Wednesday 24 April 2013

दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.8

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 नापी गई है.
भूकंप का झटका दोपहर करीब 2 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया, जिससे लोग सुरक्षा को लेकर इमारतों से बाहर निकल आए. जम्‍मू-कश्‍मीर के अलावा भूकंप राजधानी दिल्‍ली, गुड़गांव और नोएडा में महसूस किया गया.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदकुश की पहाड़ियों के करीब मेहतार लाम में था.  इरान और पाकिस्‍तान के कुछ हिस्‍सों में भी धरती हिल गई. भूकंप सतह से 6. 6 किलोमीटर नीचे था.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 16 अप्रैल को भारत, पाकिस्‍तान और ईरान भूकंप के झटकों से थर्रा उठा था. उस समय समसे ज्‍यादा तबाही ईरान में हुई थी, जहां कई लोगों की मौत हो गई थी. ईरान में 7.8 और भारत में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

Monday 22 April 2013

रिश्वत देने वाले पुलिसकर्मी को पहचान लूंगा: गुड़िया के पिता

Delhi rape case: Will recognize police come to me, victim Fatherनई दिल्ली [जासं]। दरिंदगी की शिकार हुई गुड़िया के पिता ने कहा कि वह सामने आने पर रिश्वत देने वाले पुलिसकर्मी को पहचान लेंगे। उनके पास गांधी नगर थाने से कुछ पुलिसकर्मी फोटो लेकर आए थे लेकिन वह पुलिसकर्मी नहीं था, जिसने रिश्वत की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि वह पुलिसकर्मी उनके सामने दोबारा नहीं आया है।
पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने सोमवार प्रेसवार्ता में कहा कि अभी गुडि़या के पिता अस्पताल में व्यस्त हैं इस वजह से पुलिसकर्मियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि गुड़िया के पिता से गांधी नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सामने रखकर शिनाख्त करवाई जाएगी। पुलिस कमिश्नर के बयान के बाद गुड़िया के पिता ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही है।
गौरतलब है कि गुड़िया के गायब होने और उसके साथ दरिंदगी का पता चलने की घटना के बाद गांधी नगर थाने से दो पुलिसकर्मी गुड़िया के पिता के पास आए थे। उन्होंने गुडि़या के पिता को दो हजार रुपए लेकर मुंह बंद करने के लिए और बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया था। जब यह मामला मीडिया में आया तब गांधी नगर थानाध्यक्ष व जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।
पुलिस मुख्यालय में पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार द्वारा गुड़िया के पिता द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों की शिनाख्त कराने का बयान आने के बाद गुड़िया के पिता ने कहा कि वह उन दोनों पुलिसकर्मियों को अच्छे से पहचान सकते हैं जिन्होंने रिश्वत की पेशकश की थी। दोनों पुलिसकर्मियों का हुलिया उनके दिमाग में अच्छे से है। लेकिन रिश्वत लेकर मुंह बंद करने की सलाह देने के बाद दोनों पुलिसकर्मी उनके सामने नहीं आए हैं। अलबत्ता गांधी नगर से कुछ पुलिसकर्मी जरूर एक फोटो लेकर सोमवार को उनके पास पहुंचे। लेकिन वह उस पुलिसकर्मी का फोटो नहीं था जिसने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी।

Friday 19 April 2013

काश, ये हुआ होता तो हैवान ऐसी दरिंदगी से पहले सौ बार सोचता

Justice delayed so rise in crimeनई दिल्ली। दिल्ली एक फिर दरिंदगी की शिकार हुई है। रेप की राजधानी बन चुकी दिल्ली में पांच साल की एक बच्ची के साथ दरिंदगी की इंतहा हो गई। आपको बता दें कि 15 अप्रैल को घर में खेलते समय बच्ची लापता हो गई थी, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने घर तक जाकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई। 17 अप्रैल को परिजनों ने भूतल पर स्थित एक कमरे से रोने की आवाज सुनाई दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो पाया बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई थी। बच्ची की हालत में एम्स में अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस दरिंदगी की पूरी कहानी तो आप अब तक जान ही गए होंगे। इस हादसे को जान आपका कलेजा फट गया होगा। इस हादसे ने एक बार फिर बसंत बिहार गैंगरेप कांड की याद दिला दिया। लोगों के गुस्से, विरोध प्रदर्शन के बाद भी अब तक उन गुनहगारों को सजा नहीं हुई। अब तक देश इंसाफ का इंतजार कर रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि इंसाफ में देरी दरिंदों को हौसला दे रही है। और बढ़ते हौसले से वो मानवता को मौत की नींद सुला रहे हैं। एक बार फिर हम अपनी बेटियों को लेकर चिंतित हैं। हमारी बहनें डर के साए में जीने के लिए मजबूर हैं।
महीनों से इंसाफ के इंतजार की आग में आधी आबादी बेबस होकर जल रही है, व्यवस्था और इंसाफ में देरी इनकी छाती पर मूंग दल रही है। अभी भी उम्मीद है कि इंसाफ सारे जख्म धो देगा लेकिन इसी तरह देरी होती रही तो यकीन मानिए हमारी बहन, बेटियों का जमीर व्यवस्था से यकीन खो देगा। जी हां, करीब चार महीने पहले 6 युवकों ने रात करीब 9 बजे इंसायनियत की आबरू लूट ली थी। उस रात मानवता सिहर उठी। हैवानियत का वो नंगा नाच हुआ जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया। आधी आबादी बदलाव के लिए पूरे दमखम के साथ सड़क से संसद तक पहुंच गई। दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, महिला संगठन, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से लेकर सभी ने एक सुर में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कसी जानी चाहिए। दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ जब विरोध प्रदर्शन हुए, कैंडल मार्च निकाले गए, मानव ऋंखलाएं बनाई गईं। लोगों ने आक्रोश जताया, सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन करीब चार महीने बाद भी दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की आत्मा न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। लोगों के गुस्से का ही असर है कि नए कानून बनाए गए। यदि कानून और व्यवस्था की बात करें तो चलिए हम आपको कुछ मामले बताते हैं जिसे पढ़कर आप कहेंगे, इसे कहते हैं फैसला ऑन द स्पॉट। काश इस तरह का फैसला दिल्ली गैंगरेप में भी आता तो यह हैवान अपनी हरकत से पहले सौ बार सोचता।
पंजाब के होशियारपुर की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की के बलात्कार के जुर्म में एक व्यक्ति को सिर्फ तीन दिन में 12 साल कैद की सजा सुनाई।
मध्य प्रदेश के खंडवा की अदालत ने रेप के आरोपी को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल अफेन्सेस एक्ट 2012 के तहत चार दिन के भीतर सुनवाई पूरी कर 14 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के बंगले के पास आठ साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या मामले में दोषी को अदालत ने मात्र नौ दिनों की सुनवाई में फांसी की सजा सुनाई।
दिल्ली गैंगरेप के बाद किसी शायर का ये कहना ठीक ही लगता है कि गोशे-गोशे में सुलगती है चिता तेरे लिए, जहर ही जहर है दुनिया की हवा तेरे लिए। सवाल यही उठता है कि कहीं न्याय में देरी हैवानों का हौसला तो नहीं बढ़ा रही है?

Wednesday 17 April 2013

फेसबुक पर अखिलेश को दी गाली

akhilesh yadavपीलीभीत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर गाली देने और उनकी तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। 

पीलीभीत में राजस्थान के भरतपुर के एक युवक का अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। टिप्पणी राजस्थान से होती हुई यहां के एक सपा नेता के पास पहुंची। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव अमित सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उनके फेसबुक प्रोफाइल पर सीएम अखिलेश यादव के फोटो पर अभद्र टिप्पणी थी जिसे पढकर उन्हें ठेस पहुंची और वो उस व्यक्ति के खिलाफ अब कार्रवाई चाहते हैं जिसने उनके नेता के खिलाफ ऎसी अशोभनीय टिप्पणी की है। 

एसपी अमित वर्मा ने सपा नेता की तहरीर पर मुकदमें के आदेश कर दिए हैं और राजस्थान के रहने वाले ओकेश शर्मा जो हाल निवासी गाजियाबाद के हैं और लारसन एण्ड टूबू कम्पनी में कार्य करते हैं के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामले की जांच सीओ सिटी दिनेश कुमार शर्मा को दे दी है

Tuesday 16 April 2013

EARTHQUAKE: कराची से दिल्‍ली तक हिली धरती

EARTHQUAKE: कराची से दिल्‍ली तक हिली धरतीनई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान में कराची से लेकर समूचा उत्‍तर और पश्चिम भारत भूकंप के झटकों से दहल गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है। ईरान में भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। मध्‍य पूर्व और खाड़ी के देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र ईरान-पाकिस्‍तान सीमा पर हिंदूकुश इलाके में था। भूकंप की गहराई जमीन में 15.2 किलोमीटर थी।
गुजरात, राजस्‍थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली (एनसीआर) और यूपी सहित भारत के अधिकतर हिस्‍सों में मंगलवार शाम चार बजे के बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। धरती हिलने का अहसास होते ही लोग घरों, दफ्तरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। हालांकि, अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

ये हैं साक्षी धौनी, जरा देखिए इनकी ये अदाएं

Chennai Super Kings Skipper MS Dhoni's wife Sakshi during the IPL-6 matchचेन्नई। टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्‍‌नी साक्षी इन दिनों आईपीएल का जमकर लुत्फ उठा रही हैं। धौनी की टीम का मनोबल बढाने के लिए वे मैच के दौरान स्टेडियम में ही मौजूद रहती हैं।
वे स्टेडियम में मौजूद रहने के साथ-साथ एक दर्शक होने का काम पूरी ईमानदारी के साथ निभाती हैं। यानी हर गेंद पर उनके चेहरे से प्रतिक्रिया झलकती है। मैच का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ता है, साक्षी भी हर दर्शकों की तरह रोमांचित हो उठती हैं।
इसी मद्देनजर हम आपके सामने साक्षी की दो तस्वीरें दिखा रहे हैं। दोनों तस्वीरों में साक्षी के चेहरे पर अलग-अगल प्रतिक्रिया झलक रही है। पहली तस्वीर उस मैच की है, जब चेन्नई ने बेंगलूर को अंतिम गेंद पर नाटकीय ढंग से हराया था। इसके बाद साक्षी खुशी से उछल पड़ी थीं और कुछ इस अंदाज मे खुशी का इजहार कर रही थीं।
वहीं, दूसरी तस्वीर सोमवार को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान की है। वह मैच चेन्नई की टीम हार गई। इस हार के बाद साक्षी काफी उदास हो गई, जो इनके चेहरे से साफ-साफ झलक रहा है।
नोट : यह खबर सिर्फ इसलिए आपके सामने पेश की जा रही है, ताकि आप मैदान पर घटने वाली छोटी-सी-छोटी घटना भी जान सकें और दनादन क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा सकें।

Sunday 14 April 2013

आखिरी गेंद पर जीत! धौनी ने फिर बनाया जडेजा का मजाक

MS Dhoni tweets on Sir Ravindra Jadejaनई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आखिरी गेंद पर नाटकीय ढंग से चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच विजेता बनाने वाले रवींद्र जडेजा एकबार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए मजाक का पात्र बन गए। इन दिनों धौनी जडेजा के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं।
उस शानदार जीत के बाद धौनी ने ट्वीट करके कहा कि अगर आप सर रवींद्र जडेजा को एक गेंद में दो रन बनाने के लिए देंगे तो वे जरूर जीत जाएंगे और एक गेंद बची भी रह जाएगी। इससे पहले धौनी ने ट्वीट किया था किद्विपक्षीय सीरीजों में एक ही टी-20 मैच होने से सर जडेजा निराश थे इसके बाद बीसीसीआइ को आईपीएल का आइडिया आया। इसलिए सभी प्रशंसकों को आईपीएल के लिए सर रवींद्र जडेजा का धन्यवाद देना चाहिए। इस बात पर मजा लेते हुए एक प्रशंसक ने भी कहा कि आरपी सिंह ने नो बॉल नहीं डाली, बल्कि क्रीज पीछे हो गई, क्योंकि बल्लेबाजी सर रवींद्र जडेजा कर रहे थे।
गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। गेंदबाजी आरपी सिंह कर रहे थे। उनकी आखिरी गेंद पर जडेजा थर्डमैन पर कैच आउट हो गए, लेकिन अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया और इस तरह नाटकीय ढंग से चेन्नई सुपरकिंग्स की चार विकेट से धमाकेदार जीत हो गई। साथ ही एक गेंद भी शेष रह गई।

Tuesday 9 April 2013

गजब! एक दिन, दो धमाकेदार मैच..और 6 कीर्तिमान

Six Records in one day of Indian Premier Leagueनई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सत्र का सातवां दिन काफी यादगार रहा। 9 अप्रैल, मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। दोनों मुकाबलों में रनों की जमकर बारिश हुई और इस सीजन के छह रिकॉर्ड बन गए।
आइए, जानते हैं इन रिकॉ‌र्ड्स के बारे में :
1. टीम का सर्वाधिक स्कोर : आईपीएल के छठे सत्र में अबतक खेले गए 10 मुकाबलों में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया। मंगलवार रात दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
2. सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर : मंगलवार आईपीएल के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इसी दिन इस सत्र का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बना। यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 93 रन ठोंककर बनाया। इस सत्र में इससे पहने यह रिकॉर्ड बेंगलूर के ही क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे।
3. सबसे लंबा छक्का : मंगलवार को आईपीएल के छठे सत्र के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड भी बना। सनराइजर्स हैदराबाद के थिसारा परेरा ने 101 मीटर लंबा छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड फिलहाल अपने नाम किया।
4. सबसे तेज गेंद : सबसे लंबे छक्के के अलावा मंगलवार को सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड बना। सनराइजर्स के डेल स्टेन ने बेंगलूर के खिलाफ 152.8 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के शॉन टैट के नाम था, जिन्होंने 150.19 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
5. सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी : मंगलवार को इस रिकॉर्ड पर तीन खिलाडि़यों के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। पहले इस रिकॉर्ड पर बेंगलूर के क्रिस गेल ने कब्जा जमाया। फिर उसके कुछ देर बाद ही बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कब्जा जमा लिया, लेकिन अंत में दिल्ली डेयरडविल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के दिनेश कार्तिक ने फिलहाल इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया। आईपीएल के छठे सत्र में दिनेश कार्तिक ने अबतक कुल 183 रन बनाए हैं।
6. सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड : इस रिकॉर्ड पर भी मुंबई इंडियंस के दिनेश कार्तिक ने ही कब्जा जमाया। कार्तिक ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ दो शानदार छक्के लगाए और इसके साथ उनके नाम आईपीएल के इस सीजन में कुल 7 छक्के हो गए, जो अबतक सर्वाधिक है। इस श्रेणी में 6 छक्कों के साथ बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।

Thursday 4 April 2013

रहस्यमयी व्यक्तित्व के मालिक होते हैं M लेटर के व्यक्ति

name first letter m person introvert अंग्रेजी का 13वां लेटर है एम। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर एम होता है वह अंक चार के प्रभाव में होते हैं। 

जिस प्रकार एम लेटर बीच में गहरा होता है उसी प्रकार ऐसे व्यक्ति अंतर्मुखी और गंभीर होते हैं। इनके मन में कब क्या चल रहा होता है यह समझना कठिन होता है। यह किसी विषय पर अधिक सोच विचार करते हैं और थोड़ी संकोची होते हैं। 

इनका मन साफ होता है। जल्दी किसी से उलझते नहीं हैं लेकिन कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे तो पूरी ताकत और क्षमता से विरोधी को दबाने की कोशिश करते हैं। इसमें इन्हें सफलता भी मिलती है। 

इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह भावुक होते हैं। इनके दिल कौन सी बात कब लग जाए यह समझना मुश्किल होते हैं। इनके जीवन में प्रेम बहुत ही मायने रखता है। जिनसे इनका एक बार नाता जुड़ जाता है उनसे रिश्ता बनाए रखने की आखिरी दम तक कोशिश करते हैं। �

आमतौर इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह जीवन के प्रति दार्शनिक दृष्टिकोण रखते हैं। दिन रात पैसा जमा करने की कोशिश करने की बजाय जिस तरह धन कमाते हैं उसी तरह खुल कर धन खर्च भी करते हैं। �

इनके अंदर एक बड़ी कमज़ोरी होती है जिद, एक बार जिस बात को पकड़ लेते हैं उसे हर हाल में पूरा करना चाहते हैं। कई बार इस कारण नुकसान भी उठाना पड़ता है। 

अपनी आलोचना इन्हें पसंद नहीं होती है। पुरानी विचार धाराओं पर चलने की बजाय नवीन धारणाओं को स्थापित करना इनके व्यक्तित्व का एक विशेष गुण होता है।

तैयार रहिए, यूपी में आ रही हैं लाखों नौकरियां

jobs in govt department will come soon in upसमय से पहले लोकसभा चुनाव की आहट के मद्देनजर उत्‍तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़ें पदों पर भर्तियों को इस साल प्राथमिकता में शामिल किया है।

प्रदेश में अध्यापक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों की तैयारी हो रही है। 

यही नहीं प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में करीब दो दर्जन नई नीतियां लाने या पुरानी नीतियों में बदलाव का फैसला किया है।

नई नीतियों के जरिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार के रास्ते तैयार करने पर अधिक जोर है। सरकार ने अनुदेशक नियमावली में संशोधन करते हुए अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने का फैसला भी एजेंडे में शामिल किया है। 

प्रदेश में बैंकों की 3,000 नई शाखाएं खोलना भी प्राथमिकताओं में है। इनमें से 300 नई बैंक शाखाओं का उद्घाटन हाल में केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम कर चुके हैं।

मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने वर्ष 2013-14 में विभिन्न विभागों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के करीब पौने दो सौ बिंदुओं का एजेंडा जारी किया है। 

इसमें सूबे के विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने को पहले बिंदु के रूप में शामिल किया गया है। वित्त विभाग को 72,861 करोड़ रुपये कर संग्रह का लक्ष्य मिला है।

केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में अधिकाधिक केंद्रीय सहायता हासिल करना एजेंडा का दूसरा मुख्य बिंदु है। 

इनमें मनरेगा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जेएनएनयूआरएम, नेशनल ई-गवर्नेंस योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, एसएसए, आरटीई, एनएचआरएम सहित केंद्रीय सहयोग से चलने वाली 26 योजनाएं शामिल हैं।

एजेंडे में पिछले साल घोषित कई नई नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर देने के साथ ही इस साल कई और नीतियां लाने और कई अधिनियमों में संशोधन की योजना की मंशा भी जाहिर की गई है। यह एजेंडा सभी विभागाध्यक्षों को भेज दिया गया है।

Mumbai Indians - Players

Mumbai Indians - Players