्रामीण बजट में 45 फीसदी का इजाफा किया गया है. 50 हजार करोड़ के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड जारी होंगे. नेशनल लाइव स्‍टॉक मिशन 2013 में लॉन्‍च होगा. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में 47 फीसदी विकास निजी क्षेत्र करेगा.
चिदंबरम ने यूपीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ग्रामीण विकास के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21,700 करोड़ रुपये, आदिवासी विकास के लिए 25 हजार करोड़, महिलाओं और बच्‍चों संबंधी विकास की नई योजना में 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं. 65,867 करोड़ रुपये मानव संसाधन मंत्रालय के लिए निर्धारित किए गए हैं.
10 फीसदी से ज्‍यादा निवेश एफडीआई माना जाएगा. आवास कोष बनाया जाएगा, 2000 करोड़ का आवंटन.
स्वास्थ्य क्षेत्र 
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का दायरा बढ़ेगा

कारखानों के लिए 500 करोड़ के फंड का ऐलान किया गया है. साथ ही कोयले का उत्‍पादन बढ़ाने पर भी नीति बनेगी.
वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए 16 लाख 65 करोड़ व्यय का लक्ष्य रखा है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य रखा गया है.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये, अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय के लिए 3511 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार का बढ़ता घाटा चिंता का विषय है. सेहत और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है.'
चिदंबरम ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार को कई कदम उठाने होंगे. इससे पहले उठाए गए कड़े फैसलों का असर भी दिखा. कई नीतिपरक फैसले किए गए. उन्होंने कहा कि हर तबके का ध्यान रखना जरूरी है.
चिदंबरम ने थपथपाई अपनी पीठ
चिदंबरम ने कहा कि वह महंगाई दर 4.2 फीसदी पर ले आए. यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्‍यादा है. उन्होंने कहा कि खाद्य महंगाई दर चिंता का विषय है. अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्‍य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी का दौर है. लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है.


Wednesday, 27 February 2013

बजट 2013-14: महिला विकास और शिक्षा पर विशेष जोर

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने वर्ष 2013-14 के लिए आम बजट पेश करते हुए दुनिया में छाई मंदी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत है.
उन्होंने अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धता गिनाते हुए कहा, ‘यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्यादा रही है जबकि महंगाई दर को 4.2 फीसदी पर लाने में कामयाबी मिली है.’
हालांकि बढ़ती महंगाई को चिंता का विषय बताते हुए उन्होंने कहा, ‘महंगाई को नियंत्रित करने के लिए अभी हमें कई बड़े कदम उठाने होंगे.’
उन्होंने कहा, ‘सरकार महिलाओं का विकास चाहती है और इसके लिए कई नीतिगत फैसले लिए गए हैं. इनका असर भी दिखना शुरू हो गया है.’
इस बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की नई योजना का प्रावधान किया गया है. बजट में मिड डे मील के लिए 13215 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है.
चिदंबरम ने सेहत और शिक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए बजट में मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये जबकि मानव संसाधन पर 66 हजार करोड़ रखे हैं.

चिदंबरम ने संसद में बजट पेश किया

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम गुरुवार को देश का 82वां आम बजट संसद में पेश किया. यह उनका अपना आठवां बजट है, जो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा रिकार्ड 10 बार प्रस्तुत किए गए बजट से दो कम है. अगस्त 1947 में आजादी हासिल करने के बाद देश में अब तक 25 मंत्रियों ने वित्त प्रभार सम्भाला है. इस दौरान 81 बार बजट पेश किए गए, जिनमें से 65 साधारण सालाना बजट थे, 12 अंतरिम बजट थे और चार विशेष अवसर के बजट थे, जिसे छोटा बजट भी कहा जाता है.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम आज पेश करेंगे यूपीए-2 सरकार का आखिरी आम बजट. 2014 चुनावों के मद्देनजर वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर लोकलुभावन बजट पेश करने की चुनौती है तो खस्ताहाल अर्थव्यस्था को पटरी पर लाने के लिए कठोर फैसले भी जरूरी है.सवाल सबसे बड़ा ये है कि एक साथ दो नावों की सवारी कैसे कर पाएंगे वित्त मंत्री.
जिस बजट से लिखी जाएगी अगले 12 महीने तक हिन्दुस्तान की तरक्की की तस्वीर, जिस बजट से तय होगी देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले तमाम उद्योगों से लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों की दशोदिशा, जो बजट तय करेगा, हर महीने आपकी जेब में कट कर आएगी कितनी तनख्वाह?, जो बजट बताएगा, आपकी कमाई से साल में कुछ बचत भी होगी या सारी कमाई डकार जाएगी महंगाई की सुरसा?
आखिरकार उस आम बजट की बारी आ गई है, लेकिन हमारे आपके लिए ये जानना सबसे ज्यादा जरुरी है कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम का ये 8वां आम बजट देशवासियों के लिए राहत का पिटारा खोलेगा या करेगा आफत की बरसात?
क्योंकि साल 2014 में लोकसभा चुनाव है. 2014 के चुनाव से पहले यूपीए-2 सरकार का ये आखिरी बजट होगा इसलिए आप राहत और लोकलुभावन बजट की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन संकेत कुछ डराने वाले ही मिले हैं, यानी ऊपर से मक्खन मलाई और धीरे से जेब कटाई.
कहने का मतलब है कि कहीं तो आपको राहत का सब्जबाग दिखाया जाएगा और कहीं आपकी जेब ऐसी काटी जाएगी कि आप समझ भी नहीं पाएंगे. शुरुआत राहत की बात से ही करते हैं ताकि आपके चेहरे की मुस्कान कुछ देर ही सही पर बनी रहे.
-मध्यम वर्ग को खुश करने के लिए टैक्स में छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर दो लाख बीस हजार की जा सकती है.
-साथ में स्लैब में भी बदलाव किया जा सकता है. इसका फायदा ये होगा कि आपकी जेब में हर महीने आने वाली तनख्वाह में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो जाएगी.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम का इरादा है कि
-हाउसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट भी बढ़ाई जाए, इससे भी आपको कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है.
लेकिन राहत की उम्मीद बस यहीं तक. माना जा रहा है कि चिदंबरम का बजट महंगाई कम, आफत ज्यादा लाएगा.
-बजट में डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है.
-एक्साइज ड्यूटी का बढ़ना तय माना जा रहा है. यानी फ्रीज, टीवी से लेकर मोबाइल तक सबकुछ हो जाएगा.
-ज्यादा कमाने वालों पर ज्यादा टैक्स लगाया जा सकता है.
-सोने पर आयात कर बढ़ाया जा सकता है.
-सरकारी कंपनियों में विनिवेश का रास्ता साफ किया जा सकता है.

चार साल बाद वित्त मंत्रालय लौटे चिदंबरम के सामने चुनौती है वित्तीय घाटे को 4.8 फीसदी तक लाने की. और प्रणब दा के वित्तमंत्री रहते मुंह मोड़ने वाले निवेशकों में फिर भरोसा जगाने की. मजबूरी ये कि चुनाव सिर पर सवार है और चिदंबरम के सामने जादू की छड़ी है नहीं.

थोड़ी देर में खुलेगा चिदंबरम का पिटारा

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम गुरुवार को देश का 82वां आम बजट पेश करेंगे. यह उनका अपना आठवां बजट होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा रिकार्ड 10 बार प्रस्तुत किए गए बजट से दो कम है. अगस्त 1947 में आजादी हासिल करने के बाद देश में अब तक 25 मंत्रियों ने वित्त प्रभार सम्भाला है. इस दौरान 81 बार बजट पेश किए गए, जिनमें से 65 साधारण सालाना बजट थे, 12 अंतरिम बजट थे और चार विशेष अवसर के बजट थे, जिसे छोटा बजट भी कहा जाता है.
मोरारजी देसाई ने आठ बार साधारण और दो बार अंतरिम बजट पेश किया था, जिससे उनका आंकड़ा 10 हो गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. गुरुवार को बजट प्रस्तुत करने के बाद चिदम्बरम अपने पूर्ववर्ती प्रणब मुखर्जी के आठ बजट पेश करने के आंकड़े की बराबरी कर लेंगे. मुखर्जी अब राष्ट्रपति हैं.
यशवंत सिन्हा, वाई.बी. चव्हाण और सी.डी. देशमुख ने सात-सात बार बजट प्रस्तुत किया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देश के चौथे वित्त मंत्री टी.टी. कृष्णामाचारी ने छह-छह बार बजट प्रस्तुत किया है.
आर. वेंकटरमण और एच.एम. पटेल ने तीन-तीन बार बजट प्रस्तुत किया है. जसवंत सिंह, वी.पी. सिंह, सी. सुब्रह्मण्यम, जॉन मथाई और आर.के. शनमुखम शेट्टी ने दो-दो बार बजट प्रस्तुत किया है.
प्रधानमंत्री रहते हुए वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रखने वाले और एक-एक बार बजट प्रस्तुत करने वालों में हैं जवाहर लाल नेहरू, उनकी पुत्री इंदिरा गांधी और उनके नाती राजीव गांधी.
चरण सिंह, एन.डी. तिवारी, मधु दंडवते, एस.बी. चव्हाण और सचिंद्र चौधरी ने भी एक-एक बार बजट प्रस्तुत किया.
आजादी के बाद बने 25 वित्त मंत्रियों में से वित्त प्रभार सम्भालने वाले दो नेताओं इंदर कुमार गुजराल और हेमवती नंदन बहुगुना को अत्यधिक छोटे कार्यकाल के कारण बजट प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिल पाया.

ट्रेन में फ्री वाई-फाई स्कीम :-.


ट्रेन में फ्री वाई-फाई स्कीम :-.
OBC- 2GB... :)
SC/ST- 3 GB..... :D
General -100 MB..... :/
अल्पसंख्यक :- आपको वाई- फाई की सुविधा का उपभोग करने के लिए सरकार की तरफ से Rs 32000/- का सैमसंग गैलेक्सी नोट मुफ्त दिया जाएगा |

दिल्ली गैंगरेप: पीड़ित के दोस्त का इंटरव्यू बनेगा सबूत -

Gangrape:HC notice to cops on plea to use interview as proof
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गैंगरेप पीड़ित के दोस्त का इंटरव्यू गवाही के तौर पर लेने को कहा है। एक प्राइवेट चैनल पर दिल्ली गैंगरेप पीड़ित के दोस्त का इंटरव्यू चला था जिसकी सीडी को सबूत की तरह प्रयोग करने की बात दिल्ली हाईकोर्ट ने कही है।
दिल्ली पुलिस को निर्देश देते हुए जस्टिस जी पी मित्तल ने कहा है कि 5 मार्च तक याचिका की अंतिम रिपोर्ट पेश करने को कहा है। दिल्ली गैंगरेप में आरोपी राम सिंह और उसके भाई मुकेश द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई चल रही थी। सीडी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने आपत्ति जताई थी।
गौरतलब है कि एक नाबालिग समेत 6 अभियुक्तों पर आरोप है कि दिल्ली में 16 दिसंबर की रात उन्होने चलती बस में छात्रा से गैंगरेप के दौरान दरिंदगी की हर इंतहा पार कर डाली थी। छात्रा को इलाज के लिए पहले तो सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद उसे इलाज के लिए सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल जाया गया था जहां 29 दिसंबर को पीड़ित छात्रा की मौत हो गई थी।
इस गैंगरेप की घटना के बाद देश में आम जनता का जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा था। आम जनता ने महिलाओं की सुरक्षा और दोषियों को फांसी की सजा की मांग पर देशव्यापी आंदोलन किए थे।
- See more at: http://www.jagran.com/news/national-gangrapehc-notice-to-cops-on-plea-to-use-interview-as-proof-10170494.html#sthash.liJUpYlK.dpuf

दो माह में पेश करेंगे राजनीतिक विकल्प: रामदेव

Will present political alternative within two months, says Ramdev
चंडीगढ़। योग गुरू बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि परिवर्तन लाने के लिए दो महीने के अंदर देश की जनता के समक्ष एक राजनीतिक विकल्प पेश किया जायेगा जो आम आदमी के हितों के लिए काम करेगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि हम राजनीति के अंदर परिवर्तन लाएंगे और लोगों के लिए दो महीने के अंदर विकल्प पेश करेंगे। उन्होंने कहा, मैं लोगों से संसद में एक राजनीतिक शक्ति के बारे में वादा करता हूं। हमें सामाजिक और आर्थिक अन्याय को खत्म करने के लिए और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कम से कम 300 सांसदों की जरूरत है।
बाबा रामदेव ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा सोलन में पतजंलि योगपीठ की जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सभी प्रासंगिक रिकार्ड अदालत में पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह जनता की जमीन है। बाबा रामदेव ने दावे के साथ कहा कि विश्वभर में ऐसे लाखों लोग हैं जो मेरे ट्रस्ट को जमीन देने के इच्छुक हैं।
हाई कोर्ट से बाबा रामदेव को नहीं मिली राहत
शिमला [राजेंद्र डोगरा]। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में राज्य सरकार द्वारा जमीन का पट्टा रद करने के मामले में पतंजलि योगपीठ को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश कुलदीप सिंह की खंडपीठ ने याचिका की सुनवाई के पश्चात यथास्थिति बनाए रखने के साथ जमीन पर बने ढांचे को न तोड़ने व उसे किसी और को न देने का आदेश दिया है। अदालत ने सरकार को अपना जवाब दायर करने के लिए 24 अप्रैल तक का वक्त दिया है।
गौरतलब है कि सोलन जिले के साधुपुल में पूर्व भाजपा सरकार ने पतंजलि योगपीठ को 96 बीघा भूमि 17 लाख रुपये में पट्टे पर दी थी। इस पर पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने 11 करोड़ रुपये लगाकर निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस जमीन का पट्टा रद करते हुए योगपीठ परिसर पर कब्जा कर लिया।
योगपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा रामदेव का आरोप है कि केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन के चलते कांग्रेस सरकार ने यह कार्रवाई की है। परिसर में निर्माण कार्य रोक कर वहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। अब यह भूमि सरकार के कब्जे में है। अदालत के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के पश्चात भी यह सरकार के ही कब्जे में रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।

सलमान छोड़ रितिक के साथ लिप लॉक करेंगी कट्रीना

नई दिल्ली। फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के बाद एक बार फिर कट्रीना कैफ और रितिक रौशन लिप-लॉक करते दिखेंगे। इस फिल्म में इन दोनों ने लिप-लॉक कर दर्शकों को चौंका दिया था।
Hrithik-Katrina to lip lock once again!
खबरों की मानें तो यह दोनों जोया अख्तर की फिल्म नाइट एंड डे के हिंदी वर्जन बिग बैंग में एक बार फिर लिप-लॉक करते नजर आएंगे। हालांकि इस मसले पर अभी दोनों से लिप-लॉक किस के लिए राय ली जानी बाकी है। कहा जा रहा है कि जोया अख्तर एक बार फिर से दोनों के लिप-लॉक किस को फिल्मी पर्दे पर दिखाना चाहती है।
कट्रीना कैफ ने हाल ही में फिल्म जब तक है जान में शाहरुख खान के साथ किसिंग सीन दिया था। जबकि रितिक धूम 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई और अभिनेत्रियों के साथ लिप-लॉक किस सीन दे चुके हैं। अब देखना यह होगा कि कट्रीना के लिप लॉक से कही सलमान न भड़क जाए। हो सकता है सल्लू मियां को गुस्सा भी आ जाए, क्योंकि आजकल कट्रीना सलमान के अलावा सबके साथ लिप लॉक कर रही हैं।

रेल बजट 2013-2014 में प्रस्तावित नवीनतम पहल

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट 2013-14 लोकसभा में 26 फरवरी 2013 को प्रस्तुत किया. इस बजट में प्रस्तावित नवीनतम पहल निम्नलिखित हैं:

हरित पहल
• सौर और पवन ऊर्जा की क्षमता का उपयोग करने के लिए रेल ऊर्जा प्रबंधन कंपनी (आरईएमसी) की स्थापना करना.
• 75 मेगावॉट की क्षमता वाले पवन चक्की संयंत्रों की स्थापना करना और 1000 समपारों को सौर ऊर्जा से ऊर्जित करना.
• नई पीढ़ी के ऊर्जा कुशल विद्युत रेलइंजनों तथा ईएमयू का उपयोग करना.
• कृषि-आधारित और रि-साइकिल किए गए कागज का अधिक उपयोग करना और खान-पान में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना.

सूचना प्रौद्योगिकी पहल
• यात्रियों एवं कर्मचारियों से संबंधित सेवाओं में आधार का उपयोग करना.
• 00:30 बजे से 23:30 बजे तक इंटरनेट टिकिटंग.
• मोबाइल फोन द्वारा ई-टिकिटंग.
• आरक्षण की स्थिति के संबंध में अद्यतन जानकारी देने के लिए एसएमएस अलर्ट योजना.
• रियल टाइम सूचना प्रणाली के अंतर्गत अधिक से अधिक गाड़ियों को शामिल करना.
• इंटरनेट रेल टिकिटंग में नेक्सट जनरेशन ई-टिकिटंग प्रणाली.
• नेक्सट जनरेशन ई-टिकट प्रणाली शुरू की जानी है, जिससे इस समय के प्रति मिनट 2000 की तुलना में 7200 टिकटों को जारी किया जा सकेगा तथा एकसाथ 1.20 लाख उपयोगकर्त्ताओं की तुलना में इससे 40000 रेल उपयोगकर्त्ताओं को हैंडल किया जा सकेगा.

रेल पर्यटन
• जम्मू एवं कश्मीर राज्य सरकार के सहयोग से मल्टी-मोडल ट्रेवल पैकेज की शुरूआत करना.
• रेलवे टिकट बुकिंग के समय रेल द्वारा यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी श्राइन के लिए यात्रा पर्ची जारी करना.
• स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों की यात्रा करने के लिए रियायती किरायों पर आजादी एक्सप्रेस नामक एक शैक्षणिक पर्यटक गाड़ी की शुरूआत करना.
• 7 और स्टेशनों यथा बिलासपुर, विशाखापट्नम, पटना, नागपुर, आगरा, जयपुर और बेंगलूरू पर एक्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करना.

अन्य पहल
• स्वचालित ब्लॉक सिगनल सिस्टम पर ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली की शुरूआत करना.
• 160/200 किलोमीटर/प्रति घंटे की गति वाली सेल्फ प्रोपेल्ड दुर्घटना राहत गाड़ियों की शुरूआत करना.
• एन्टी क्लाइम्बिक फीचर वाले टक्कर-रोधी एलएचबी सवारी डिब्बे की शुरूआत करना.
• उत्कृष्ट माहौल और नवीनतम सुविधाएं तथा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चुनी गई गाड़ियों में एक सवारी डिब्बे–अनुभूति की शुरूआत करना.

रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने रेल बजट 2013-14 लोकसभा में 26 फरवरी 2013 को प्रस्तुत किया. रेल बजट 2013-14 में रेलवे उत्पादन इकाइयों के लिए 4000 करोड़ रुपए, पोर्ट क्नेक्टिविटी के लिए 3800 करोड़ रुपए और भारतीय रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण और भारतीय रेलवे स्टेशन विकास प्राधिकरण के लिए 1000-1000 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं. ढांचागत विकास हेतु रेल बजट 2013-2014 में निम्नलिखित प्रावधान किए गए.

• राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सहयोग से राय बरेली में एक नई फॉर्ज्ड व्हील फैक्टरी.
• राज्य सरकार और भेल (बीएचईएल) के सहयोग से भीलवाड़ा (राजस्थान) में ग्रीनफील्ड मेनलाइन इलैक्ट्रीकल मल्टीपल यूनिट्स (मेमू) विनिर्माण इकाई.
• राज्य सरकार के सहयोग से जिला सोनीपत (हरियाणा) में कोच विनिर्माण इकाई.
• राज्य सरकार के सहयोग से कुरनूल (आन्ध्र प्रदेश) में मिडलाइफ पुनर्स्थापन कारखाना.
• बड़ी लाइन के मालडिब्बों की आवधिक ओवरहॉलिंग के लिए बीकानेर और प्रतापगढ़ में कारखाने.
• मिस्रोड (मध्य प्रदेश) में मोटराइज्ड बोगियों की मरम्मत और पुनर्स्थापन के लिए कारखाना.
• कालाहांडी (ओडिशा) में नया मालडिब्बा अनुरक्षण कारखाना.
• सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से चंडीगढ़ में आधुनिक सिगनलिंग उपस्कर कारखाना.
• 60 किग्रा. वाली पटरियों, 260 मीटर लंबे रेल पैनलों तथा बेहतर फ्लैश बट्ट वेल्डिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए रेलपथ संरचना को अपग्रेड करना.
• अगले एक वर्ष में 17 पहचाने गए डिस्ट्रैस्ड पुलों का पुनर्स्थापन करना.
• विजयवाड़ा, नागपुर, ललितपुर, बिलासपुर, जयपुर और अहमदाबाद में 6 और रेल नीर बॉटलिंग संयंत्रों की स्थापना करना.
• एक टोल फ्री नंबर (1800 111 321) के साथ केंद्रीकृत खानपान सेवा निगरानी कक्ष की स्थापना करना.
• रेल बजट 2013-14 में 500 किमी नई लाइन, 750 किमी दोहरीकरण, 450 किमी आमान परिवर्तन का लक्ष्य.


Tuesday, 26 February 2013

डीजल और एलपीजी के दाम बढ़ाने की जरूरतः आर्थिक सर्वे

बुधवार को देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संसद में साल 2012-13 का आर्थिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वे में 6 फीसदी से ज्यादा विकास दर रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि आने वाले समय में भी डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ते रहेंगे.
आर्थिक सर्वे के मुख्य अंश
1. सामाजिक क्षेत्र को ज्यादा पैसे मिले.
2. 6 फीसदी से ज्यादा विकास दर का अनुमान.
3. महंगाई दर में कमी का अनुमान.
4. विकास दर से 6.1 से 6.7 फीसदी रहने का अनुमान.
5. डीजल और एलपीजी के दाम बढ़ाने की जरूरत
6. अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय हो डीजल और एलपीजी के दाम
7. आर्थिक मंदी खत्म होने के करीब


6 जगहों पर लगी आग, बच्चे की मौत

वस ॥ नई दिल्ली दिल्ली में पिछले 24 घंटे में स्थानोंपर आग लग गई। इनमें एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गईजबकि लाखों रुपये का माल खाक हो गया। घायल लोगों कोसफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

फायर विभाग ने बताया कि डाबड़ी के महावीर एनक्लेव मेंशनिवार सुबह 10:25 बजे आग लगने की कॉल मिली। वहांएक घर में एलपीजी सिलिंडर फट जाने से आग लग गई।इसमें 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बतायाकि सीताराम अपने परिवार के साथ गली नंबर -3 में रहते हैं।सुबह उनकी पत्नी ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसी वक्त वहां आग फैल गई। 

कुछ ही देर में एलपीजी सिलिंडर फट गया। परिवार के पांच लोग आग से झुलस गए। सभी को पहले डीडीयूअस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आग लगने कीदूसरी घटना मुंडका में हुई। यहां प्लास्टिक गोदामों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 गाडि़यों को आग परकाबू पाने के लिए भेजा गया। कॉल शुक्रवार रात 10:25 बजे की थी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहींहै। मुंडका इलाके में ही पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लग गई। शुक्रवार रात 12:58 बजे फायर विभाग को नईदिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में रखे एक पार्सल बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। पहाड़गंज इलाके में भीएक मारुति कार में आग लगी। शनिवार रात 8:30 बजे लारेंस रोड स्थित राजधानी फ्लोर मिल के एक हिस्से मेंआग लगने की सूचना मिली।